herzindagi
 salt and honey for winter dry cough

Winter Dry Cough Hacks: सूखी खांसी का रामबाण इलाज है ये देसी नुस्‍खा, गले की खराश और दर्द भी होगा दूर

क्‍या आप भी सर्दियों में सूखी खांसी से परेशान हैं, तो राहत पाने के लिए नेचुरोपैथी फिजिशियन डॉक्‍टर नवनीत कौर भाटिया द्वारा बताया गया आसान और असरदार देसी नुस्खा जानें। यह घरेलू उपाय पेनकिलर की तरह काम करता है और गले को आराम देता है।
Editorial
Updated:- 2025-11-28, 12:33 IST

बदलते मौसम और ठंडी हवाओं के कारण आजकल लगभग हर कोई सूखी खांसी से परेशान है और खांस-खांसकर बेहाल हो रहा है। सूखी खांसी से गले में लगातार जलन और दर्द भी होता है, जिससे रातों की नींद उड़ जाती है।

अगर आपको भी सूखी खांसी परेशान कर रही है, तो नेचुरोपैथी फिजिशियन डॉक्‍टर नवनीत कौर भाटिया (डॉ. क्युर्स होलिस्टिक हेल्थकेयर, फरीदाबाद) का बताया हुआ यह आसान, लेकिन असरदार देसी नुस्खा जरूर आजमाएं। एक्‍सपर्ट का कहना हैं कि यह मिश्रण पेनकिलर की तरह काम करता है और आपके गले को झटपट आराम देता है।

सूखी खांसी का रामबाण इलाज- नमक और शहद का मिश्रण

यह नुस्खा आपकी रसोई में मौजूद दो चीजों से मिलकर बनता है, लेकिन इसका असर बहुत गहरा होता है।

honey for dry cough

  सामग्री   मात्रा     फायदे
शुद्ध शहद 1 चम्मच यह एंटी-बैक्टीरियल होता है और नेचुरली गले की परत को ढककर जलन और खुजली को कम करता है।
नमक  1 चुटकी नमक गले की सूजन को कम करने और कफ को ढीला करने में मदद करता है।

देसी नुस्खा इस्तेमाल करने का तरीका

  • एक चम्मच शुद्ध शहद लें और इसमें सिर्फ एक चुटकी नमक मिलाएं।
  • दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
  • इस मिश्रण को धीरे-धीरे चाटें या निगलें, ताकि यह सीधे गले की परत को कोट कर सके।
  • इस मिश्रण को दिन में तीन बार खाएं।

desi nuskha for dry cough

यह मिश्रण सूखी खांसी पर कैसे काम करता है?

यह नुस्खा तीन तरह से काम करता है, जिससे सूखी खांसी और गले का दर्द दूर होता है।

जलन और खुजली को शांत करना

शहद प्राकृतिक कफ सप्रेसेंट (Cough Suppressant) है। जब आप इसे निगलते हैं, तब यह गले की सूजी हुई और खुजली वाली परत पर सुरक्षात्मक परत बना देता है। यह बाहरी हवा के संपर्क को कम करता है, जिससे खांसी तुरंत कम हो जाती है।

इसे जरूर पढ़ें: सूखी खांसी में इस मसाले को जलाकर खाएं, मिलेगा आराम

एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी

  • शहद में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो गले में पनप रहे छोटे-मोटे इंफेक्‍शन से लड़ते हैं।
  • नमक, अपने एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के कारण, गले के टॉन्सिल्स और ऊतकों की सूजन को कम करता है, जिससेले में दर्द कम होता है। 

प्राकृतिक नमी बनाए रखे

मकीन और मीठे तत्वों का यह मिश्रण लार (Saliva) के उत्पादन बढ़ाता है और सूखेपन को दूर करता है। यह बलगम को पतला करके बाहर निकालने में मदद करता है, जिससे गले को आराम मिलता है।

salt for dry cough

सूखी खांसी के लिए अन्‍य उपाय

  • सूखी खांसी से तुरंत राहत पाने के लिए इन बातों का भी ध्यान रखें।
  • दिन-भर गुनगुना पानी या हर्बल चाय पीती रहें। ठंडा पानी बिलकुल न पिएं।
  • रात को सोने से पहले साफ पानी की स्‍टीम लें। इससे श्वासनली की ड्राईनेस दूर होती है।

यह देसी नुस्खा सूखी खांसी से तुरंत राहत दिलाता है और बिना किसी साइड इफेक्ट के आपके शरीर की प्राकृतिक हीलिंग में भी मदद करता है। खांसी से मुक्ति पाने के लिए आज ही इस मिश्रण को आजमाएं!

इसे जरूर पढ़ें: सर्दी, बंद नाक और गले के दर्द ने कर दिया है परेशान? डॉक्टर के बताए इस आयुर्वेदिक नुस्खे से मिल सकता है पूरा आराम

हरजिंदगी के वेलनेस सेक्शन में हम इसी तरह अपने आर्टिकल्स के जरिए स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के बारे में आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।