किचन में सिर्फ कुकिंग पर ही नहीं, बल्कि साफ-सफाई पर भी ध्यान देना होता है। अगर किचन छोटा है तो सामान ऑर्गेनाइज करने की भी दिक्कत रहती है। हमारे समझ ही नहीं आता कि कहां, क्या सामान रखा जाए। जगह ही नहीं होती, इसके लिए अलमारी या कैबिनेट बनाए जाते हैं। पर क्या आपको पता है कि किचन में जगह बनाने के लिए पुराने दुपट्टे का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
आप इससे किचन के कई काम आसान बनाना सकती हैं जैसे- कुछ ढकना, गंदगी पोंछना, गर्म सामान उठाना,सामग्री को छानना या फिर सजाना आदि। पुराने दुपट्टे का इस्तेमाल जरूरत के हिसाब से किया जा सकता है। वहीं, अगर आपके समझ नहीं आ रहा है, तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि कैसे पुराना और बेकार समझा जाने वाला दुपट्टा किचन में इस्तेमाल किया जा सकता है।
किचन के लिए टॉवल बनाना होगा आसान
किचन ऐसी जगह जहां बिना टॉवल या पोंछे के काम नहीं किया जा सकता है। गर्म आंच से बचने, खाने बनाते वक्त हाथों को साफ करने के लिए कपड़े की जरूरत पड़ती ही है।
इसके अलावा, हमारा एक-आध कपड़े से काम भी नहीं चलता। ऐसे में पुराने दुपट्टे का इस्तेमाल किया जा सकता है, अगर कपास या मलमल का कपड़ा है मजा ही आ जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें-इनविटेशन कार्ड से लेकर जींस तक, इन चीजों को किचन में कुछ यूं करें इस्तेमाल
सब्जियों को सुखाने के लिए आएगा काम
आप सब्जियों को सुखाने या पानी निकालने के लिए दुपट्टे का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप नेट का दुपट्टा इस्तेमाल कर सकती हैं, क्योंकि यह थोड़ा जालीदार होता है। इससे पानी आसानी से निकल जाता है, वहीं अगर अनाज को छानने का प्लान है तो इसके लिए भी यह दुपट्टा काम आएगा।
बर्तन ढकने का ढक्कन बनेगा दुपट्टा
कई बार हमें खाने को ढकना भी नहीं होता और पूरी तरह से खोलकर भी नहीं रखना होता। ऐसे में पुराना दुपट्टे का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसे बस अच्छी तरह से धोना होगा। दुपट्टे से मक्खी-मच्छर खाने पर नहीं लगेंगे और हवा लगने से खाना खराब नहीं होगा।
किचन एप्रन बनाकर करें इस्तेमाल
आप दुपट्टे को एप्रन के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपके पास कई तरह के दुपट्टे हैं, तो एप्रन हर हफ्ते बदले जा सकते हैं।
वहीं, पुराने दुपट्टे से एक सुंदर या रंग-बिरंगा एप्रन डिजाइन किया जा सकता है। इसके लिए ज्यादा सिलाई-कढ़ाई की जरूरत नहीं होती और पुराने दुपट्टे का स्टॉक खत्म भी हो जाएगा।
हॉट पॉट होल्डर बनाएं
पुराने दुपट्टे से आप होल्डर तैयार कर सकती हैं। इससे आपका हाथ जलने का खतरा कम होगा और काम भी आसानी से हो जाएगा।
आप हॉट पॉट होल्डर तैयार कर सकती हैं, वरना पॉट क्लॉथ के तौर पर लिया जा सकता है। इसके लिए दोहरी लेयर में दुपट्टा लेना होगा और इस्तेमाल करना होगा, ताकि नमी से आसानी से बचा जा सके।
इन टिप्स का रखें ध्यान
- हर दुपट्टा किचन में इस्तेमाल न करें, क्योंकि यह खतरनाक साबित हो सकता है। बेहतर होगा कि सिल्क, नेट या भारी कढ़ाई वाले दुपट्टे का चुनाव न करें।

इसे जरूर पढ़ें-ऐसे किचन हैक्स जो करेंगे आपके काम को आसान
- अगर दुपट्टा बड़ा है, तो आप उसे टुकड़ों में काटकर पोंछा, छोटा कवर, एप्रन, या हॉट पॉट होल्डर बना लें।
- अगर आप दुपट्टे को पनीर छानने या खाना ढकने में इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इसके रंग पर काफी ध्यान दें।
- किचन के बाहर इस्तेमाल किया जाने वाला दुपट्टा ना लें, क्योंकि इससे खाना खराब होने का डर बढ़ सकता है।
पुराने दुपट्टे का इस्तेमाल और कैसे किया जा सकता है, आप हमें जरूर बताएं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों