आलू का इस्तेमाल वैसे तो अधिकतर सब्जी बनाने के लिए ही किया जाता है, लेकिन इससे अलग तरह के स्नैक्स भी बन सकते हैं। मगर आजकल सब्जियों में आलू का इस्तेमाल ज्यादा किया जाने लगा है। आपको शायद पता ना हो, लेकिन इससे शाकाहारी आमलेट, नूडल्स आदि बहुत कुछ बनाया जा सकता है।
यह आपके ऊपर है कि आप आलू का किस तरह इस्तेमाल करना चाहेंगे, आप स्नैक्स भी तैयार कर सकते हैं। यही वजह है कि किचन में आपको कुछ मिले या न मिले, लेकिन आलू जरूर मिलेंगे। इसलिए ढेर सारे आलूओं को खरीदकर रख लिया जाता है।
एक बारी सर्दियों में ढेर सारे आलू रख लिए जाते हैं, लेकिन गर्मियों में खराब होने का डर बढ़ जाता है। कई बार तो काफी ध्यान रखने के बाद भी आलू खराब हो जाते हैं, तो हमारे बताए गए टिप्स को फॉलो करें।
अगर आप चाहते हैं कि आलू महीनों तक खराब न हों, तो ऐसी जगह पर स्टोर करें जहां पर हवा सही तरह से आती हो। अगर जगह ठंडी नहीं होगी, तो नमी की वजह से आलू जल्द ही खराब हो जाएगी। साथ ही, आप इस बात का ध्यान रखें कि आलू आपस में चिपके हुए न हो, वर्ना सड़ने की आशंका ज्यादा बढ़ जाएगी। साथ ही, आलू को अच्छी तरह से साफ कर लें और चेक करें कि जगह बिल्कुल भी गीली न हो।
इसे जरूर पढ़ें- आलू के ये फूड हैक्स क्या जानते हैं आप?
आजकल वुडन शेल्फ का फैशन चल गया है। इससे किचन देखने में सुंदर लगता है। साथ ही, यह स्टोरेज के काम भी आ जाता है। किचन की दीवारों को सुंदर बनाने और स्टोरेज करने के लिए यह हैक आपके बेहद काम आएगा।
क्रॉकरी और किचन से जुड़े छोटे-मोटे सामान को रखने के लिए आप दीवार पर ओपन वुडन शेल्फ बनवाएं। यहीं पर आलू को स्टोर करके रखें और बार-बार इस जगह को साफ करते रहें।
यह विडियो भी देखें
आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन यह सच है कि आप आलू को बेड के नीचे रख सकते हैं। बेड के नीचे रखने से आलू काफी वक्त तक फ्रेश रहते हैं। बस आपको तापमान का ध्यान रखना होगा, आलुओं को कम से कम 50 F (10C) तापमान पर स्टोर करें।
साथ ही, आलुओं को हमेशा किसी अखबार के ऊपर रखकर स्टोर करें और कटे हुए आलुओं को आप जिपलॉक बैग में रखकर फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं।
आलू को खरीदने के बाद जरूरी है उन्हें सही ढंग से स्टोर किया जाए। बहुत से लोग ऐसा करते हैं कि आलू को खरीदकर पॉलीथीन में लाकर ऐसे ही छोड़ देते हैं। मगर हमें ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि प्लास्टिक आलू को खराब करने के काम करते हैं। तो ऐसा न करें साथ ही आलू को धोकर रखने की गलती न करें। आलू में जितनी नमी रहेगी, वो उतनी जल्दी खराब होगा।
इसे जरूर पढ़ें- एक नहीं कई तरीके के होते हैं आलू, आप भी जानें
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।