How to get rid of ants: बदलते मौसम में अक्सर घरों में अक्सर तरह-तरह के कीड़े-मकौड़े निकलने लगते हैं। अधिकतर गर्मियों में मच्छर से लेकर मक्खियां और चीटियां सबसे ज्यादा परेशान कर देती हैं। चीटियां बदलते मौसम में सबसे ज्यादा देखने को मिलती हैं। वहीं घर में चींटियों का सबसे पसंदीदा हिस्सा किचन होता है। दरअसल, यहां उनको खाने-पीने की तमाम चीजें मिल जाती हैं। ऐसे में किचन की स्लैब, फ्लोर और खाने-पीने के डिब्बों के आसपास चीटियों का जमावड़ा देखने को मिल जाता है। यह देखने में न सिर्फ गंदी लगती हैं बल्कि यह हमारे खाद्य-पदार्थों को भी खराब करती हैं। ऐसे में कुछ लोग इन्हें भगाने के लिए स्प्रे या पेस्टीसाइड का इस्तेमाल करते हैं, जो कि हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं।
यदि आपको भी चींटियों ने परेशान कर दिया है तो आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं। जिससे मिनटों में आप अपने घर की चींटियों को गायब कर सकती हैं। इसके लिए आपको पैसा खर्च करने की भी जरूर नहीं पड़ेगी। इसके लिए बस आपको किचन में रखी कुछ चीजों का इस्तेमाल करना होगा। उपाय न सिर्फ सस्ता और आसान है बल्कि बिल्कुल सुरक्षित भी है। आइए जानते हैं यह कमाल की आसान सी ट्रिक।
हल्दी, फिटकरी से भागेंगी चींटियां
- हल्दी पाउडर
- फिटकरी
- पानी
- स्प्रे बोतल
ये भी पढ़ें: How To Get Rid Of Red Ants: लाल चीटियों ने कर दिया है जीना हराम? आजमाएं चींटी भगाने का यह 3 रामबाण नुस्खा
बनाने का तरीका
- इसके लिए आपको एक कटोरी में हल्दी पाउडर लेना है।
- अब आप मिक्सी या खल्लड़ में फिटकरी का टुकड़ा डालकर उसका पाउडर बना लें।
- फिर आप फिटकरी और हल्दी पाउडर को एक बाउल में मिक्स कर लें।
- तैयार पाउडर को आप अपनी किचन की स्लेब के किनारों, जमीन और किचन के डिब्बों जहां चींटियां आती हो वहां डाल दें।
- थोड़ी देर में आप देखेंगे कि उस जगह से चींटियां एकदम गायब हो जाएंगी।
स्प्रे बोतल में भरें
इसके अलावा आप चाहे तो फिटकरी और हल्दी पाउडर के घोल को एक स्प्रे बोतल में भरें और फिर इसमें पानी डाल दें। अब आपको इस मिश्रण को अच्छी तरह मिक्स कर लेना है। और जहां भी चींटी आती हो वहां इसको छिड़क दें। चींटियों का नामोनिशान नहीं रहेगा। यह नुस्खा आपके खाने-पीने की चीजों को भी खराब नहीं होने देगा।
ये भी पढ़ें: मानसून में चीटियों को भगाने के लिए इन चीजों को पानी में डालकर लगाएं पोछा, घर भी रहेगा एकदम साफ
यदि आपको हमारा बताया चींटियों को भगाने का यह नुस्खा पसंद आया हो तो इसको जरूर आजमाकर देखें और इसके बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों