बर्तन धोते वक्त कई बार खाना या अन्य गंदगी सिंक में चली जाती है। एक-आधी बार तो इससे फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन बार-बार ऐसा होने से किचन सिंक ब्लॉक हो जाता है। इससे गंदी बदबू भी आने लगती है। इतना ही नहीं, इसके चलते सिंक के आसपास छोटी मक्खियां भी भिनभिनाने लगती हैं। अगर समय से पहले सिंक को साफ न किया जाए, तो वह गंदगी भरने के कारण फट सकता है।
गर्मियों में तो इसकी बदबू और भी ज्यादा परेशान करेगी। देखते ही देखते आपके घर में गंदगी और बदबू फैल सकती है। अगर आप भी किचन के सिंक की ब्लॉकेज को दूर करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए एक असरदार तरीका लेकर आए हैं। इसकी मदद से आप किंच सिंक के पाइप को मिनटों में साफ कर सकेंगे।
रबिंग अल्कोहल और बेकिंग सोडा की मदद से साफ करें किचन सिंक पाइप
बेकिंग सोडा एक बेहतरीन क्लीनिंग एजेंट माना जाता है। इसके साथ यदि आप रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल करते हैं, तो यह ज्यादा असरदार होगा। इससे आप जाम पाइप को आसानी से साफ कर सकती हैं। यह सिंक और पाइप की ब्लॉकेज को नेचुरली अनक्लॉग कर देता है।
क्या करें-
- सबसे पहले एक कटोरी में 2 चम्मच बेकिंग सोडा और 1 छोटा चम्मच विनेगर और साथ ही 1 बड़ा चम्मच रबिंग अल्कोहल डालकर घोल बनाएं।
- अब इस घोल को अपने सिंक के ड्रेनेज में डाल लें। यह नीचे पाइप में भी जाना चाहिए। अगर यह कम पड़ता है, तो आप इसे ज्यादा मात्रा में बना सकती हैं। इसके साथ ही इस घोल को सिंक की नाली के आसपास भी फैला दें।
- इसे 30 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें। इससे बेकिंग सोडा और अल्कोहल पाइप की गंदगी को ढीला कर देंगे।
- अब एक पैन में 1 लीटर पानी डालकर उसे उबाल लें। पानी तेज गर्म होना चाहिए।
- 30 मिनट बाद, इस गर्म पानी को तुरंत सिंक में ऊपर से प्रेशर में डालें। इसके बाद कुछ देर तक टैप वॉटर चलाकर रखें। इससे सिंक और पाइप में दबाव बनेगा और जमा हुआ कचरा नीचे चला जाएगा।
- गर्म पानी का इस्तेमाल करते हुए इस बात का ध्यान रखें कि इसके छींटे आपके ऊपर न आएं। सावधानी बरतने के लिए दस्ताने पहन लें।
रबिंग अल्कोहल और बेकिंग सोडा को इस तरह से भी कर सकते हैं इस्तेमाल
रबिंग अल्कोहल, जिसे आइसोप्रोपिल अल्कोहल भी कहा जाता है, एक वर्सेटाइल क्लीनर है जो आपके रसोई सिंक में ग्रीस को घोलने और कार्बनिक पदार्थों को तोड़ने में मदद कर सकता है।
क्या करें-
- एक बर्तन में पानी उबालने के लिए रख दें। जब पानी में उबाल आ जाए, तो आंच बंद करें और सावधानी से पैन पकड़कर गर्म पानी को सिंक में डालें। गर्म पानी रुकावट को नरम और ढीला करने में मदद करेगा, जिससे इसे निकालना आसान हो जाएगा।
- गर्म पानी डालने के बाद, एक कप रबिंग अल्कोहल लें और ध्यान से इसे नाली में डालें। रबिंग अल्कोहल ग्रीस और कार्बनिक पदार्थों को घोलने का काम करता है, जिससे जमी हुई गंदगी साफ होगी।
- इसके बाद, आधा कप बेकिंग सोडा सीधे नाली में छिड़कें। बेकिंग सोडा एक अब्रेसिव की तरह काम करेगा और नाली में फंसे मलबे और गंध को साफ करने में मदद करेगा।
- रबिंग अल्कोहल और बेकिंग सोडा के मिश्रण को लगभग 10-15 मिनट तक नाली में पड़ा रहने दें।
- मिश्रण के बैठने देने के बाद, गर्म पानी से नाली को फ्लश करें। रबिंग अल्कोहल, बेकिंग सोडा और गर्म पानी का मिश्रण नाली को साफ करने में मदद करेगा।
- पूरी तरह से सिंक पाइप को साफ करने के लिए आप इस प्रक्रिया को दोबारा आजमा सकती हैं। हफ्ते में किचन को डीप क्लीन करने के लिए भी ये तरीका आजमा सकती हैं।
इसके अलावा भी ऐसे कई घरेलू नुस्खे हैं, जिनकी मदद से आपका किचन साफ-सुथरा हो सकता है। आप किस तरह से अपने किचन को साफ रखती हैं, हमें लिखकर बताएं।
हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आएगी। अगर यह लेख आपको पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही किचन टिप्स जानने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों