Bread Kachori Recipe: मैदा, आटा नहीं इस बार बनाएं ब्रेड की कचौड़ी, खाते ही हर कोई कहेगा वाह भाई वाह ! नोट करें रेसिपी

Bread aloo kachori recipe hindi: यदि आप मैदा और आटे से बनी कचौड़ी खाकर बोर हो गई हैं, तो आज हम आपके लिए टेस्टी ब्रेड कचौड़ी की रेसिपी लेकर आए हैं। जिसको आप बनाकर एक बार जरूर ट्राई करें। यह बहुत ही जल्दी बनकर तैयार हो जाती हैं।
Indian snacks recipe

Recipe Of The Day: हर रोज हम एक ही तरह का नाश्ता और स्नैक्स खाकर बोर हो जाते हैं। ऐसे में हम कुछ नई डिश की तलाश करते हैं, जो कि जल्दी बन जाए और खाने में स्वादिष्ट भी हो। दरअसल, गर्मी के मौसम में किचन में घंटों खड़े रहकर खाना पकाने में बहुत मुश्किल होती है। इसके चलते इंस्टेंट रेसिपीज बेस्ट होती हैं। वहीं इस मौसम में हमें कुछ भी सोच-समझकर खाना होता है। जिसको जल्दी और आसानी से पकाया जा सके। वहीं मैदे से बनी हुई चीजें गर्मी के मौसम में खाना अच्छा नहीं होता है। इससे हमारी सेहत और पेट दोनों खराब हो सकते हैं।

गर्मी हो या सर्दी कचौड़ी हर मौसम में सबकी फेवरेट होती है। गर्मी में हल्की बारिश होते ही कुछ चटपटा सा खाने का मन भी होने लगता है। यदि आपको भी इसी तरह की क्रेविंग होती है और आप मैदे से बनी कचौड़ी को अवॉयड करके कुछ दूसरा ऑप्शन खोजती हैं, तो आज हम आपके लिए ब्रेड से बनी आलू की कचौड़ी की रेसिपी लेकर आए हैं। यह क्रिस्पी और झटपट से बन जाने वाली कचौड़ी यकीनन बच्चों से लेकर बड़ों हर किसी को पसंद आएगी। इसको आप ब्रेकफास्ट या फिर स्नैक्स किसी भी रूप में खा सकती हैं। एक बार इसको खाने के बाद हर कोई 'वाह भाई वाह' जरूर बोलेगा। यह कचौड़ी हरी चटनी और सॉस के साथ गर्मागर्म सर्व की जाती है। आइए जान लेते हैं बनाने का तरीका।

ब्रेड आलू कचौड़ी रेसिपी

bread kachori recipe

  • सबसे पहले आपको प्रेशर कुकर में आलू उबालने हैं।
  • आलू उबल जाने के बाद इन्हें ठंडा करके इनका छिलका उतार दें।
  • इसके बाद आपको एक पैन में थोड़ा तेल डालकर गर्म करना है।
  • अब आप उसमें राई, साबुत मेथी दाना, बारीक कटी हुई हरी मिर्च और प्याज डालकर भून लेना है।
  • फिर आप आलू की स्टफिंग में हल्दी, नमक, लाल मिर्च और चाट मसाला डालकर थोड़ा और भूनें।
  • गैस ऑफ करके आप इसमें थोड़ा अमचूर पाउडर और हरा धनिया डालकर मिक्स करें।
  • अब व्हाइट ब्रेड को लेकर ग्लास की मदद से उसके गोल स्लाइस काट करें।

white bread uses

  • एक बाउल में कॉर्न फ्लोर का घोल और एक प्लेट में ब्रेड क्रम्स लें।
  • कटे हुए ब्रेड के दो स्लाइस लेकर एक पर आलू की तैयार स्टफिंग भरें।

aloo stuffing

  • ब्रेड के किनारों पर कॉर्न फ्लोर का घोल लगाएं और दूसरी स्लाइस रखकर हाथों की मदद से दबा दें।
  • अब ब्रेड को पहले कॉर्न फ्लोर के घोल में और फिर ब्रेड क्रम्स में लपेटें।
  • इसके बाद पैन में गर्म तेल करके धीमी आंच पर इनको सेंकें।
  • दो से तीन मिनट बाद दोनों तरफ से ब्रेड कचौड़ी सिक जाएंगी।
  • अब इनको प्लेट में निकलकर हरी चटनी और सॉस के साथ गर्मागर्म सर्व करें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

ब्रेड आलू कचौड़ी रेसिपी Recipe Card

इन टिप्स से तैयार करें ब्रेड आलू कचौड़ी
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :30 min
  • Preparation Time : 20 min
  • Cooking Time : 10 min
  • Servings : 5
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Snacks
  • Calories: 300
  • Cuisine: Indian
  • Author: Shradha Upadhyay

सामग्री

  • आलू- 4 उबले हुए
  • प्याज- 2 बारीक कटी हुई
  • हरी मिर्च- 4 बारीक कटी हुई
  • व्हाइट ब्रेड- 1 पैकेट
  • हल्दी पाउडर- 1/2 टेबलस्पून
  • देगी मिर्च पाउडर- 1/2 टेबलस्पून
  • अमचूर पाउडर- 1 टेबलस्पून
  • तेल- 1 टेबलस्पून
  • साबुत मेथी- 1 टेबलस्पून
  • राई- 1 टेबलस्पून
  • नमक स्वादानुसार

विधि

  • Step 1 :

    आलू को धोकर उबाल लें और ठंडा होने पर छिलका उतार लें।

  • Step 2 :

    इसके बाद एक एक पैन में तेल डालकर उसमें राई, साबुत मेथी और हरी मिर्च डालकर तड़का लें।

  • Step 3 :

    फिर बारीक कटा हुआ प्याज और सभी मसाले डालकर भूनें।

  • Step 4 :

    अब गैस का फ्लेम बंद करके अमचूर पाउडर और हरा धनिया डालकर मिक्स करके ठंडा होने दें।

  • Step 5 :

    दूसरी तरह एक बाउल में कॉर्न फ्लोर का घोल और प्लेट में ब्रेड क्रम्स तैयार करें।

  • Step 6 :

    व्हाइट ब्रेड लेकर उसको ग्लास की मदद से गोल कट करें।

  • Step 7 :

    एक स्लाइस पर आलू की स्टफिंग रखकर चारों तरफ कॉर्न फ्लोर का घोल लगाएं और दूसरी स्लाइस से बंद करके दबा दें।

  • Step 8 :

    तैयार कचौड़ी को पहले कॉर्न फ्लोर के घोल और फिर ब्रेड क्रम्स में लपेटें।

  • Step 9 :

    इसके बाद गर्म तेल में डालकर धीमी आंच पर दो से तीन मिनट तक सेंक लें।

  • Step 10 :

    हरी चटनी और सॉस के साथ प्लेट में निकालकर गर्मागर्म सर्व करें।