झुलसती गर्मी में नहीं सूखेगा पुदीना, इन टिप्स की मदद से कई दिनों तक रहेगा हरा-भरा

Mint Leaves: ऐसे में जरूरी है कि हम सही तरीके अपनाएं, जिससे पुदीना हरा-भरा बना रहे और लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सके। इन टिप्स को जानने के लिए आपको यह लेख पूरा पढ़ना होगा।
image

Mint Leaves Storage Tips: गर्मियों में लगभग हर चीज खराब होने लगती है, कुछ भी सामान रखने के बाद खराब ही हो जाता है। सूखी चीजें तो एक बारी रख ली जाती हैं, लेकिन पत्तेदार चीजों को रखना काफी मुश्किल हो जाता है। अगर उन्हें सही तरह से स्टोर नहीं किया जाता तो यह सूखने लगती हैं और मुरझा जाती हैं। ऐसे में हमारे समझ नहीं आता कि कैसे पुदीना के पत्तियां स्टोर की जाएं?

अगर आप भी पुदीना को स्टोर करने को लेकर परेशान रहती हैं, तो इस लेख में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे हैक्स जिनकी मदद से पुदीने को न सिर्फ फ्रेश रखा जा सकता है, बल्कि कई दिनों तक फ्रिज में स्टोर किया जा सकता है। बस आपको हमारे बताए गए टिप्स को फॉलो करना होगा। आइए इस लेख विस्तार से जानते हैं पुदीना की पत्तियों को स्टोर करने के हैक्स-

पुदीना को पानी में करें स्टोर

How to prevent mint from turning black

पुदीना को स्टोर करने के लिए पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है। पानी में रखने से पुदीना बिल्कुल फ्रेश रहेगा और स्वाद भी बरकरार रहेगा।

इसे जरूर पढ़ें-Kitchen Hacks: पुदीने की पत्‍ती को करना हो 1 साल तक स्‍टोर तो अपनाएं ये 3 टिप्‍स

इसके लिए आपको सबसे पहले पुदीने की पत्तियों को अच्छी तरह से धोना है और एक बाउल में रख देना है। इसके बाद एक कंटेनर में पानी भरकर पुदीने को भिगोकर रख देना है। ऐसा करने से पुदीना लंबे वक्त तक फ्रेश रहेंगे।

फ्रिज में सही तरीके से स्टोर करें

How to store fresh mint leaves in hindi

अगर आप पुदीने को फ्रिज में रखना चाहते हैं, तो बहुत ध्यान से स्टोर करें। कुछ महिलाएं पुदीना खोलकर रख देती हैं, इससे यह बहुत जल्दी सूख जाता है। पुदीने को रखने के लिए प्लास्टिक बैग या एयरटाइट डिब्बे बजाय गीले कपड़े का इस्तेमाल करें। गीले कपड़े में नीम की पत्तियां सूखेंगी नहीं और लंबे वक्त तक फ्रेश रहेंगी।

छाया में सुखाकर स्टोर करें

What is the best way to preserve fresh mint leaves

अगर आपके पास काफी मात्रा में पुदीना है, तो इसे सही तरह से स्टोर करना जरूरी है। आप इसे सुखाकर भी रख सकती हैं, सुखाने के लिए धूप का इस्तेमाल किया जा सकता है।

धूप में रखा गया सामान खराब नहीं होता और खुशबू भी बकरार रहती है। जब पत्ते कुरकुरे हो जाएं, तो एयरटाइट डिब्बे में रख लें। इस तरह आप पुदीना को आप कई महीनों तक रखा जा सकता है।

नींबू के रस का इस्तेमाल करें

How to store fresh mint leaves

यह टिप आपको बहुत अजीब लग सकता है, लेकिन नींबू के रस से पुदीना को काफी वक्त तक स्टोर करके रखा जा सकता है। इस टिप को अपनाने के लिए 1 गिलास में 2 से 3 बूंद नींबू का रस डालें और पुदीना के पत्ते भिगोकर रखें। इससे पत्तियां ज्यादा देर तक हरी बनी रहती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-1 महीने तक फ्रिज में कैसे स्टोर करें पुदीना, न होगा खराब न ही आएगी महक

पुदीना को स्टोर करने के लिए जरूरी है कि पहले इसेअच्छी तरह से साफ कर लें, ताकि गंदगी बाकी जगह न जा पाए। साफ करने के बाद पुदीने की पत्तियों को अलग-अलग कर लें।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP