दाल मखनी अपने आप में एक स्टार है, जिसे थाली में अलग ही इज्जत मिलती है। जब रोटी या नान के साथ मक्खन टपकती हुई काली दाल सामने रखी जाती है, तो भूख नहीं, दिल मचल उठता है। पर क्या कभी आपने सोचा है कि ये स्वाद सिर्फ रेसिपी से नहीं आता, इसे बनाने में एक लंबा वक्त लगता है। अगर आपने सही सामग्री को दाल मखनी में नहीं डाला, तो स्वाद बेकार हो सकता है।
हालांकि, दाल मखनी बनाना आसान नहीं है, लेकिन एक बार अगर ठीक से बन जाए, तो खाने वाले उंगलियां चाटते रह जाते हैं। मखनी बनाते वक्त अक्सर महिलाओं की शिकायत रहती है कि उन्होंने सारी मेहनत की, फिर भी स्वाद वैसा नहीं आया जैसा रेस्टोरेंट में मिलता है। वजह यही होती है कि कुकिंग शुरू करने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान नहीं रखा गया।
दाल को सही से नहीं भिगोया गया, मसालों का संतुलन बिगड़ गया या फिर उसे जल्दी-जल्दी में पका दिया गया और आखिर में पूरी मेहनत खराब हो जाती है। इस लेख में हम आपको बताएंगे दाल मखनी बनाने से पहले किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है, ताकि आपकी बनाई हुई दाल, उसका टेक्सचर और रंग लाजवाब रहे।
दाल मखनी बनाने से पहले किन बातों का रखें ध्यान
- दाल मखनी का असली स्वाद काली उड़द की दाल से आता है। इसलिए दाल की क्वालिटी पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। अगर पुरानी दाल का इस्तेमाल किया जाएगा, तो स्वाद फीका लगेगा।
इसे जरूर पढ़ें-बैसाखी पर पंजाबी स्टाइल में बनाएं मांह की दाल , खाने वाला हर शख्स पूछेगा रेसिपी
- अगर आप दाल को सिर्फ 1–2 घंटे ही भिगोती हैं, तो ऐसा न करें क्योंकि कम से कम 8 घंटे या रात भर भिगोना जरूरी है।
- दाल मखनी का दाल में अगर मक्खन नहीं होगा, तो स्वाद अच्छा नहीं आएगा। अगर आप मक्खन का सही इस्तेमाल करेंगी, तो स्वाद अच्छा आएगा।
- कुछ लोग सिर्फ टमाटर और मसालों से ग्रेवी बनाते हैं, लेकिन दाल मखनी में प्याज-लहसुन का तड़का न हो तो स्वाद अधूरा रह जाता है।
- कच्चे या खट्टे टमाटर दाल का टेस्ट बिगाड़ सकते हैं। इसलिए टमाटर एकदम पके हुए, लाल और मीठे स्वाद वाले चुनें।
- दाल मखनी को हमेशा हल्की आंच पर पकाएं, क्योंकि इसे कम से कम 1 घंटे तक पकाना होता है।
- इसे बनाते वक्त नमक की मात्रा का ध्यान रखें, क्योंकि क्रीम और मक्खन की वजह से नमक ज्यादा भी हो सकता है।
- अगर आप दाल मखनी को ढाबा जैसा बनाना चाहती हैं, तो एक छोटा कोयला जलाकर दाल के ऊपर स्टील की कटोरी में रखें, उसमें थोड़ा घी डालें और ढक दें।
दाल मखनी बनाने के लिए बाद करें ये काम
- दाल सर्व करने से ठीक पहले इसे फ्रेश क्रीम से सजा दें। इससे दाल दिखने में और सुंदर लगेगी और टेक्सचर भी अच्छा बनेगा।
- कसूरी मेथी को हाथों से मसलकर सर्व करें, क्योंकि दाल मखनी को ढाबा जैसा स्वादिष्ट बनाने के लिए फिनिशिंग फ्लेवर की जरूरत होती है।
इसे जरूर पढ़ें-दाल मक्खनी की पंजाबी रेसिपी होती है खास, शेफ से जानिए इसे बनाने का सही तरीका
- आखिरी बार टेस्टिंग करना बहुत जरूरी है। आप दाल में नमक, मसाले और मलाई को चेक करें, ताकि स्वाद बहुत ही अच्छा बना रहे।
तो अगली बार जब दाल मखनी बनाएं, तो यह न सोचें कि पक गई यानी काम खत्म.. असली जायका तो फिनिशिंग में है। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों