herzindagi
chakla belan in kitchen

किचन के कामों को आसान बनाएंगे चकला बेलन के देसी हैक्स

अगर आप बेलन का इस्तेमाल सिर्फ रोटी बनाने के लिए करती हैं, तो आपको ये लेख जरूर पढ़ना चाहिए।  
Editorial
Updated:- 2022-07-24, 12:00 IST

महिलाएं खाना तो आसानी से बना लेती हैं, लेकिन कई महिलाओं के लिए एकदम परफेक्ट गोल रोटी बनाना बड़ा टास्क है। इसलिए आमतौर पर महिलाएं चकला बेलन का इस्तेमाल करती हैं। क्योंकि चकला बेलन एक ऐसी चीज है, जिसकी मदद से महिलाएं गोल-गोल और पतली रोटी बना सकती हैं।

लेकिन क्या आपको पता है कि चकला बेलन का इस्तेमाल सिर्फ रोटी बेलने के लिए किया जा सकता है बल्कि इससे कई कामों को आसान बनाया जा सकता है। जी हां, चकला बेलन न सिर्फ आप सब्जी काटने के लिए इस्तेमाल करती हैं बल्कि मसालों को कूटने के लिए कर सकती हैं, कैसे आइए जानते हैं।

ओखली की तरह करें इस्तेमाल

How to use belan

आप बेलन का इस्तेमाल ओखली की तरह कर सकती हैं। जी हां, आप इससे न सिर्फ रोटी गोल बना सकती हैं बल्कि आप बेलन से कई चीजों को कूट सकती हैं। क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि क्योंकि ओखली थोड़ी भारी होती है जिसका बार-बार इस्तेमाल करने से हाथ में न सिर्फ दर्द होता है बल्कि कई चीजें जरूरत से ज्यादा भी पिस जाती हैं। इसलिए आप बेलन की मदद से अपने हिसाब से सामग्री को पीसकर इस्तेमाल कर सकती हैं। (कामकाजी महिलाओं के लिए किचन अप्लाइंसेस)

इसे ज़रूर पढ़ें-चकला-बेलन को लंबे वक्त तक इस्तेमाल करना चाहती हैं, तो अपनाएं ये टिप्‍स

सब्जी काटने के लिए आएगा काम

Chakla use as chopping borad

अगर आपको सब्जी काटने में वक्त लगता है या फिर हाथ कट जाता है, तो आप सब्जी को काटने के लिए चकला इस्तेमाल सकती हैं। चकला पर रखकर सब्जी काटने से न सिर्फ आपकी सब्जी जल्दी कट जाएगी बल्कि हाथ कटने का भी डर नहीं रहेगा। चकला का चोपिंग बोर्ड की तरह इस्तेमाल करने के लिए आप सबसे पहले चकला को धो लें और फिर इसके नीचे सब्जी रखकर काट लें। (कटिंग बोर्ड इस्तेमाल करने का तरीका)

यह विडियो भी देखें

मसाला कूटने का करेगा काम

Chalka belan uses

कई बार ऐसा होता कि महिलाओं को खड़े मसाले पिसने की जरूरत पड़ती है, लेकिन कई मसाले बहुत कम होते हैं, जो न तो मिक्सी में पीस सकते हैं बल्कि ओखली में भी नहीं पिस सकते। (खड़े मसाले स्टोरिंग टिप्स) इसलिए आप जीरा या फिर अन्य मसाले पीसने के लिए चकला बेलन का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको कुछ करने की जरूरत नहीं, बस आपको चकला बेलन पर मसाला को रखना होगा और रोटी की तरह बेलना होगा।

इसे ज़रूर पढ़ें-बेस्ट किचन अप्लाइंसेस बिगिनर्स के काम को बना देंगे आसान

सामग्री को शेप देने के लिए करें इस्तेमाल

आप चकला बेलन से रोटी बेलने के साथ-साथ चीजों को शेप देने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। आप इससे न सिर्फ पापड़ बल्कि कुकीज को बेलने को पतला और बराबर रखने के लिए आप चकला बेलन का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा, आप पापड़, पूरी को भी शेप दे सकती हैं। साथ ही, अगर आप ब्रेड रोल बना रही हैं तब भी ब्रेड को रोल करने के लिए ये आपके काम आ सकता है।

ऊपर बताए गए हैक्स आपको पसंद आए होंगे। अगर आपको यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही ऐसे और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and Amazon)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।