herzindagi
 how to prevent getting sick during winter in 50s

Winter Health: सर्दी में नहीं पड़ेंगी बीमार, 50 की उम्र में महिलाएं आजमाएं ये 5 'गोल्डन रूल्स'

क्‍या आपकी उम्र 50 साल है और आप सर्दियों में कमजोर इम्‍यूनिटी के कारण सर्दी-खांसी और फ्लू से परेशान रहती हैं? इम्यूनिटी मजबूत करने के 5 आसान और असरदार रूल्‍स न्यूट्रिशनिस्ट व वेट लॉस एक्सपर्ट डाइटिशियन तमन्ना दयाल बता रही हैं। इससे आप सर्दियों में हेल्दी और एनर्जी से भरपूर रहेंगी।
Editorial
Updated:- 2025-12-16, 18:03 IST

सर्दियों आते ही खासतौर पर 50 की उम्र के बाद महिलाओं की इम्‍यूनिटी कमजोर पड़ने लगती है। इस उम्र में हार्मोनल बदलाव, मेटाबॉलिज्‍म के स्‍लो होने और पोषण की कमी के कारण सर्दी, खांसी, जुकाम और फ्लू जैसी समस्याएं जल्दी घेरने लेती हैं। अगर आप भी हर बार सर्दी में बार-बार बीमार पड़ जाती हैं, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है।

अपनी सेहत को अंदर से मजबूत बनाने और इम्‍यून सिस्टम को एक्टिव रखने के लिए न्यूट्रिशनिस्ट और वेट लॉस एक्सपर्ट डाइटिशियन तमन्ना दयाल (Rich Nutrition) 5 आसान और बेहद असरदार 'गोल्डन रूल्स' बता रही हैं, जिन्हें अपनाकर 50 की उम्र में भी आप सर्दियों में फिट, एनर्जेटिक और बीमारियों से दूर रह सकती हैं।

ghee to prevent getting sick during winter

सुबह खाली पेट लें शुद्ध देसी घी

अगर आप रोज सुबह घी लेती हैं, तो यह शरीर को अंदर से लुब्रिकेशन देता है, डाइजेशन को मजबूत बनाता है और सूखी खांसी और आंतों की सूजन कम करता है। यह शरीर को अंदर से गर्माहट भी देता है।

सुबह सबसे पहले गुनगुने पानी में 1 छोटा चम्मच गाय का शुद्ध घी मिलाकर पिएं।

पानी को अपना साथी बनाएं

रोज गुनगुना पानी पीने से शरीर से विषैले पदार्थ बाहर निकलते हैं। यह गले को साफ रखता है और इससे आपको ठंड भी कम लगती है।

दिनभर न ज्‍यादा ठंडा न ज्‍यादा गर्म, हमेशा गुनगुना पानी ही पिएं।

हीटर की ड्राई एयर से बचें

यदि आप रूम हीटर चलाती हैं, तो हीटर के पास 1 कटोरी पानी भरकर जरूर रख दें। ऐसा इसलिए क्‍योंकि हीटर कमरे की हवा को रूखा बना देता है, जिससे त्वचा और सांस की नली सूख जाती है। कटोरी का पानी नमी बनाए रखता है, जिससे त्वचा में ड्राईनेस और श्वसन संबंधी परेशानियां कम होती हैं।

यह भी पढ़ें- 50 की उम्र में भी दिखेंगी जवां और खूबसूरत, अच्छी सेहत के लिए कभी न छोड़ें ये 5 काम

sunlight to prevent getting sick during winter

विटामिन D के लिए सही समय पर लें धूप

सुबह नहीं, बल्कि रोज शाम 3 से 5 बजे के बीच की धूप में बैठें। इस समय की धूप तेज नहीं होती और आपकी त्वचा को असरदार तरीके से विटामिन D बनाने में मदद करती है, जो इम्यून सिस्टम की मजबूती के लिए जरूरी है। यह सर्दी के कारण होने वाले अवसाद (Winter Blues) को भी दूर करती है।

नासिका मार्ग को रखें एक्टिव

इससे साइनस और नासिका मार्ग को साफ रखने में मदद मिलती है। यह ब्‍लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है और सर्दी-ज़ुकाम से बचाव के लिए नाक के आसपास के बिंदुओं को एक्टिव करता है।

सुबह और शाम दोनों समय 10 मिनट तक नाक के ऊपरी हिस्से पर हल्की थपथपाहट (Nose Bridge Tapping) जरूर करें।

यह भी पढ़ें- क्या आपकी मां की उम्र 50 साल है? अच्छी हेल्थ के लिए जरूर खिलाएं ये 4 तरह के बीज

इन आसान आदतों को अपने रूटीन का हिस्सा बनाकर आप ठंड में कम बीमार पड़ेंगी और पूरे मौसम हेल्‍दी और ज्‍यादा एनर्जेटिक महसूस करेंगी। हरजिंदगी के वेलनेस सेक्शन में हम इसी तरह अपने आर्टिकल्स के जरिए स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के बारे में आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock.com 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।