Identify Chemical Vegetables: कहीं आप भी तो नहीं खा रहे केमिकल से पकी लौकी और तोरई? इन 3 तरीकों से करें पहचान

Tricks to identify chemical ripen bottle gourd and ridge gourd: बाजारों में आजकल खुलेआम केमिकल से पकी हुई लौकी और तोरई आदि सब्जियों की बिक्री हो रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप नकली और असली लौकी-तोरई का पता लगा सकती हैं।
bitter gourd identification

आजकल बाजारों में धड़ल्ले से खुलेआम केमिकल से पकी सब्जियों और फलों की बिक्री हो रही है। इनके सेवन से हमारा शरीर को फायदा मिलने की जगह नुकसान होता है। इन सब्जी और फलों को खाने से हमारे शरीर में कई तरह की बीमारियां होने लगती हैं। ऐसे में हम समस्या यह होती है कि आखिर किन तरीकों से इन हानिकारक रसायन में पकी सब्जियों और फलों की पहचान की जाए। गर्मियों के मौसम में हम सेहतमंद रहने के लिए लौकी और तोरई का सेवन करते हैं। ताकि खुद को हेल्दी रखा जा सके।

आपको बता दें लौकी और तोरई को पकाने में सबसे ज्यादा केमिकल का प्रयोग किया जा रहा है। इंजेक्शन की मदद से रातोंरात एक छोटी सी लौकी को सुबह तक बड़ा किया जा सकता है। ऐसे में उस जहरीली लौकी को खाने से हमारा स्वास्थ्य खराब होने लगता है। अगर आप भी सब्जी खरीदते वक्त सिर्फ रंग और चमक देखकर लौकी या तोरई घर ला रहे हैं, तो सतर्क हो जाइए। आज हम आपको इस आर्टिकल में तीन ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप केमिकल से पकाई गई लौकी और तोरई की पहचान कर सकती हैं।

इन 3 तरीकों से करें केमिकल वाली लौकी और तोरई की पहचान

1 छिलके से करें पहचान

आप छिलके से लौकी और तोरई की पहचान कर सकती हैं। केमिकल से पकाई गई लौकी और तोरई के छिलके पर सफेद रंग की लेयर और चमक भी कम होती है। जबकि नेचुरल तरीके से पकाई गई इन दोनों चीजों का छिलका एकदम चिकना और चमकदार होता है। इस तरह आप छिलके से इन सब्जियों की पहचान कर सकती हैं।

how to identift chemical ripen lauki

2 स्मेल से करें पहचान

आप असली और नकली लौकी और तोरई की पहचान करने के लिए उसको बीच से काटकर देखें। यदि काटने के बाद आपको अजीब सी स्मेल आ रही है तो यानि इसको पकाने में रासायनिक तत्वों का इस्तेमाल किया गया है। जबकि प्राकृतिक रूप से पकी सब्जी में आपको एक अलग ही फ्रेश खुशबू आने लग जाएगी। ऐसे में आप महक से असली और नकली लौकी और तोरई का पता लगा सकती हैं।

ये भी पढ़ें:Real VS Fake Muskmelon Identify Tricks: केमिकल से पके हुए खरबूजे की इन 3 तरीकों से करें पहचान

3 पकाकर देखें

इसके अलावा आप इन दोनों सब्जियों को पकाकर भी पता लगा सकती हैं। यदि इन सब्जियों को केमिकल से पकाया गया होगा तो इनको पकने में समय ज्यादा लगेगा। वहीं नेचुरल तरह से पकी हुई सब्जियां बहुत जल्दी गल जाती हैं। इनको पकने में ज्यादा समय नहीं लगता है।

ये भी पढ़ें:Real Banana Identify Tricks: बाजार में धड़ल्ले से बिक रहे हैं केमिकल में पके हुए केले? इन 3 तरीकों से करें पहचान

fake gourd identification

ऐसे में आप ऊपर बताए गए इन तरीकों की मदद से असली और नकली लौकी और तोरई की पहचान कर सकती हैं। यह आपकी सेहत के लिहाज से काफी फायदेमंद साबित होंगे।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/shutterstock/amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP