रात में नहीं आती है नींद? हो सकते हैं ये कारण

क्या आपको भी रात को नींद नहीं आती है? थके होने के बाद भी आप करवट लेते रहते हैं? इसके पीछे ये 7 कारण हो सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-09-19, 21:34 IST
image

नींद हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है। यही वजह है कि डॉक्टर 7 से 9 घंटे की नींद लेने की सलाह देते हैं। हालांकि कई लोग ऐसे हैं जिन्हें रात को नींद ही नहीं आती है। कुछ लोग शिकायत करते हैं कि वह कितने भी थके हो लेकिन बिस्तर पर जाने के बाद नींद नहीं आती है। दरअसल इसके पीछे कुछ कारण होते हैं, इसके बारे में हम आर्टिकल में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं जिसे जानने के बाद आप इस पर ध्यान दे सकते हैं।

रात को नींद नहीं आने के पीछे होते हैं ये कारण

caffeine

कैफीन

अगर आप सोने से कुछ घंटे पहले कैफीन का सेवन करते हैं तो यह है आपकी नींद में बाधा डाल सकता है। इसके प्रभाव के कारण आपको नींद नहीं आती है।

तापमान और वातावरण

नींद ना आने के पीछे का एक कारण यह भी है कि जिस जगह पर हम सो रहे हैं वह कितना सुविधाजनक है और कमरे का तापमान कैसा है। अगर आप कोई ऐसी जगह पर रहते हैं जहां पर गाड़ी के आने जाने की आवाज आती है या फिर गर्मी के दिनों में आपका कमरा गर्म रहता है तो इसके कारण भी आपको नींद लेने में परेशानी होती है।

अधिक भोजन करना

अगर आपने सोने से पहले अधिक मात्रा में भोजन कर लिया है तो इसके कारण भी आपको असहजता महसूस होती है, पाचन क्रिया धीमा हो जाती है जिससे आपको बेचैनी हो सकती है, डकार और एसिडिटी होने लगता है, इससे भी नींद प्रभावित होती है।

शाम के वक्त वर्कआउट

people-working-out-indoors-together-with-dumbbells_23-2149175410

अगर आप शाम के वक्त वर्कआउट करते हैं तो यह भी नींद के चक्र को प्रभावित कर सकता है। दरअसल जब आप शाम के वक्त वर्कआउट करते हैं तो इससे आपका ऊर्जा स्तर बढ़ जाता है जिससे आप अधिक सक्रिय महसूस करते हैं।

यह भी पढ़ें-अच्छी नींद लेने में मदद करते हैं ये नट्स, जानें कैसे खाएं

फोन का इस्तेमाल

अगर आप बेड टाइम में फोन का इस्तेमाल करते हैं तो इससे निकलने वाली नीली रोशनी मेलाटोनिन को दबा सकते है जिससे रात में सोने की क्षमता कम हो सकती है।

तनाव

अगर आप बहुत ज्यादा तनाव ले रहे हैं तो भी आपको नींद आने में परेशानी होती है। जब भी आप सोने की कोशिश करते हैं तो निगेटिव विचार आपके मन को परेशान करते हैं, वहीं तनाव लेने से कोर्टिसोल हार्मोन का स्तर बढ़ जाता है जो नींद को प्रभावित करता है।

यह भी पढ़ें-सोने से पहले करें ये 5 काम, अच्छी नींद के साथ पर्सनैलिटी में भी होगा सुधार

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP