Kitchen sink pipe cleaning tips: हर घर की किचन में गंदे बर्तनों को साफ करने के लिए एक सिंक जरूर लगी होती है। ऐसे में इस जगह की साफ-सफाई रखना भी बेहद जरूरी होता है, लेकिन सफाई करने के बावजूद सिंक के पाइप में गंदगी भर जाने की वजह से वह ब्लॉक होने लगता है। इसकी वजह से सिंक में से पानी निकलने में बहुत दिक्कत आती है। इसके अलावा, पाइप में खाद्य-पदार्थों के छोटे-छोटे कण जाने के चलते सिंक के पाइप में खाना भी सड़ने लगता है। ऐसे में पूरे किचन में बदबू फैलने लगती है। इस गंदगी को साफ करना जरूरी होता है। वरना पूरे किचन में बैक्टीरिया पनपने लगते हैं और वे हमारे बर्तनों से लगकर हमें बीमार भी कर सकते हैं। इसके चलते जल्द से जल्द इस समस्या का हल निकालना जरूरी होता है।
आजकल मार्केट में पाइप ब्लॉकेज को खोलने के लिए कई तरह के पाउडर और लिक्विड भी आ रहे हैं, लेकिन इनको हर बार खरीदने के लिए पैसा खर्च करना पड़ता है। आज हम आपको एक ऐसा घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आपका किचन सिंक का ब्लॉक पाइप भी खुल जाएगा और उसमें से सड़ने की स्मेल भी गायब हो जाएगी। जी हां आज हम आपको एक ऐसा ही आसान तरीका बताने जा रहे हैं जिसे आप आजमा सकती हैं।
ये भी पढ़ें: किचन सिंक पाइप से लीक हो रहा है पानी? इन आसान तरीकों से करें ठीक
यह विडियो भी देखें
ये भी पढ़ें: आपको पता है एल्युमीनियम फॉइल को किचन सिंक में घिसने से क्या होगा?
आप देखेंगे कि ऐसा करने से आपके किचन सिंक में जमी गंदगी बाहर निकल जाएगी। वहीं, पाइप में से आ रही स्मेल भी गायब हो जाएगी। नींबू के छिलके बदबू को दूर करने में मदद करेंगे। वहीं, गर्म पानी और लिक्विड सोडा पाइप में जमी सारी गंदगी को बाहर कर देगा। यदि आपको यह ट्रिक पसंद आई हो, तो इसको एक बार जरूर आजमा कर देखें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।