एक गृहिणी को हर दिन रसोई में बहुत से कार्य करने होते हैं। जिसमें कुकिंग से लेकर क्लीनिंग सभी काम शामिल होते हैं। ऐसे में हर दिन एक चुनौती भरा होता है। इसके चलते के हाउसवाइफ को अपने सभी कार्य को जल्दी निपटाने और पैसा बचाने के लिए कुछ हैक्स का सहारा लेना पड़ता है। अन्यथा कुछ देर के काम में घंटों लग जाते हैं। साथ ही, कभी-कभी खर्चा भी ज्यादा हो जाता है। इसके चलते आज हम आपके लिए इस लेख में एक घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं। इस एक नुस्खे की मदद से आप अपने किचन से जुड़ी कई समस्याओं का समाधान कर सकती हैं।
आप सभी के घर में चाय बनाने के लिए चाय पत्ती और अदरक को पानी में तो जरूर उबाला जाता होगा, लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि आप इस पानी से गर्मागर्म चाय बनाने के अलावा किचन के कई काम को पूरा कर सकती हैं। यह हैक्स आपको भी बेहद पसंद आएंगे। आइए फिर जान लेते हैं कैसे करना है अदरक और चाय की पत्ती के पानी का इस्तेमाल।
अदरक और चाय की पत्ती को पानी में उबालने से क्या होता है?
आप अदरक और चाय की पत्ती के पानी को उबालकर इसे किचन की सफाई और सब्जियों का स्वाद बढ़ाने में कर सकती हैं।
किचन सिंक की सफाई
अगर आपकी किचन सिंक में चिकनाई और पानी के दाग लग गए हैं या फिर सिंक की स्टील ज्यादा पुरानी दिखने लगी है तो उसके लिए आप इस पानी में थोडा टूथपेस्ट मिक्स करके किचन सिंक को नए जैसा चमका सकती हैं।
छोले में बढ़ेगा स्वाद
अक्सर लोग छोले का रंग काला करने के लिए चाय की पत्ती का यूज करते हैं। ऐसे में आप यदि चाय की पत्ती के साथ अदरक को भी उबालकर फिर इस पानी को छानकर छोले में मिक्स करेंगी तो छोले का रंग बदलने साथ स्वाद भी बढ़ जाएगा। यह नुस्खा उन लोगों के लिए बेस्ट है जिनको अदरक के बड़े टुकड़े पसंद नहीं होते हैं।
किचन क्लीनिंग में मदद
आप अदरक और चाय पत्ती के पानी को किचन की सफाई में भी यूज कर सकती हैं। इसके लिए आपको चाय पत्ती और अदरक के पानी को छानकर उसमें बेकिंग सोडा और नींबू का रस मिलाना है। इस घोल से आप गैस स्टोव की सफाई, टाइल्स और स्लैब के दाग हटा सकती हैं।
ये भी पढ़ें: किचन सिंक से जुड़े ये 7 हैक्स बना देंगे आपकी जिंदगी को बहुत आसान
कीड़े-मकौड़े होंगे दूर
अक्सर किचन के कैबिनेट्स और स्लेब पर खाने-पीने की कोई भी चीज गिरते ही वहां तमाम चींटी और कोकरोच इकठ्ठा होने लगते हैं। ऐसे में आप इस पानी में थोड़ी हल्दी मिक्स करके इसे एक स्प्रे बोतल में भरकर इसका छिडकाव कर सकती हैं।
किचन की स्मेल होगी गायब
आप यदि अदरक और चाय पत्ती के गर्म पानी को किचन सिंक में डालती हैं तो उसकी गंदगी और सिंक की स्मेल दोनों गायब हो जाएंगी। इसके अलावा यदि किचन में किसी चीज या कूड़े की बदबू आ रही है तो इस पानी को खुला करके रातभर के लिए छोड़ दें। यह पानी पूरी स्मेल सोख लेगा।
ये भी पढ़ें: किचन में हो रही नमी से आ रही है गंदी बदबू? इन तरीकों से महकाएं रसोई
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों