बारिश में बिस्किट और नमकीन हो जाते हैं नरम? दादी-नानी के इन देसी जुगाड़ से रखें हमेशा कुरकुरा

बारिश के मौसम में लोगों को अक्सर चाय और गरमागरम पकौड़े खाने का बहुत मन करता है। लेकिन, मानसून में हवा में नमी बढ़ जाती है, जिसकी वजह से बिस्किट और नमकीन नरम होने लगते हैं और उनका स्वाद भी खराब हो जाता है। इसलिए हम आपके लिए कुछ देसी तरीके लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप इन्हें कुरकुरा रख सकते हैं।  
biscuits and namkeen getting soggy in the rain try these grandmas desi tricks to keep them crisp

मानसून आते ही हमें गर्मी से राहत मिलती है और चारों तरफ हरियाली छा जाती है। वहीं, बारिश में चाय और पकौड़े खाने का भी बहुत मन करता है। लेकिन, बरसात में हवा में नमी बढ़ जाती है, जिससे बिस्किट, नमकीन, चिप्स या सेव नरम पड़ जाते हैं और खाने में बेकार लगते हैं। सीलन की वजह से इनका स्वाद खराब हो जाता है और इन्हें बाद में फेंकना ही पड़ता है।

अगर आप भी बारिश के मौसम में नमकीन और बिस्किट को नरम होने से बचाना चाहती हैं और उन्हें कुरकुरा रखना चाहती हैं, तो हम आपके लिए कुछ देसी जुगाड़ लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप स्नैक्स को लंबे समय तक क्रिस्पी बनाए रख सकती हैं।

1. एयरटाइट कांच के जार में रखें

बारिश में हवा में नमी काफी बढ़ जाती है, जो बिस्किट और नमकीन जैसे सूखे स्नैक्स को जल्दी नरम कर देती है। ऐसे में अगर आप इन चीजों को एयरटाइट कांच के जार में रखती हैं, तो नमी अंदर नहीं जा पाएगी और ये लंबे समय तक कुरकुरे बने रह सकते हैं। आप चाहें तो घर में पड़े हुए पुराने अचार या जैम के कांच के जार को अच्छी तरह धोकर और सुखाकर उसमें ये सामान रख सकती हैं। अगर आपको लगता है कि प्लास्टिक के जार में बिस्किट या नमकीन रखने से नमी नहीं जाएगी, तो आप गलत हैं। दरअसल, प्लास्टिक में अक्सर नमी जमा हो जाती है, जिससे नमकीन गीली हो सकती है।

How to store snacks in rain,

2. कंटेनर में ब्लॉटिंग पेपर या टिशू पेपर रखें

बरसात में नमी का स्तर बहुत ज्यादा होता है, जो कई बार एयरटाइट कंटेनर में भी घुस जाती है। ऐसे में आपको कंटेनर में टिशू या ब्लॉटिंग पेपर लगाकर बिस्किट और नमकीन को रखना चाहिए। ऐसा करने से स्नैक्स लंबे समय तक क्रिस्पी बने रह सकते हैं। आपको एक साफ़ टिशू पेपर लेना होगा और उसे जार के ढक्कन के नीचे इस तरह से लगाना होगा कि वह अंदर की नमी को सोख ले। हर 2-3 दिन में आपको टिशू पेपर बदलते रहना होगा ताकि वह दोबारा नमी न छोड़ दे। आप एक छोटे टिशू पेपर में कुछ सूखे चावल के दाने लपेटकर कंटेनर में रख सकती हैं, क्योंकि चावल प्राकृतिक रूप से नमी को सोख लेते हैं।

3. सिलिका जेल या नमी सोखने वाले छोटे पैकेट का इस्तेमाल करें

जब आप बाजार से नए जूते, बैग या इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदती हैं, तो आपने देखा होगा कि उनमें सिलिका जेल पैक या डेसीकेंट का छोटा पैकेट पड़ा होता है। इन्हें आप फेंकने की बजाय सुखाकर स्नैक्स के जार में डाल सकती हैं। ये छोटे पैकेट्स बड़े काम के होते हैं और ये बरसात में नमी से बचाते हैं।

इसे भी पढ़ें- सीले हुए बिस्किट नमकीन को किचन में इस्तेमाल होने वाली इस एक चीज से बनाएं क्रिस्पी

4. सूखी और ठंडी जगह पर स्नैक्स को रखें

बरसात में खिड़कियों, दीवारों या दरवाज़ों के पास सबसे ज्यादा नमी जमा होती है। ऐसे में आपको बिस्किट और नमकीन जैसी चीजों को सूखी जगह पर स्टोर करके रखना चाहिए। स्नैक्स को आप किचन में ऊंची और बंद कैबिनेट में रख सकती हैं, जहां नमी नहीं लगती हो। आप चाहें तो जिस कैबिनेट में आप मसाले या दालें रखती हैं, वहीं पर आप बिस्किट और स्नैक्स रख सकती हैं।

Tips to keep biscuits crisp,

5. हर स्नैक को अलग रखें वरना जल्दी खराब हो सकते हैं

हर स्नैक को अलग तरह से बनाया जाता है। जब आप बिस्किट के कंटेनर में नमकीन भी रख देती हैं, तो उनका तेल और नमी आपस में मिलकर उन्हें जल्दी नरम और खराब कर सकते हैं। इसलिए, आपको हर स्नैक को अलग जार या एयरटाइट पाउच में रखना चाहिए। कभी भी बिस्किट और नमकीन को एक साथ मिलाकर एक ही जार में नहीं रखना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से उनकी शेल्फ लाइफ कम हो जाती है।

हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP