सफेद ग्रेवी वाली डिशेज के लिए बेस्ट है ये जादुई मसाला, घर पर हो सकता है आसानी से तैयार

लाल ग्रेवी तो सब बना लेते हैं लेकिन सफेद ग्रेवी बनाने में परेशानी होती है। इसका टेक्सचर या स्वाद अच्छा नहीं आ पाता, ऐसे में हमारा बताया गया मसाला बनाकर देखें। यकीनन खुशबू के साथ स्वाद भी दोगुना बढ़ जाएगा।
image

किचन में रेसिपी से ज्यादा मसाले की अहम भूमिका होती है। मसाले न सिर्फ स्वाद को बढ़ाने का काम करते हैं, बल्कि खाने को भी एक अग पहचान देते हैं। इसमें मलाई पनीर, चिकन सफेद तंदूरी या सफेद कोरमा....ये तमाम डिशेज दिखने में तो एक ही तरह की होती हैं, लेकिन इसका स्वाद बहुत ही अलग होता है। वजह, मसाले और मसालेदार ग्रेवी लेकिन सफेद रंग देना बहुत ही मुश्किल काम है।

हालांकि,अगर सही मसाले का इस्तेमाल किया जाए तो मजा दोगुना बढ़ जाता है। ऐसे में अगर आप भी परफेक्ट मसाले की तलाश में हैं, तो आज हम आपको रणवीर बरार के द्वारा बताई गई सफेद वाली ग्रेवी के मसाले की आसान रेसिपी बता रहे हैं। इसे आप घर पर तैयार करके वेज या नॉन-वेज डिश में तैयार कर सकती हैं। इसका स्वाद ऐसा है कि आपके घर में सभी को पसंद आएगा।

कैसा होता है सफेद ग्रेवी वाला मसाला?

यह मसाला नॉर्मल होता है, जिसे बिना किसी झंझट के तैयार किया जाता है। इसमें किसी भी तरह का महंगा मसाला नहीं डाला जाता। कुछ आम मसाले और मेवा से इसे तैयार किया जा सकता है। इसे तैयार करने में ज्यादा मेहनत नहीं लगती है, जब भी आपको वक्त मिले इसे घर पर आसानी से तैयार करें।
homemade Indian spice blend

सामग्री

  • काली मिर्च- 100 ग्राम
  • कसूरी मेथी- 4 चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार

सफेद ग्रेवी वाला मसाला कैसे करें तैयार?

  • सबसे पहले ऊपर बताई गई सामग्रियों को तैयार करके रखें।
  • फिर एक पैन को हल्का गर्म करें और नमक डाल दें।
  • साथ ही काली मिर्च से दाने और सूखी कसूरी मेथी को भी डालकर मिक्स करें।
  • हल्की आंच पर दोनों को रोस्ट करें और गैस बंद करके रख दें।
  • ठंडा करने के बाद मिक्सर ग्राइंडर में डालकर पीसें और कंटेनर में डालकर स्टोर करें।
how to prepare white gravy spice at home

कैसे करें इस्तेमाल?

इस मसाले का इस्तेमाल बहुत ही आसान है। आपको रेसिपी के मसाले के साथ एक से दो चम्मच मसाला डालना होगा। बस आपको डिश की मात्रा का ख्याल रखना है, अगर आप ज्यादा बना रही हैं तो इसका इस्तेमाल ज्यादा करें। वहीं, अगर डिश कम है तो इस मसाले का इस्तेमाल कम मात्रा में करें।

किन-किन डिशेज में किया जा सकता है इस्तेमाल?

अगर आप मटन काली मिर्च, काली मिर्च मुर्गा, पनीर काली मिर्च या अंडा काली मिर्च जो भी आप सफेद चीज बना रही हैं। इसमें इस मसाले का इस्तेमाल करें, इसका स्वाद ऐसा है कि आपके घर में सबको बहुत ही आसानी से पसंद आएगा।

homemade Indian spice in hindi

आप ऊपर से डालकर भी खा सकती हैं, जिससे डिश का स्वाद दोगुना बढ़ जाएगा। इस मसाले में आप अपने इंग्रेडिएंट्स भी डाल सकती हैं। बस आपको मात्रा का खास ख्याल रखना होगा।

कैसे करें स्टोर?

आप इस मसाले को स्टोर करने के लिए कंटेनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। कंटेनर में यह काफी लंबा चलेगा, लेकिन बरसात के मौसम में आपको इसे बहुत ही ध्यान से इस्तेमाल करना होगा। नमी की वजह से यह बिल्कुल खराब हो जाएगा और इसकी गोले बनने लगेंगे।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP