इस पत्थर से चमचमाएगा गैस स्टोव, इन दो चीजों के साथ मिलाकर करें सफाई

अगर आप गैस स्टोव की चिकनाहट को दूर करने के लिए तरीके खोज रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ ट्रिक्स लाए हैं। ये ट्राइड और टेस्टेड ट्रिक्स आपके काम आएंगी।

greasy gas stove cleaning with pumic brick ash and baking soda

किचन के हर कोने की सफाई करना बेहद जरूरी है। अगर किचन साफ नहीं रहेगा, तो अव्यवस्थित लगेगा जो मुझे यकीन है आपको भी पसंद नहीं आएगा। मगर क्या आप भी सफाई के दौरान गैस स्टोव को साफ करना भूल जाते हैं? क्या आप भी बार-बार गैस की चिकनाई को दूर करते-करते थक चुके हैं? अगर ऐसा है, तो हम आपके लिए लिए एक बढ़िया सॉल्यूशन ले आए हैं। आप जब भी किचन साफ करें, हमारे बताए ट्रिक्स आजमाएं और देखें आपके गैस स्टोव की चिकनाई कैसे दूर होती है।

इस आर्टिकल में हम आपको ईंट, बेकिंग सोडा और राख से सफाई करने की ट्रिक्स बता रहे हैं। ये तीनों ही चीजें इस्तेमाल करने में सुरक्षित हैं और गांव-देहात में अभी भी इन चीजों से बर्तनों की सफाई की जाती है। आइए इस आर्टिकल में हम गैस स्टोव को साफ करने के तरीके जानें-

ईंट से करें गैस स्टोव की सफाई

pumic brick to clean gas stove

ईंट को तोड़कर उसके चूरे को सफाई में इस्तेमाल किया जाता है। दरअसल, यह एक स्क्रब की तरह काम करता है और गांव में बर्तन साफ करने के लिए इस ट्रिक का काफी इस्तेमाल किया जाता है। यह इफेक्टिव अब्रेसिव की तरह काम करती है और जिद्दी दाग-धब्बों के अलावा जंग निकालने में मदद भी करती है।

सामग्री-

  • 2 बड़े चम्मच प्यूमिक ब्रिक का चूरा
  • डिश सोप
  • स्क्रबर
  • साफ कपड़ा

क्या करें-

  • सबसे पहले अपने गैस स्टोव के नॉब्स और बर्नर को अलग-अलग कर लें। बर्नर लगाकर सफाई न करें वरना सामग्री बर्नर के छेद में घुसकर उसे बंद कर सकती है।
  • स्टोव को साफ करके उसे एक किनारे रखें। एक कटोरी में प्यूमिक ब्रिक का चूरा और लिक्विड डिश सोप डालकर मिलाएं।
  • इस मिश्रण को गैस स्टोव पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • इसके बाद पानी से स्क्रब को गीला करें और गैस स्टोव को अच्छी तरह से रगड़ते हुए साफ कर लें।
  • गैस स्टोव को पानी से धोने के बाद, साफ कपड़े से पोंछ लें और फिर सुखाकर उसका इस्तेमाल करें।
  • आप स्क्रब में यह सॉल्यूशन लगाकर नॉब की चिकनाई भी हटा सकते हैं। बर्नर को लिक्विड सोप से ही साफ करें।
  • इस तरह से आपका गैस पहले की तरह चिकना और गंदा नहीं लगेगा।

ईंट और राख से करें गैस स्टोव की सफाई

बर्तनों को साफ करने के लिए लकड़ी की बची हुई राख का भी इस्तेमाल किया जाता है। यह बर्तन को स्क्रैच किए बिना उसे इफेक्टिवली साफ करता है और चिकनाई हटाता है। ईंट और राख एक इफेक्टिव अब्रेसिव हैं, जो किसी हार्श केमिकल से ज्यादा बेहतर तरीके से काम करते हैं।

सामग्री-

  • 1 बड़े चम्मच प्यूमिक ब्रिक का चूरा
  • 2 बड़े चम्मच राख
  • डिश सोप
  • स्क्रबर
  • साफ कपड़ा

क्या करें-

  • गैस स्टोव को साफ करके अलग रख लें। उसे बर्नर अलग कर लें।
  • इसके बाद एक कटोरे में क्लीनिंग मिश्रण तैयार करें। इसके लिए राख और ईंट के चूरे को अच्छी तरह से मिला लें।
  • इसमें थोड़ा-सा पानी डालकर पेस्ट तैयार करें। इसके बाद गैस स्क्रबर को इसमें डूबोकर गैस स्टोव को साफ करें।
  • राख से साफ करने के बाद, गैस स्टोव धो लें। फिर एक बार लिक्विड सोप और जूने के मदद से सफाई करें और चूल्हा साफ करें।
  • इसे एयर ड्राई होने के बाद साफ कपड़े से साफ करके इस्तेमाल करें। जंग के निशान भी इससे निकल जाएंगे।

ईंट का चूरा, राख और बेकिंग सोडा से करें गैस स्टोव की सफाई

baking soda to clean gas stove

ये तीनों ही चीज बढ़िया स्क्रब हैं और बर्तन को साफ करने के लिए इस्तेमाल की जाती है। बेकिंग सोडा किसी तरह की फाउल स्मेल को भी दूर करने में मदद करता है और किसी भी तरह के बर्तन से दाग हटाता है। आप इन चीजों को मिलाकर एक घरेलू क्लीनिंग स्क्रब बनाकर स्टोर कर सकती हैं। जब भी बर्तनों में से जंग या दाग-धब्बे हटाने हों, इस स्क्रब का इस्तेमाल करें।

सामग्री-

  • 1 बड़े चम्मच प्यूमिक ब्रिक का चूरा
  • 1 बड़े चम्मच राख
  • 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा
  • 1 बड़ा चम्मच विनेगर
  • डिश सोप
  • स्क्रबर
  • साफ कपड़ा

क्या करें-

  • सबसे पहले स्टोव के बर्नर, नॉब्स या अन्य खराब होने वाली चीजों को अलग कर दें।
  • एक कटोरे में क्लीनिंग स्क्रब तैयार करें। इसके लिए ब्रिक का चूरा, राख और बेकिंग सोडा को मिलाएं और इसे आप एक कंटेनर में स्टोर करके रख लें।
  • अब एक चम्मच स्क्रब में विनेगर और पानी डालकर पेस्ट बनाएं।
  • इसे गैस स्टोव पर पूरी तरह से फैला लें। इसे लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 30 मिनट के बाद, लिक्विड सोप और स्क्रबर से गैस स्टोव साफ कर लें। दाग के साथ यदि कोई जंग के निशान भी होंगे, तो वो भी हट जाएंगे।
  • अपने गैस स्टोव को अच्छी तरह से धोएं। उसमें गंदगी नही लगी रहनी चाहिए। बाकी पार्ट्स को भी धोकर सुखा लें।
  • कपड़े से साफ करके इसका इस्तेमाल करें।

जब कभी भी आप गैस स्टोव धोएं तो यह ध्यान रखें कि उसे गीले बर्तनों के साथ न रखें। इससे जंग लगने का खतरा रहता है, तो मेटल बॉडी को खराब कर सकता है। हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP