Tips To Unclog Kitchen Sink: किचन सिंक हो जाए जाम, तो आजमाएं ये 4 तरीके

किचन का सिंक अगर बार-बार जाम हो रहा है, तो हो सकता है उसमें कचरा जम गया हो। सिंक को अनक्लॉग करने के लिए आप हमारे बताए गए असरदार तरीकों को आजमा सकते हैं।
image

किचन का सिंक अगर बार-बार जाम हो रहा है, तो हो सकता है उसमें कचरा जम गया हो। सिंक को अनक्लॉग करने के लिए आप हमारे बताए गए असरदार तरीकों को आजमा सकते हैं।

किचन सिंक जाम हो जाए, तो सारा काम ठप-सा लगने लगता है। बर्तन धोने से लेकर सब्जियां साफ करने जैसे कितने काम सिंक पर ही होते हैं। इस चक्कर में अक्सर थोड़ा बहुत कचरा या खाने के पार्टिकल्स सिंक में जाकर उसे बंद करने लगते हैं।

सिंक पाइप जाम हो जाने से किचन में गंदी बदबू भी आने लगती है। कई बार तो उसे साफ करने से भी पानी निकलने का नाम नहीं लेता। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि सिंक में कचरा हार्ड होने लगता है।

अब हर बार प्लंबर बुलाना भी पॉकेट पर भारी पड़ सकता है। ऐसे में आपको चाहिए कुछ ऐसे घरेलू, असरदार और काम के नुस्खे, जिनसे सिंक फिर से खुल जाए और पानी की निकासी फिर से स्मूद हो जाए।

आइए जानते हैं ऐसे 4 यूनिक तरीके जिन्हें आजमाकर आप अपने जाम सिंक को आसानी से Unclog कर सकते हैंय़

1. गरम नमकीन पानी और सरसों का तेल करें इस्तेमाल

how to clean kitchen clogged sink

आपको लग रहा होगा कि तेल तो पाइप में डालने के लिए मना करते हैं फिर हम क्यों बता रहे हैं। आपको यहां थोड़े से तेल की ही आवश्यकता होगी। ये तरीका खासतौर पर उन सिंक्स के लिए काम करता है, जिनमें पानी धीमे-धीमे निकलता है।

नमक गंदगी को ढीला करता है और सरसों का तेल पाइप में चिकनाई बनाता है, जिससे जमी हुई चिकनाई और कचरा बह जाता है।

क्या करना है:

  • सबसे पहले एक बर्तन में करीब 1 लीटर पानी उबालें।
  • उसमें डालें 2 बड़े चम्मच नमक और 1 बड़ा चम्मच सरसों का तेल।
  • अब इस गरम मिश्रण को धीरे-धीरे सिंक की जाली में डालें।
  • इसके बाद आधा लीटर गर्म पानी फिर से इसमें फोर्स से डालें। आपका सिंक साफ हो जाएगा।

2. बेकिंग सोडा आएगा काम

ये नुस्खा न केवल जाम हटाता है, बल्कि सिंक से आने वाली बदबू को भी खत्म करता है। आप बेकिंग सोडा के साथ नींबू के रस का इस्तेमाल भी कर सकते हैं या उसे पानी में डालकर उसका उपयोग कर सकते हैं। बेकिंग सोडा एक बढ़िया क्लीनिंग एजेंट है, जो गंदगी को तोड़ने में मदद करता है।

क्या करना है:

  • एक लीटर पानी को बॉयलिंग हॉट होने दें। उसमें 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस डालें।
  • इसके बाद क्लॉग हुए सिंक में 2 चम्मच बेकिंग सोडा डालकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • अब सिंक के ड्रेन में गर्म पानी डालें। इससे सिंक पाइप तुरंत साफ हो जाएगा और किचन भी महकेगा।

3. चाय की पत्ती और नींबू का रस क्लीनर

kitchen clogged pipe cleaning tips

चाय की पत्ती सिर्फ स्वाद के लिए नहीं, सफाई में भी कमाल की होती है। चाय की पत्तियों में टैनिन होता है, जो गंदगी को काटता है और नींबू का एसिड चिकनाई और बदबू दोनों हटाता है। ये ड्रेन को डीप क्लीन करता है।

क्या करना है:

  • बची हुई चाय की पत्तियां सुखा लें और उन्हें थोड़ा दरदरा पीस लें।
  • इसमें मिलाएं आधा नींबू का रस।
  • इसे ड्रेन में डालें और ऊपर से एक कप गरम पानी डालें। थोड़ी देर में पानी के फोर्स से कचरा भी नीचे चला जाए।

4. पाइप को निकालकर साफ करें

कई बार सिंक पाइप की सफाई भी जरूरी होती है, ताकि बार-बार उसमें कचरा न फंसे। अगर सिंक बार-बार जाम होता है, तो पाइप को निकालकर अच्छे से सफाई करें और फिर उसे वापस लगाएं। इस तरह से पाइप में गंदगी नहीं जमा होगी।

क्या करना है:

  • सिंक में जमा पानी को धीरे-धीरे नीचे निकलने दें।
  • इसके बाद सिंक के नीचे लगे हुए पाइप को ध्यान से निकालें और पानी का प्रेशर देकर गंदगी निकालें।
  • एक बालटी में बेकिंग सोडा और विनेगर डालें। इसमें गर्म पानी डालक घोलें। इस पानी में पाइप डालकर 20 मिनट छोड़ें।
  • इसके बाद, पाइप को धोकर वापस लगा दें।

इन बातों का दें ध्यान-

  • हर हफ्ते सिंक में एक बार गर्म पानी डालें, ताकि कचरा जमा न हो।
  • प्याज, आलू और चाय पत्ती जैसे कचरे को ड्रेन में न डालें, ये सबसे जल्दी जाम करते हैं।
  • कभी भी एक साथ बहुत ज्यादा साबुन या तेल न बहाएं, ये धीरे-धीरे पाइप को ब्लॉक कर सकते हैं।

हमें उम्मीद है यह ट्रिक्स आपके काम आएंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP