बारिश में नमी की वजह से किचन कैबिनेट्स में लग रही है दीमक? जड़ से सफाया कर सकते हैं ये 3 घरेलू नुस्खे

How to remove termites from kitchen cabinets: बारिश में नमी की वजह से बहुत तरह की दिक्कतें आती हैं। इनमें से एक दीमक लगने की भी है। यदि आपके भी किचन कैबिनेट्स में सीलन की वजह से दीमक लग रही है तो आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं। जिनको आप आजमाकर दीमक का सफाया कर सकती हैं।
kitchen cabinet termite treatment

बरसात का मौसम सुहावना मौसम लाने के साथ कई तरह की परेशानियां भी लेकर आता है। बारिश में नमी की वजह से घर में कई तरह की समस्या होने लगती है। इस मौसम में कपड़े, दीवारें, फर्नीचर से लेकर खाने-पीने की चीजें भी सीलने लगती है। जिसके चलते हमारा काफी पैसा भी बर्बाद हो जाता है। जिसके चलते हमें बारिश के मौसम में वस्तुओं के रख-रखाव में थोड़ी सतर्कता बरतने की जरूरत होती है। वहीं आपने देखा होगा सीलन की वजह से अक्सर दीमक लगने की समस्या होने लगती है, जो कि बेहद आम समस्या है। एक बार किसी भी फर्नीचर में दीमक लग जाने पर वह लकड़ी को एकदम खोखला कर देता है। दीमक शुरुआत में थोडा नजर आता है और धीरे-धीरे करके यह तेजी से फैलने लगता है। जिसके बाद यह पूरा फर्नीचर खा जाता है।

ऐसे में यदि समय रहते आपने दीमक का पहले ही उपाय कर लिया तो आपका फर्नीचर और पैसा दोनों बर्बाद होने से बचाया जा सकता है। हालांकि बाजारों में भी दीमक हटाने की दवा और स्प्रे मिलते हैं, लेकिन कभी-कभी इनको छिड़क देने के बावजूद दीमक अपना घर बना ही लेते हैं। अगर बारिश के मौसम में आपके किचन की कैबिनेट्स में सीलन की वजह से दीमक लग गई हैं, तो आज हम आपको दीमक हटाने के कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप दीमक को किचन की अलमारियों में लगने से रोक सकती हैं। आइए जान लेते हैं क्या है वो घरेलू नुस्खे।

दीमक हटाने के घरेलू नुस्खे

आप नीचे बताए जा रहे हैं घरेलू उपायों को आजमाकर किचन कैबिनेट्स में लगे दीमक और दीमक को लगने से भी रोक सकती हैं।

termite removal home remedies

पेट्रोलियम जेली का कमाल

यदि आप आजतक पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल केवल होंठों को सॉफ्ट बनाने के लिए करती हैं, तो आज के बाद आप इसका अन्य यूज भी जान लें। दरअसल, पेट्रोलियम जेली में फिनोल नाम का पदार्थ होता है। जिसकी गंध से दीमक का दम घुटने लगता है और वो उस जगह से भागने लगते हैं या फिर जान बचाकर वहां से भगाने लगेंगे। इसके लिए आपको पेट्रोलियम जेली में थोड़ा विनेगर मिक्स करके एक मिश्रण बना लेना है। उसके बाद आप इसे अपनी किचन की कैबिनेट्स पर जहां दीमक लगती है वहां पर लगाकर छोड़ दें।

ये भी पढ़ें: किचन में रखें हर सामान पर चीटियां जमा लेती हैं डेरा, 10 रुपये वाली इस ट्रिक से मिनटों में हों सकती हैं छूमंतर

natural termite control

नमक का जादू

शायद आपको सुनकर हैरानी होगी आप किचन कैबिनेट्स में लगे दीमक को अपनी मसालदानी में रखी एक मामूली चीज से हटा सकती हैं। जी हां आप नमक का यूज करके दीमक को हटा सकती हैं और लगने से भी रोक सकती हैं। इसके लिए आपको एक बर्तन में नमक और थोड़ी हल्दी डालनी है। अब इसमें पानी डालकर मिक्स करें। इस पतले घोल को एक स्प्रे बोतल में भर लें। अब इस स्प्रे को अपनी पूरी किचन कैबिनेट्स में छिड़क दें। लगे हुए दीमक का सफाया होने के साथ दीमक लगने का भी खतरा नहीं रहेगा।kitchen cabinet termite treatment

लौंग और एलोवेरा जेल से बचाव

यदि आपको दीमक को जड़ से खत्म करना है और आप इसके लिए एक आसान और सस्ता घरेलू उपाय खोज रही हैं तो उसके लिए एलोवेरा जेल और लौंग भी बेहद असरदार उपाय है। यह दोनों ही चीजें दीमक को हटाने में मदद कर सकती है। बस आपको करना इतना है कि लौंग को एक ग्राइंडर जार में डालकर पीस लें। अब इस पाउडर को आप एलोवेरा का जेल निकालकर उसमें मिलाएं। इस मिश्रण को आप किचन कैबिनेट्स में प्रभावित दीमक वाली जगह पर लगाकर चिपका दें। दीमक उस जगह पर नजर नहीं आएगी।

ये भी पढ़ें: किचन सिंक की जाली से बाहर आ रहे हैं कॉकरोच और झींगुर? इस 1 होममेड स्प्रे से होंगे छूमंतर

clove uses

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP