
नेल एक्सटेंशन या जेल नेल रिमूवर न केवल खूबसूरत लगती है बल्कि आपके लुक को भी सुंदर बनाती है, लेकिन इन्हें हटाने के लिए अक्सर महिलाओं को सैलून जाना पड़ सकता है। बता दें कि अब इन्हें हटाने के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं है। जी हां, यदि कुछ आसान तरीका अपनाया जाए तो आप घर पर रहकर आसानी से नेल एक्सटेंशन या जेल नेल पॉलिश को हटा सकती हैं। ऐसे में इन तरीकों के बारे में पता होना जरूरी है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि घर पर रहकर कैसे नेल एक्टेंशन और जेल नेल निकाल सकते हैं । पढ़ते हैं आगे...
सबसे पहले आपके पास नेल कटर या प्लास का होना बेहद जरूरी है। अब आप अपने नाखूनों से पत्थर या क्रिस्टल का डिजाइन हटा दें। अब आप एक्सटेंशन का साइज देखें।

अगर नेल एक्सटेंशन बहुत लंबा है तो उन्हें थोड़ा सा ट्रिम कर लें। जैसे ही वे ट्रिम हो जाएं या थोड़े छोटे लगने लगें तो एक कटोरी में गर्म पानी ले लें। अब 15 से 20 मिनट के लिए उस गर्म पानी में अपने नाखूनों को भिगोकर रखें। ऐसा करने से एक्सटेंशन ढीले पड़ जाएंगे। फिर उन्हें आराम से निकाल लें।
इसे भी पढ़ें - Nail Art Designs: क्रिसमस पर हाथों को दें खास टच, ट्राई करें ट्रेंडी नेल आर्ट डिजाइंस
अगर इस तरीके से एक्सटेंशन आसानी से नहीं निकल रहे तो हंड्रेड परसेंट एसीटोन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ऐसे में सबसे पहले नेल की पॉलिश की ऊपरी परत को हल्का सा ट्रिम करें। फिर इन्हें एसीटोन में डालने के लिए एक कटोरी में एसीटोन डालें और उसमें अपनी एक्सटेंशन को 5 मिनट के लिए भिगोएं। अब मेटल या लकड़ी के नेल पुशर से क्यूटिकल्स से किनारों की धीरे-धीरे पॉलिश करें और एक्सटेंशन हटाएं। अगर जरूरत हो तो इस प्रक्रिया को बार-बार भी दोहरा सकते हैं। जल्दी ना करें नहीं तो आपके नाखूनों को नुकसान पहुंच सकता है। जब एक्सटेंशन हट जाएं तो बचे हुए छोटे टुकड़ों को बफर से साफ करें और अपने नाखूनों के किनारो को आकार दें। लास्ट में क्यूटिकल पर नारियल का तेल लगाएं।

तेल लगाने के बाद अपने नाखूनों की अच्छे से मलिक करें। बता दें कि एसीटोन नाखूनों को सुखा सकता है। ऐसे में आप इसका इस्तेमाल करने के बाद तेल जरूर लगाएं।
नोट - अपने नेल एक्सटेंशन या जेल नेल पॉलिश को कभी भी जबरदस्ती ना खींचे वरना इससे नाखून बाहर आ सकता है।
इसे भी पढ़ें - Chandi Ki Baliyan: ऑफिस के लिए चाहिए ' एलिगेंट लुक', चांदी की बालियों की ये डिजाइंस जरूर ट्राई करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।