हार्ट ब्लॉकेज एक ऐसी स्थिति है जिसमें कोरोनरी धमनियों में रक्त का प्रवाह बाधित हो जाता है। इसे हम एट्रियोवेंट्रिकुलर ब्लॉक या कंडीशन कहते हैं। यह गंभीर स्थिति है,इसमें दिल की धड़कनों को नियंत्रित करने वाली विद्युत संकेतों में रुकावट आ जाती है। इसके कारण दिल का दौरा भी पड़ सकता है।
यह स्थिति कई कारणों से होती है। जैसे दिल की कोई बीमारी, कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना या कुछ दवा के प्रभाव। जब हार्ट में ब्लॉकेज होता है तो हमारा शरीर कई तरह के संकेत देता है, जिसे समझ कर आप इसका इलाज कर सकते हैं आइए जानते हैं हार्ट ब्लॉकेज होने पर क्या संकेत मिलता है?
हार्ट ब्लॉकेज के संकेत
- हार्ट ब्लॉकेज होने पर चक्कर या बेहोशी जैसी समस्या देखने को मिलती है। दरअसल दिल को पर्याप्त रक्त नहीं मिल पाता है जिसके कारण शरीर के अलग-अलग अंगों को खासकर मस्तिष्क को ऑक्सीजन पोषक तत्व की कमी हो जाती है।
- अगर आपको बार-बार सांस लेने में तकलीफ होती है या किसी काम के दौरान सांस फूलने की समस्या का सामना करना पड़ता है तो यह भी हार्ट ब्लॉकेज का संकेत हो सकता है। दरअसल जब हृदय को ब्लड पंप करने के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन की प्राप्ति नहीं होती है तो इस वक्त सांस लेने में कठिनाई होती है।
- अनियमित दिल की धड़कन हार्ट में ब्लॉकेज होने की तरफ इशारा करता है। इसके अलावा अगर आपको हर वक्त थकान और कमजोरी महसूस होती है तो भी यह ब्लॉकेज के संकेत हो सकते हैं।
- सीने में अगर दर्द उठाता है तो यह भी हार्ट ब्लॉकेज की तरफ इशारा करता है। यह दर्द छाती से होता हुआ बाहों के नीचे, गर्दन और जबड़े तक पहुंच जाता है। इसके चलते सीने में जकड़न महसूस होने लगती है।
यह भी पढ़ें-जानिए हार्ट हेल्थ के लिए क्यों जरूरी है विटामिन सी
- अगर आपके पैरों में सूजन हो रही है तो यह भी ब्लॉकेज की तरफ इशारा करता है। दरअसल शरीर में रक्त प्रवाह धीमा होने से पैरों की नसों में रक्त वापस लौट लगता है, इससे टिशू में तरल पदार्थ का निर्माण होने लगता है।
- इसके अलावा लगातार बार-बार सिर में दर्द होना, पसीने आना, पैरों या हाथों में दर्द के साथ उन अंगों का सुन्न हो जाना,उल्टी और जी मिचलाने जैसी समस्या भी हार्ट ब्लॉकेज की तरफ इशारा करती है।
यह भी पढ़ें-हार्ट हेल्थ के लिए भी अच्छी मानी जाती है इंटरमिटेंट फास्टिंग
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों