पिछले कुछ सालों में डेंगू बुखार के कहार में जबरदस्त तरीके से वृद्धि हुई है। मानसून के दौरान इस मच्छर जनित संक्रमण का होना काफी आम है। डेंगू बुखार के लक्षणों में फ्लू जैसी बीमारी, शरीर में दर्द और चकत्ते आदि शामिल हैं। डेंगू एडीज प्रजाति के मच्छर के काटने से लोगों में फैलता है जो डेंगू वायरस से संक्रमित होता है। एक व्यक्ति इस वायरस से संक्रमित मच्छर से थोड़ा संपर्क में आने पर डेंगू बुखार पकड़ लेता है। वायरस ब्लड में जाकर व्यक्ति को संक्रमित करता है। एडीज प्रजाति के मच्छर चिकनगुनिया, मलेरिया, जीका वायरस और अन्य वायरस फैलाने के लिए भी जिम्मेदार हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको डेंगू से बचाव के नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस बीमारी से प्रभावी रूप से सुरक्षा प्रदान करते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Dengue जैसी खतरनाक बीमारी से बचना है तो ये 5 ayurvedic tips अपनाएं
View this post on Instagram
सेलेब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डेंगू से बचाव और रिकवरी टिप्स शेयर किए है ताकि डेंगू बुखार को रोका जा सके। उन्होंने अपनी पोस्ट की शुरुआत यह कहकर किया है कि ''डेंगू बुखार का सबसे आम कारण संक्रमित मच्छर है, लेकिन यह खराब इम्यूनिटी के कारण भी होता है जिससे लोग डेंगू संक्रमण के शिकार हो जाते हैं।''
वह यह भी कहती हैं कि ''लगातार डाइटिंग और ओवर-एक्सरसाइज - आपके शरीर को आराम करने और ठीक होने के लिए पर्याप्त समय दिए बिना - लोगों को डेंगू जैसी बीमारियों के खतरे में डालता है। अन्य सामान्य डेंगू बुखार जोखिम कारकों में अनियमित या शुगर का हाई लेवल (डायबिटीज के मामले में) और हार्मोनल असंतुलन (पीसीओडी और थायरॉयड के मामले में) शामिल हैं।'' लेकिन परेशान ना हो क्योंकि रुजुता दिवेकर के कुछ ऐसे उपाय हैं जो डेंगू होने के खतरे को कम करने के साथ हमें इस बीमारी से रिकवर होने में भी हेल्प करते हैं।
यह विडियो भी देखें
सबसे पहले सुबह या खाने के बीच में आपको 1 चम्मच गुलकंद लेना है। रुजुता का कहना हैं कि इससे एसिडिटी, मिचली और वीकनेस नहीं होती है, जो डेंगू बुखार का सबसे पहला लक्षण है।
यह एक तरह का सूप है जो चावल से बना हुआ होता है। यह भी डेंगू बुखार का बहुत अच्छा इलाज है। इसमें काला नमक या सेंधा नमक डालें, थोड़ी मात्रा में हींग और घी, यह डिहाइड्रेशन से बचाता है और भूख को भी बढ़ाता है, जो डेंगू के कारण होता है। यह इम्यूनिटी को बूस्ट करता है और आपको डेंगू से बचाना में मदद करता है।
बद्ध कोणासन योग की प्रैक्टिस करें और इसे करते समय अपने सिर के नीचे सपोर्ट के लिए कंबल रखें। इससे आपको बॉडी और बैक पेन से आराम मिलेगा और आप रिलैक्स महसूस करेंगे, जो डेंगू फीवर का आम लक्षण है।
इसे जरूर पढ़ें: Health Tips: डेंगू होने पर क्या खाना चाहिए और क्या नहीं, जानिए
हर्बल ड्रिंक भी डेंगू फीवर के ट्रीटमेंट में आपकी हेल्प करता है। इसे बनाने के लिए आपको दूध, पानी, हल्दी, केसा और जायफल की जरूरत होती है। आप एक ग्लास दूध और 1 ग्लास पानी लेकर उसमें चुटकी भर हल्दी और 2 से 3 केसर के स्ट्रैन्ड्स मिला लें। अब इसमें चुटकी भर जायफल मिलाकर, इसे तब तक उबालें, जब तक यह आधा न हो जाए। इसे आप गरम या ठंडा होने पर ले सकते हैं साथ ही इसमें टेस्ट के लिए गुड़ का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह इम्यूनिटी को बढ़ाता है, सूजन को कम करता है और प्रोटीन के क्षय को रोकता है।
डेंगू बुखार से परेशान लोगों को दिनभर खूब सारा पानी पीना चाहिए। यह यूरीन की मात्रा को रिस्टोर करने में हेल्प करता है। यह सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त पानी पिएं कि यूरीन का कलर साफ है।
इन टिप्स को अपनाकर आप भी डेंगू बुखार का आसानी से इलाज कर सकती हैं। तो देर किस बात कि आप इन टिप्स को अपनाएं और अपने जान-पहचान वाले लोगों को भी इन टिप्स के बारे में बताये।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।