किचन सिंक से जुड़े ये 7 हैक्स बना देंगे आपकी जिंदगी को बहुत आसान

आपको तो पता ही होगा कि किचन सिंक से जुड़ी समस्याएं कितना परेशान कर सकती हैं। ऐसे में क्यों ना कुछ हैक्स को देखा जाए जिनकी मदद से परेशानी बिल्कुल खत्म हो जाती है। 

How to deep clean kitchen sink easily

दिन भर खाना बनाने के बाद किचन सिंक में पड़े बर्तन अगर आपको भी चिढ़ाते हैं, तो यकीनन आपका दुख अकेला नहीं है। खाना बनाना और खाना तो फिर भी आसान है, लेकिन बर्तन धोने के बाद सिंक की सफाई करना और भी मुश्किल हो जाता है। किचन के स्लैब में पड़े हुए खाने के टुकड़ों से लेकर बर्तनों में मौजूद जूठन तक सब कुछ किचन सिंक के हवाले कर दिया जाता है और उसके बाद सिंक की सफाई और भी ज्यादा मुश्किल हो जाती है।

किचन सिंक की सफाई ठीक से ना हो, तो धूल, मिट्टी, ग्रीस के दाग, बैक्टीरिया, फंगस, बदबू आदि बहुत कुछ आपको परेशान कर सकता है। ऐसे में यह जरूरी है कि जहां हम खाना पका रहे हैं वहां सब कुछ साफ सुथरा हो। ऐसे में क्यों ना किचन सिंक की सफाई करने के कुछ आसान तरीके बताए जाएं।

1. बेकिंग सोडा और सफेद सिरके का रामबाण नुस्खा

अगर आपके सिंक में बहुत सारी दिक्कतें हो रही हैं, तो एक बहुत ही आसान सा तरीका है जिसकी मदद से सिंक में जमा गंदगी साफ हो सकती है।

आपको बेकिंग सोडा और सफेद सिरके का पेस्ट बनाकर सिंक में डालना है और उसके बाद ऊपर से डिश सोप डालना है।

kitchen sink and its problems

इस मिक्सचर को 10 मिनट के लिए सिंक में रहने दें और फिर स्क्रब की मदद से रगड़कर साफ कर दें।

इसे जरूर पढ़ें- किचन की हाइजीन का ऐसे रखें ख्‍याल, फॉलो करें ये टिप्स

2. बाथरूम क्लीनर और शैम्पू का कमाल

किचन सिंक को साफ करने के लिए बाथरूम क्लीनर भी काम आ सकता है। नहीं-नहीं डायरेक्ट किचन सिंक में बाथरूम क्लीनर ना डालें वर्ना सिंक का पाइप खराब हो जाएगा।

आपको करना यह है कि पानी में थोड़ा सा बाथरूम क्लीनर डालें और उसमें शैम्पू मिला दें। इस पानी को आप किचन सिंक में डालें और फिर 10 मिनट ऐसे ही रहने दें। इसके बाद इसे स्क्रब से रगड़ दें।

kitchen sink cleaning super hacks

3. हाइड्रोजन पेरोक्साइड से करें डीप क्लीनिंग

किचन सिंक का पाइप कई बार ब्लॉक हो जाता है और ऐसे में उसकी डीप क्लीनिंग बहुत जरूरी हो जाती है। हाइड्रोजन पेरोक्साइड एक अच्छा क्लीनर है जिसकी मदद से आप सिंक को डिसइनफेक्ट कर सकती हैं।

आपको कुछ नहीं करना बस हाइड्रोजन पेरोक्साइड को सिंक के पाइप में डाल देना है। इसके बाद आपको 10 मिनट इंतजार करना है। अब आखिर में गुनगुना पानी इसके ऊपर से डाल देना है। पानी बहुत गर्म ना हो वर्ना किचन सिंक का प्लास्टिक वाला पाइप जल जाएगा।

4. आटे की मदद से करें सिंक की पॉलिश

आपको शायद इसके बारे में पता ना हो, लेकिन आटे की मदद से भी सिंक की सफाई और पॉलिश की जा सकती है। आपको करना यह है कि सिंक को पूरी तरह से सुखा लेना है। थोड़ा भी पानी आटे को पेस्ट में तब्दील कर देगा और फिर काम नहीं होगा।

पूरी तरह से सिंक सूख जाए, तो आटे को अच्छे से सिंक में डालें और फिर किसी रोएंदार कपड़े की मदद से घिस लें। ऐसा करने से आपके सिंक की पॉलिश हो जाएगी। आपको कपड़े से कम से कम दो से तीन बार इसे घिसना है और फिर आटे को साफ करना है। ध्यान रहे जब तक आटा पूरी तरह से सिंक से हट ना जाए तब तक आप इसमें पानी ना डालें।

kitchen sink deep cleaning hacks

5. नमक की मदद से करें किचन सिंक की सफाई

यह तरीका शायद आपने पहले इस्तेमाल भी किया हो। असल मायने में नमक की मदद से आप सिंक में जमा जंग और गंदगी को हटा सकती हैं।

बस करें यह कि ज्यादा मात्रा में टेबल सॉल्ट को आप किचन सिंक में डालें और उसके बाद आप उसके ऊपर नींबू का रस छिड़क दें। इसे थोड़ी देर ऐसे ही रहने दें। यहां 10 मिनट से काम नहीं चलेगा अगर आपको इसमें मौजूद गंदगी ठीक से साफ करनी है, तो इसे कम से कम दो घंटे ऐसे ही पड़े रहने दें। इसके बाद आप स्क्रब करें। जंग लगे दाग और लंबे समय से जमा दाग काफी आसानी से चले जाएंगे।

इसे जरूर पढ़ें- किचन की चिपचिपी ग्रिल की सफाई करें इन आसान टिप्स से

6. सिंक को करें ऑलिव ऑयल से पॉलिश

लगातार महीनों तक अगर सिंक को पॉलिश ना किया जाए, तो यह तरीका बहुत काम का साबित हो सकता है। आपको करना यह है कि सिंक को साफ करके किसी माइक्रोफाइबर कपड़े में ऑलिव ऑयल मिलाकर आपको सिंक की सफाई करनी है। ऐसा करने से आपका गंदा सिंक आसानी से पॉलिश हो जाएगा। ध्यान रखें कि इसमें पानी ना हो जब आप इसे पॉलिश कर रही हों।

7. किचन सिंक की बदबू को दूर करने के लिए नींबू का रस

अगर आपके किचन सिंक से लगातार बदबू आती है, तो आप नींबू का रस और एसेंशियल ऑयल इस्तेमाल कर सकती हैं। आपको करना यह है कि अपने किचन सिंक को अच्छे से साफ करें। इसे डीप क्लीन करने की जरूरत है क्योंकि हो सकता है कि बदबू सिंक के पाइप से आ रही हो। इसके बाद आप ऊपर से नींबू का रस और कुछ बूंदें अपने फेवरेट एसेंशियल ऑयल की डालें। इसे कुछ घंटे ऐसे ही रहने दें और फिर इसमें पानी डाल दें।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP