अपनी किचन के लिए इन टिप्स को अपनाकर सलेक्ट करें सही सिंक

सिंक हर किचन का एक बेहद ही अहम् हिस्सा है। जब हम किचन को बनाते हैं तो सिंक का सलेक्शन करना थोड़ा दुविधाजनक हो सकता है। कुछ आसान टिप्स को अपनाकर आप सही सिंक का चयन कर सकती हैं।

tips to select kitchen sink for home

किचन में हमें सिर्फ बर्तन या कैबिनेट की ही जरूरत नहीं पड़ती है, बल्कि सिंक भी उतनी ही अहम् है। शायद यही कारण है कि आजकल मार्केट में सिंक की कई वैरायटी अवेलेबल हैं। यही कारण है कि किचन में सिंक सलेक्शन के दौरान अक्सर हम कन्फ्यूज़ हो जाते हैं।

किचन सिंक को सलेक्ट करते समय कोई गड़बड़ ना हो, इसके लिए जरूरी है कि सिंक के मैटीरियल से लेकर उसके साइज, एक अंडरमाउंट या ड्रॉप-इन सिंक के बीच के बारे में पहले सब कुछ जाना जाए। इसके बाद ही अपनी किचन की जरूरत को समझते हुए सही सिंक का चयन करें।

हालांकि, कई बार हम इन बातों पर ध्यान नहीं देते हैं और ऐसे में सिंक को सलेक्ट करते समय गड़बड़ हो जाती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप सही सिंक को आसानी से सलेक्ट कर सकती हैं-

मैटीरियल पर करें फोकस

kitchen sink for home

किचन सिंक को सलेक्ट करते समय सबसे पहला व जरूरी स्टेप होता है कि आप इसके मैटीरियल पर फोकस करें। आप स्टेनलेस स्टील से लेकर कास्ट आयरन सहित कई मैटीरियल पर पहले फोकस करें। किचन सिंक का चयन करते समय आपको थोड़ा रियलिस्टिक होने की जरूरत है। आमतौर पर किचन के लिए स्टेनलेस स्टील के सिंक सबसे अच्छे माने जाते हैं। ये अधिक ड्यूरेबल व लॉन्ग लास्टिंग माने जाते हैं। वहीं, अगर आप अपनी किचन को एक विंटेज लुक देना चाहती हैं तो ऐसे में पोर्सलिन सिंक सबसे अच्छे हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:अगर अपनाएंगी ये टिप्स तो सालों साल चलेगा नॉन-स्टिक पैन

चेक करें साइज व शेप

home and kitchen sink

आजकल मार्केट में कई साइज व शेप्स में किचन सिंक मिलते हैं। आप अपनी किचन की जरूरत के अनुसार सिंगल बाउल सिंक से लेकर डबल बाउल सिंक को सलेक्ट कर सकती हैं। कुछ समय पहले तक जहां केवल रेक्टेगुलर शेप्ड किचन सिंक ही मिलते थे। लेकिन आज के समय में स्क्वेयर से लेकर ओवल शेप्ड के किचन सिंक भी मिलते हैं। ऐसे में अगर आप अपनी किचन को एक मॉडर्न लुक देना चाहती हैं तो ऐसे में आप डिफरेंट शेप किचन सिंक को सलेक्ट कर सकती हैं।

अंडर-माउंट या टॉप-माउंट सिंक डिजाइन

kitchen sink selection

अंडर-माउंट सिंक को काउंटरटॉप के नीचे फिट किया जाता है। इस सिंक स्टाइल में एक रिम है, जो दिखाई नहीं देता क्योंकि यह काउंटर के नीचे से जुड़ा हुआ है। एक अंडर-माउंट किचन सिंक का उपयोग केवल ठोस सतह काउंटरटॉप्स, जैसे कि ग्रेनाइट, संगमरमर आदि के साथ किया जा सकता है, क्योंकि वे सिंक और इसकी सामग्री के वजन को होल्ड करने के लिए मजबूत होते हैं। टॉप-माउंट किचन सिंक को ड्रॉप-इन सिंक भी कहा जाता है। यह बेस कैबिनेट के टॉप पर काउंटरटॉप में कट-आउट में फिट बैठता है। इस प्रकार के किचन सिंक को इंस्टॉल करना काफी आसान होता है। साथ ही साथ, ये बेहद किफायती भी होते हैं।

इसे भी पढ़ें:रेस्टोरेंट स्टाइल ब्लैक पेपर चिकन फ्राई के साथ डिनर को बनाएं खास


सिंक से जुड़ी सामग्री पर दें ध्यान

home improvement

जब किचन सिंक की बात आती है तो ऐसे में सिंक के साइज व स्टाइल के साथ-साथ उसकी एक्सेसरीज पर भी ध्यान देना जरूरी होता है। मसलन, नल का स्टाइल आपकी किचन के स्टाइल के अनुसार सलेक्ट कर सकती है। आप किचन सिंक एक्सेसरीज का प्लेसमेंट और डिजाइन अपने स्पेस के अनुसार ही चुनें। हालांकि, अगर आप क्लासिक टू-नॉब टैप का चयन करते हैं तो ऐसे में आसपको उसके साथ एक्सटेंडेबल स्प्रे या शॉवर आर्म को भी लगाएं। इससे क्लीनिंग करना काफी आसान हो जाता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP