चकला बेलन पर लगा आटा चुटकियों में होगा साफ, ये रहे वायरल हैक्स

रोटी बनाने के बाद अक्सर आटा बेलन पर चिपक जाता है। इसे हटाना बहुत ही मुश्किल काम लगता है, लेकिन ऐसा अब नहीं होगा क्योंकि यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। 
image

रोटी बनाना रोज का काम है, सुबह हो या फिर शाम... हमें अनगिनत रोटियां बनानी ही होती हैं। हालांकि, एक साथ ढेर सारी रोटी बनाना आसान नहीं है, लेकिन चकला-बेलन की मदद से यह काम थोड़ा आसान हो जाता है। चकला-बेलन वो साथी है, जिसकी मदद से रोटी को गोल शेप दिया जाता है। इसलिए अच्छा चकला बेलन का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है, ताकि इसे आसानी से साफ किया जा सके..खासतौर पर आटा।

हालांकि, चकला-बेलन इस्तेमाल करते वक्त आटा चिपकना एक आम समस्या है। कई बार सूखे आटे की वजह से रोटी टूट जाती है और बेलने में परेशानी होती है। ऐसे में जरूरत होती है कुछ ऐसे टिप्स अपनाने की जिनकी मदद से जो बिना मेहनत के झटपट सफाई कर दें... वो भी बिना महंगे क्लीनिंग प्रोडक्ट्स या केमिकल के। आप भी इन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं और अपना चकला-बेलन आसानी से साफ कर सकती हैं।

चकला-बेलन साफ करने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

  • चकला को साफ करने के लिए आप नींबू का इस्तेमाल कर सकती हैं। नींबू की मदद से चकला साफ करना बहुत ही आसान हो जाता है, क्योंकि यह एक तरह का नेचुरल कालिंजर है। इसे आप सीधा बेलन पर डाल सकती हैं और स्क्रबर की मदद से साफ कर सकती हैं।

easy rolling board cleaning hacks

  • बेहतर होगा कि आप चकला-बेलन को पानी में भिगोकर रख दें। इसके लिए आप गर्म पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं, क्योंकि इससे आटा बहुत ही आसानी से भूल जाएगा और तुरंत साफ हो जाएगा। साफ करने के लिए आप कपड़ा का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • लकड़ी का चकला साफ करने के लिए आप टूथब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे सूखा आटा बहुत ही आसानी से हट जाएगा, बस आपको इसे गीला नहीं करना है। अगर गीला इस्तेमाल कर रही हैं, तो आटा हटने में टाइम लग सकता है।
  • यह हैक आपको अजीब लग सकता है, लेकिन आटे की मदद से आटा साफ किया जा सकता है। इसे अपनाने के लिए बेलन पर सूखा आटा डालें और हाथों से रगड़कर जमा हुआ आटा अच्छी तरह से साफ करें।

इसे जरूर पढ़ें-लकड़ी के चकला और बेलन को साफ करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

आटे को बेलन पर चिपकने से कैसे बचाएं?

आटे को बेलन पर चिपकने से बचाने के लिए आप तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। तेल को बेलन पर हल्का-हल्का लगाएं और रोटी बेलने के लिए इस्तेमाल करें।आप मैदा का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। सूखा मैदा को आपको रोटी बनाने से पहले इस्तेमाल करना होगा।

अपनाएं चाकू का वायरल हैक

आप चाकू की मदद से सूखा आटा तुरंत साफ कर सकती हैं। इससे ज्यादा वक्त भी नहीं लगेगा और चकला आसानी से साफ भी हो जाएगा। बस आपको हमारे बताए गए टिप्स को फॉलो करना है।

wooden rolling pin cleaning

कैसे करें?

  • सबसे पहले चकला-बेलन को रखें।
  • फिर चाकू की मदद से सूखा आटा साफ करें।
  • इसे हल्के हाथों से करना बेस्ट रहेगा।

चकला और बेलन की सफाई अगर सही तरीके से की जाए तो यह ज्यादा दिन तक चलेगा। आप आसानी से हमारे बताए गए टिप्स को फॉलो करें और अपना एक्सपीरियंस हमारे साथ साझा करें।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP