image

Kharmas Upay 2025: खरमास में अपनाएं ये अचूक ज्योतिष उपाय, धन लाभ के बनेंगे योग

खरमास की अवधि को हिंदू धर्म में बहुत शुभ माना जाता है और इस दौरान कुछ विशेष उपाय करने से जीवन में खुशहाली बनी रहती है। मान्यता है कि इस दौरान किए गए उपायों से आर्थिक लाभ के साथ समृद्धि भी आती है।
Editorial
Updated:- 2025-12-15, 21:05 IST

हिंदू धर्म में खरमास को एक विशेष आध्यात्मिक काल माना गया है। पंचांग के अनुसार जिस दिन से सूर्य देव धनु राशि में प्रवेश करते हैं, उसी दिन से खरमास का आरंभ होता है। खरमास साल में दो बार आता है। इस साल पहली बार मार्च के महीने में खरमास आया और अब साल के समापन पर 16 दिसंबर से इस विशेष महीने का आरंभ हो रहा है और इसका समापन 14 जनवरी 2026 को होगा। साल के बारह महीनों में से कुछ अवधियां विशेष रूप से पुण्यकारी मानी जाती हैं, जबकि अन्य को शास्त्रों में संयम की अवधि के रूप में वर्णित किया गया है। इन्हीं में से एक अवधि खरमास है, जिसे कुछ शुभ कार्यों के लिए वर्जित समय माना जाता है। इसका एक विशेष कारण यह माना जाता है कि इस पूरी अवधि में सूर्य के सात घोड़े विश्राम करने जाते हैं और उनका स्थान गधों को लेना पड़ता है, जिसकी वजह से सूर्य देव अपनी पूर्ण ऊर्जा में नहीं होते हैं। इसी वजह से इस दौरान शुभ काम करने से मना किया जाता है। वहीं मान्यता यह भी है कि यदि इस अवधि में आप कुछ विशेष उपाय आजमाती हैं तो आपके जीवन में इसके शुभ फल दिखाई देते हैं। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें ऐसे उपायों के बारे में जो आपके लिए खरमास के दौरान धन के मार्ग खोल सकते हैं।

सूर्य देव को नियमित अर्घ्य दें

खरमास में सूर्य देव की पूजा का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दौरान सूर्य की उपासना करने से मानसिक संतुष्टि मिलती है व्यक्ति की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। यदि आपके जीवन में बेवजह तनाव आते रहते हैं तो आपको खरमास के दौरान नियमित रूप से तांबे या पीतल के लोटे से सूर्य देव को अर्घ्य देना चाहिए।

kharmas ke upay surya arghya

खरमास के पूरे महीने प्रातः स्नान के बाद तांबे के लोटे में जल, लाल फूल, रोली और काले तिल डालें उगते सूर्य को अर्घ्य देते समय 'ॐ सूर्याय नमः' मंत्र का जाप करें और आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करें। इस उपाय से आपके जीवन की आर्थिक समस्याएं दूर हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें- Kharmas Niyam 2025: खरमास के दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं? पंडित जी से जानें ये नियम

तुलसी की नियमित पूजा करें

तुलसी को माता लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है। खरमास में तुलसी की पूजा करने से घर की दरिद्रता दूर होती है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। खरमास के दौरान यदि आप तुलसी को नियमित जल चढ़ाती हैं और तुलसी के पास दीपक जलाती हैं तो घर में धन के योग बनते हैं। इस उपाय से  जीवन में सफलता के योग बनते हैं।

जरूरतमंद को दान करें

खरमास का समय दान-पुण्य के लिए अत्यंत शुभ माना गया है। इस दौरान किया गया दान अक्षय पुण्य प्रदान करता है और घर में धन की कमी नहीं होने देता।

kharmas donation upay

इस दौरान आप गरीबों को उनकी आवश्यकता की चीजें दान में दें जैसे कंबल या ऊनी कपड़ों का दान करें। इसके अलावा आप इस दौरान अन्न, गुड़, तिल, काली उड़द दाल का दान करें। इससे जीवन में सफलता मिलने के साथ धन लाभ के योग भी बनते हैं। इसके साथ ही आप इस दौरान गरीबों को यदि भोजन कराएं उसका भी आपके जीवन में प्रभाव होता है।

यह भी पढ़ें- Kharmas Horoscope 2025: मेष से लेकर मीन तक सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा खरमास? पंडित जी से जानें संपूर्ण भविष्यफल

सत्यनारायण भगवान की कथा करें

खरमास के दौरान भगवान विष्णु की पूजा का भी विधान है। इस पूरी अवधि में यदि आप एक बार सत्यनारायण की कथा सुनती या इसका पाठ करती हैं तो पूरे घर का वातावरण सकारात्मक होता है। इस उपाय से आपके घर की आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं और परिवार में सुख-शांति बनी रहती है। इस कथा के पाठ से धन वृद्धि के योग बनते हैं और पारिवारिक कलह दूर होती है। यही नहीं इससे आपके करियर में भी शुभ लाभ मिलते हैं।

अगर आप भी खरमास के दौरान यहां बताए उपायों को आजमाएं तो जीवन में हमेशा समृद्धि बनी रहती है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसे ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।


Images: Shutterstock.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;