herzindagi
how to use wooden chakla belan

लकड़ी के चकला और बेलन को साफ करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

सामान्यतः सभी घरों में रोटी, पराठा और पूड़ी बनाने के लिए लकड़ी के चकला और बेलन का उपयोग किया जाता है। लकड़ी के चीजों को कैसे देखभाल और रखरखाव की आवश्यकता होती है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-11-03, 13:10 IST

चकला और बेलन हम सभी के घरों में होता है। महिलाएं इससे रोटी, पुड़ी, नमकपारे, और न जानें कितने तरह की डिशेज और पकवान बनाती हैं। लकड़ी के चकला और बेलन को दूसरे बर्तनों की तरह नहीं रख सकते हैं, इसके सफाई से लेकर रख रखाव तक सभी चीजों के तरीके अलग होते हैं। बहुत से घरों में लोग इसे साधारण स्टील कांच के बर्तन की तरह ही साफ करते हैं और पानी को बिना सुखाए ही अंदर रख देते हैं। जिसके चलते थोड़े ही दिनों में चकला और बेलन खराब हो जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको इस लेख में लकड़ी के चकला और बेलन को सही तरीके से साफ करने और किस तरह से इसका रखरखाव करना है इसके बारे में बताएंगे।

कैसे करें रोटी के चकला और बेलन को साफ

wooden chakla belan

  • रोटी के चकला और बेलन को साफ करना बहुत जरूरी है क्योंकि चकला और बेलन में अक्सर रोटी बेलने के बाद आटा चिपक जाता है। चिपके हुए आटा को यदि हम साफ नहीं करते हैं तो यह हमारे सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
  • लकड़ी के चकला और बेलन को दूसरे बर्तनों की तरह ही खूब सारे पानी में साफ नहीं करना है साथ ही, इसे ज्यादा वक्त तक पानी में भिगोकर भी नहीं रखना है। पानी में ज्यादा वक्त तक चकला और बेलन को रखने से ये जल्दी खराब हो सकते हैं और खराब होने की संभावना अधिक हो सकती है।
  • लकड़ी के चकला और बेलन को खूब सारे पानी में साफ करने के बजाए गिले कपड़े में डुबोकर साफ करना ज्यादा उचित होगा। यदि चकला और बेलन में ज्यादा आटा जम गया है, तो उसे चाकू या चम्मच से रगड़कर हटा लें और कपड़े से पोंछ लें। यदि फिर भी गंदा लगे तो आप स्क्रबर में डिशवाश जेल लगाकर चकला और बेलन को रगड़कर साफ कर लें और धूप में सूखा दें। धूप में सुखाने से चकला और बेलन का पानी सुख जाएगा और जल्दी खराब होने का डर नहीं रहेगा।

इसे भी पढ़ें: Rice Strainer में जमे चिपचिपे मांड को साफ करने के लिए ये टिप्स आएंगे काम 


wooden chakla belan cleaning tips

  • कभी भी लकड़ी के चकला और बेलन को पानी में भिगोकर न रखें, क्योंकि लकड़ी से बनी ये चकला और बेलन जल्दी पानी को सोखती है और चकला और बेलन को नमी युक्त बना देती है। नमी युक्त होने के कारण विभिन्न तरह के बैक्टीरिया के लिए स्थान हो जाता है, जो हमारे लिए बिमारी का कारण बनते हैं।
  • डिशवॉशर मशीन में बेलन को धोने से बचें, डिशवॉशरके अंदर की अधिक गर्मी और पानी के चलते बेलन जल्दी खराब हो सकती है और टूटने की संभावना बढ़ सकती है।
  • लकड़ी के चकला और बेलन को पानी से साफ करने के बाद 2-4 घंटे के लिए सुखाएं और फिर सूखने के बाद कोई भी तेल चकला और बेलन में लगाकर छोड़ दें। यह लकड़ी के मजबूती के लिए बढ़िया है। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: नॉनस्टिक बर्तन के तले या बैक साइड में जम गई है गंदगी और चिकनाई, तो इस तरह से करें साफ

 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:  Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।