herzindagi
Rock salt for gram flour freshness

बेसन की बरनी में सेंधा नमक डालने से क्या होता है?

मानसून में चीजें बहुत जल्दी खराब होती है, उन्हीं में से एक है बेसन। चना दाल आटा में बहुत जल्दी कीड़ा लगता है, ऐसे में आप इसे खराब होने से बचाना चाहते हैं तो इस हैक को जरूर अपनाएं।&nbsp;&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Updated:- 2024-08-15, 10:00 IST

पकौड़ी बनाने के लिए हो या फिर कढ़ी, घरों में बेसन का इस्तेमाल तो कई सारी चीजों के लिए किया जाता है। बेसन, रसोई के अन्य अनाज और खाद्य पदार्थों की तरह एक अहम हिस्सा है, जिसका इस्तेमाल खाने के साथ-साथ ब्यूटी और स्किन केयर के लिए किया जाता है। ये तो रही बेसन की बात, लेकिन बारिश के दिनों में हवा में नमी होने के कारण, बेसन में जरा सी हवा लगने के कारण उसमें जाल बनने लगता है। धीरे-धीरे जाल वाले बेसन में कीड़े भी लग जाते हैं, जिसे न चाहते हुए भी फेंकना पड़ता है। ऐसे में आज हम आपको बेसन स्टोर करने का एक बढ़िया हैक बताएंगे, इसकी मदद से अब रसोई में रखे बेसन में न जाल बनेगा और न ही कीड़े लगेंगे।

सेंधा नमक (rock salt) को बेसन की बरनी में रखने के फायदे:

Benefits of keeping rock salt in gram flour,

1. नमी से बचाव:

सेंधा नमक में नमी सोखने की क्षमता होती है। इसे बेसन की बरनी में रखने से बेसन में नमी नहीं लगती, जिससे बेसन सूखा और फ्री-फ्लोइंग रहता है। बारिश के दिनों में बेसन में नमी पड़ने से आटा जल्दी खराब हो जाता है, ऐसे में बेसन के डिब्बे, बर्नी या जार में सेंधा नमक का बड़ा टुकड़ा डाल उसे लंबे समय से फ्रेश बनाए रख सकते हैं।   

इसे भी पढ़ें: स्नैक्स से लेकर सब्जी तक बेसन से बनाएं टेस्टी रेसिपीज

2. कीड़े पड़ने से बचा सकते हैं:

सेंधा नमक में बैक्टीरिया और फफूंद को रोकने की क्षमता होती हैं। इस प्रकार, बेसन में सेंधा नमकके टुकड़े रखने से इसे लंबे समय तक कीड़े और जाल से सुरक्षित रखा जा सकता है। नमक के तेज और महक से बेसन में छोटे कीड़े नहीं पड़ते और इससे आटा लंबे समय तक फ्रेश रहता है।

3. जाल नहीं बनने देना:

How to prevent moisture in gram flour

बारिश के मौसम में बेसन में नमी पड़ते ही जाल बनने लगती है। बेसन आटा में जाल पड़ने से जल्द ही कीड़े भी लग जाते हैं, जिससे बेसन खाने लायक नहीं रहता है। ऐसे में यदि आप बेसन में जाल नहीं बनने देना चाहते हैं, तो आप एक छोटा टुकड़ा सेंधा नमक का बेसन की बर्नी में डाल दें। नमक के स्वाद और सुगंध के कारण बेसन में न जाल बनेगा और न ही कीड़े लगेंगे।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: रोज करें सेंधा नमक का इस्‍तेमाल, होंगे अद्भुत फायदे

4. स्वास्थ्य लाभ:

सेंधा नमक में कई मिनरल्स होते हैं जैसे कि आयरन, कैल्शियम, और मैग्नीशियम, जो स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हो सकते हैं। हालांकि, इसका प्रभाव बहुत सीमित होता है, लेकिन यह एक सकारात्मक पहलू है। ऐसे में यदि सेंधा नमक बेसन के साथ मिल भी जाता है, तो सेहत के लिए इसके फायदे ही हैं।

बेसन में नमक डालने के बात इन बातों का रखें ध्यान

बेसन आटा में नमक डालने के बाद उसे खुले में नहीं रखना है, क्योंकि बारिश के मौसम में हवा में नमी होती है। ऐसे में नमक खुले में होने के कारण गिला हो सकता है, जिससे बेसन भी खराब हो सकता है।

बेसन में नमक डालके बाद उसे सिलिंग पैकेट, एयरटाइट कंटेनरया जार और जिप लॉक बैग में स्टोर करें।  

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।