herzindagi
how to clean a blender

Kitchen Hacks: चलते-चलते फंस क्या गया है मिक्सी का जार, इन ट्रिक्स से मिनटों में करें ठीक

आज हर किसी के घर में आपको मिक्सर ग्राइंडर मिल जाएगा। ऐसे में कभी-कभी इसको इस्तेमाल करते वक्त इसका ब्लेड फंस जाता है। जिसको हमें ठीक कराने के लिए बाजार में रिपेयरिंग के लिए जाना पड़ता है, लेकिन आज हम आपको एक आसान तरीका बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप इसे घर पर ही ठीक कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-03-03, 07:00 IST

आज के आधुनिक युग में आपको हर घर की किचन में तरह-तरह की मशीनें मिल जाएंगी। जिसके चलते आज हमारे घंटों के काम मिनटों में हल हो जाते हैं। इसके साथ ही इन उपकरणों ने आज हमारे बहुत से काम आसान कर दिए हैं। फिर चाहे वो सब्जियां चॉप करना, जूस बनाना, सैंडविच से लेकर कॉफी फेंटने तक के लिए मार्केट में सभी मशीनें उपलब्ध हैं। यह मशीनें आपको हर घर की किचन में देखने को मिल जाएंगी। इसी में से एक बेहद महत्वपूर्ण उपकरण मिक्सर ग्राइंडर है। जिसकी मदद से आज हमें चाहे किसी भी तरह के मसाले, चटनी, ग्रेवी कुछ भी पीसना हो उसको हम झटपट कर सकते हैं।

हर चीज को यूज करने के साथ उसके साथ थोड़ी सावधानी और स्मार्ट ट्रिक्स के बारे में भी पता होना चाहिए। अन्यथा उनके खराब होने पर हमारा काम रुक जाता है। आज मिक्सर का इस्तेमाल हर घर में रोजाना हो रहा है। ऐसे में आपके साथ भी ऐसा कई बार हुआ होगा कि आप उसमें कुछ पीस रहें है और पीसते-पीसते उसका ब्लेड फंस जाता है। ऐसे में हमें उसको रिपेयर कराने के लिए बाजार में जाना पड़ता है, लेकिन अब से आपको इस करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दरअसल, आज हम आपको इस आर्टिकल में एक स्मार्ट ट्रिक बताने जा रहे हैं। जिसके जरिए आप घर पर ही अपने मिक्सर जार के ब्लेड को ठीक कर सकते हैं। आइए जान लेते हैं मिक्सी जार के ब्लेड को ठीक करने के आसान टिप्स।

गर्म पानी डालें

hot water

जब कभी भी आपका मिक्सर जार का ब्लेड फंस जाए तो उसको गर्म पानी की मदद ठीक कर सकते हैं। अक्सर जार का ब्लेड किसी गाढ़ा पेस्ट पीसने की वजह से रुक जाता है। ऐसे में आप उसमें गर्म पानी डालेंगी तो वो गल जाएगा और वो तुरंत चलने लगेगा।

ये भी पढ़ें: Kitchen Tips: ग्राइंडर के जार में अब नहीं फंसेगा एक भी कचरा, आजमाएं ये हैक्स

तेल का करें इस्तेमाल

coconut oil

आप मिक्सर ग्राइंडर के फंसे हुए ब्लेड को ठीक करने के लिए कोई भी तेल की मदद ले सकती हैं। यदि आपके मिक्सर ब्लेड में कुछ खाना या कुछ फंस गया है तो आप उसके लिए सरसों या नारियल का तेल अंदर की ओर ब्लेड पर और बाहर की और घूमने वाली जगह पर भी लगाना है। अब आपको इसको थोड़ी देर गैस पर थोड़ी दूर से गर्म करें। ऐसा करने से जार की गंदगी और तेल दोनों पिघलने लगेगा और आपकी ब्लेड चल जाएगा।

यह विडियो भी देखें

उल्टा करके थपथपाएं

juicer

इसके अलावा आप ब्लेड में कुछ फंस जाने पर उसको उल्टा करके थपथपाएं। ऐसा करने से उसमें जमा कुछ भी चीज बाहर निकल आएगी और जार का ब्लेड अच्छी तरह चलने लगेगा।

ये भी पढ़ें: इन चीजों की वजह से खराब हो सकता है मिक्सर जार

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।