किचन में सबसे ज्यादा सिंक गंदा होता है। अक्सर लोग बर्तन के अलावा भी इसमें अन्य चीजें धोते हैं। यही कारण है कि कुछ ही दिनों में सिंक की दशा बदल जाती है। इस वजह से पूरा किचन भी भद्दा नजर आता है। अगर वक्त रहते ही सिंक की सफाई नहीं की जाए तो समस्या बढ़ सकती है।
महिलाएं इसके लिए बाजार में मौजूद क्लीनर का उपयोग करती हैं, जिससे कुछ खास फायदा नहीं मिलता है। किचन सिंक वैसा का वैसा ही दिखता है। अगर आप चाहती हैं कि आपका किचन सिंक एकदम नया जैसा दिखे तो इसके लिए आपको बेकिंग सोडा और नींबू का इस्तेमाल करना चाहिए।
सबसे पहले यह काम करें
सबसे पहले किचन सिंक से सभी बर्तन हटा लें। इसके बाद पानी की मदद से गंदगी को साफ कर लें। इस बात का ध्यान रखें कि सिंक में किसी भी तरह का कोई अवशेष नहीं रहना चाहिए। अन्यथा आपको इसे साफ करने में परेशानी आ सकती है।
बेकिंग सोडा से करें सफाई
दाग धब्बों से लेकर गंदगी तक को साफ करने के लिए ज्यादातर घरों में बेकिंग सोडा का उपयोग किया जाता है। यह सबसे सरल और कारगर घरेलू उपाय है। सिंक पर बेकिंग को अच्छे से छिड़क लें। कंजूसी बिल्कुल भी न करें। अन्यथा सिंक चमकेगा नहीं। करीब आधे घंटे तक सिंक के पास किसी को न जाने दें और न ही सिंक में पानी या कोई अन्य चीज डालें। (किचन सिंक खोलने के तरीके)
इसे भी पढ़ें: किचन को साफ और हाइजीनिक रखने के लिए ये 4 टिप्स आजमाएं
Recommended Video
नींबू का करें इस्तेमाल
अब एक नींबू लें और उसे बीच में से काट लें। फिर इससे किचन सिंक को अच्छे से रगड़ लें। नींबू में एसिड होता है, जिससे सिंक आसानी से साफ हो जाएगा। नींबू की मदद से सिंक को कम से कम 5 मिनट तक रगड़ते रहें। अब आखिर में सिंक को अच्छे से धो लें। आप पाएंगी कि बेकिंग सोडा और नींबू के एक ही इस्तेमाल से यह चमक उठा है। (सिंक से कनखजूरे भगाने के तरीके)
इसे भी पढ़ें: किचन हमेशा रहेगा चमकता, अपनाएं दादी मां के ये देसी नुस्खे
इन बातों का रखें ध्यान
- किचन सिंक में किसी भी तरह का अवशेष न डालें। यह जाम का कारण बन सकता है।
- सिंक हमेशा चमकदार रहे, इसके लिए रात के खाने के बर्तन को धोने के बाद इसे डिटर्जेंट या किसी क्लीनर से साफ कर लें।
- केवल किचन सिंक की सफाई पर ही ध्यान न दें। इसे डिसइंफेक्ट करना भी जरूरी होता है।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik