किचन सिंक की देखभाल करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

किचन सिंक की सफाई करना बेहद जरूरी होता है। अगर आप इसकी नियमित रूप से सफाई नहीं करेंगी, तो आपको काफी परेशानी हो सकती है। तो देर किस बात की आइए विस्तार से इस लेख में जानते हैं।  

 
how to maintain kitchen sink

किचन में हमें सिर्फ बर्तन या कैबिनेट की ही जरूरत नहीं पड़ती है, बल्कि सिंक भी उतनी ही जरूरी है। शायद यही वजह है कि आजकल मार्केट में सिंक की कई वैरायटी अवेलेबल हैं। यही कारण है कि किचन में सिंक सलेक्शन के दौरान अक्सर हम कन्फ्यूज हो जाते हैं।

किचन सिंक को सलेक्ट करते समय कोई गड़बड़ ना हो, इसके लिए जरूरी है कि सिंक के मैटीरियल से लेकर उसके साइज, एक अंडरमाउंट या ड्रॉप-इन सिंक के बीच के बारे में पहले सब कुछ जाना जाए। इसके बाद ही अपनी किचन की जरूरत को समझते हुए सही सिंक का चयन करें।

हालांकि, किचन की शोभा बढ़ाने के लिए लोग सिंक के साथ-साथ इसके लुक पर काफी पैसा खर्च करते हैं। इसलिए उनकी देखभाल करना भी बहुत जरूरी है। अगर आप किचन सिंक का ध्यान नहीं रखेंगी, तो यह जल्दी खराब हो जाएगा और इसमें कूड़ा फसने लगेगा। ऐसे में महिलाएं सिंक को साफ करने के लिए महंगे-महंगे क्लीनिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं।

इसके बावजूद भी कई बार सिंक साफ नहीं होता है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपके लिए कुछ ऐसे हैक्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से सिंक को मेंटेन किया जा सकता है।

सिंक से जुड़ी सामग्री पर दें ध्यान

How do I take care of my kitchen sink

जब किचन सिंक की बात आती है तो ऐसे में सिंक के साइज व स्टाइल के साथ-साथ उसकी एक्सेसरीज पर भी ध्यान देना जरूरी होता है। मसलन, नल का स्टाइल आपकी किचन के स्टाइल के अनुसार सलेक्ट कर सकती है। आप किचन सिंक एक्सेसरीज का प्लेसमेंट और डिजाइन अपने स्पेस के अनुसार ही चुनें।

हालांकि, अगर आप क्लासिक टू-नॉब टैप का चयन करते हैं तो ऐसे में आपको उसके साथ एक्सटेंडेबल स्प्रे या शॉवर आर्मको भी लगाएं। इससे क्लीनिंग करना काफी आसान हो जाता है।

इसे जरूर पढ़ें-Cleaning Tips: इस्तेमाल करने से पहले नए बर्तन को धो लेना चाहिए, जानें ये 5 वजह

सिंक की करें नियमित रूप से सफाई

सिंक को मेंटेन करने के लिए बहुत जरूरी है कि किचन सिंक की सफाई की जाए। सबसे पहले किचन सिंक को पानी से साफ कर लें, ताकि सिंक में किसी प्रकार का कोई अवशेष न रहे। खासतौर पर किचन सिंक की ड्रेन में फंसा खाना आदि हटा लें। आप चाहें, तो थोड़ा सा डिश सोप डालकर भी सफाई कर सकती हैं।

  • सबसे पहले बेकिंग सोडा को सिंक पर छिड़कें।
  • इस बात का ध्यान रखें कि बेकिंग सोडा से सिंक को अच्छे से कवर करना है।
  • करीब 5 मिनट बाद सोडा के ऊपर सिरका डालें। सिरका और बेकिंग सोडा मिलकर रिएक्शन करते हैं, जिससे बुलबुले होने लगते हैं।
  • जब बुलबुले बनने बंद हो जाए, तब स्क्रब की मदद से सिंक को अच्छे से स्क्रब कर लें।
  • अगर आपके पास स्पॉन्ज नहीं है, तो घर पर पड़ा पुराना ब्रश भी काम आ सकता है।
  • कम से कम 5-10 मिनट तक अच्छे से सिंक को रगड़ लें।
  • आखिर में सिंक को गर्म पानी से धो लें। इस बात का ध्यान रखें कि सिंक को साफ करने के लिए ज्यादा या उबलता हुआ गर्म पानी का उपयोग न करें। इसके कारण सिंक का पाइप गलकर फट सकता है।

सिंक इस्तेमाल करते वक्त ध्यान रखें

How do I take care of my kitchen sink in hindi

सिंक को लंबे समय तक मेंटेन करने के लिए जरूरी है कि आप इसका सही तरीके से इस्तेमाल करना। यह तो आपको पता ही है कि इसकी जाली बहुत ही पतली होती है। अगर इसमें कूड़ा जला जाता है, तो यह बंद हो जाती है।

इसलिए जरूरी है कि सिंक का इस्तेमालसही तरह से किया जाए। छिलके या मोटा कूड़ा डालने से बचें, क्योंकि इससे नाली बंद हो जाती है और आपको सिंक का इस्तेमाल करने में परेशानी होती है।

ड्रेन कवर को करें साफ

ड्रेन कवर में खाने के अवशेष जमा हो जाते हैं। जिसके कारण यह सबसे ज्यादा गंदा हो जाता है। एक बाउल में 1 कप व्हाइट विनेगर और 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। अब ड्रेन कवर को बेकिंग सोडा और विनेगर के पेस्ट में करीब 15 मिनट तक भीगने के लिए छोड़ दें। करीब 15 मिनट बाद गर्म पानी से ड्रेन कवर को साफ कर लें। अब किसी सूखे कपड़े से पोंछ लें।

इसे जरूर पढ़ें-आपकी ये सात आदतें किचन को हमेशा बनाए रखता है नया जैसा

इन बातों का ध्यान रखें

How do I take care of my kitchen sink ()

  • हमेशा ग्लव्स पहनकर ही किचन सिंक साफ करें।
  • आपको हफ्ते में एक बार सिंक की अच्छे से सफाई करनी चाहिए। इससे आपका किचन सिंक हमेशा साफ और चमकदार रहेगा।
  • आपको नियमित रूप से सिंक की सफाई करनी चाहिए। इससे आपका सिंक चमकदार रहेगा।
  • किचन सिंक को हमेशा डिसइनफेक्ट करते रहें।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP