पहले नहीं खाया होगा इस तरह से बैंगन, पनीर भरकर बनाएं भरवां स्नैक... जानें रेसिपी

बैंगन का भर्ता तो आपने खूब खाया होगा, आज जो रेसिपी हम बताने वाले हैं उसे खाने के बाद आप बैंगन को इसी तरह से तैयार करेंगी। यह स्नैक घर पर सभी पसंद करेंगे। चलिए आप भी रेसिपी नोट कर लीजिए।
image

जब भी बैंगन का नाम आता है, ज्यादातर लोग या तो उसका भरता याद करते हैं या फिर आलू के साथ बनी सब्जी। ज्यादा से ज्यादा इसके पकोड़े बना लिए जाते हैं, लेकिन क्या हो अगर हम इस देसी सब्जी को एक क्रिस्पी, मॉडर्न ट्विस्ट दें। पनीर स्टफ्ड फ्राइड बैंगन की रेसिपी आपने यकीनन पहले ट्राई नहीं की होगी।

जी हां, एकदम अलग अंदाज में बना हुआ पनीर स्टफ्ड भरवां बैंगन स्नैक, जो न सिर्फ दिखने में जबरदस्त लगता है बल्कि स्वाद में भी हर किसी को चौंका देगा। इसे आप पार्टी स्टार्टर के रूप में परोस सकती हैं या फिर संडे स्नैक टाइम में कुछ हटके ट्राई करने के लिए बना सकती हैं।

यह रेसिपी खास उन लोगों के लिए है जो मीट नहीं खाते लेकिन वैसी ही टेस्टी फिलिंग चाहते हैं। पनीर और हर्ब्स का मेल बैंगन की नरम बनावट और हल्की तली हुई क्रिस्पीनेस के साथ एक परफेक्ट बैलेंस बनाता है। आइए जानें इस अनोखे बैंगन स्नैक को बनाने की आसान और लाजवाब रेसिपी।

पनीर स्टफ्ड फ्राइड बैंगन बनाने का तरीका-

stuffed baingan

  • सबसे पहले बैंगन को धोकर सुखा लें। इसे दो बराबर हिस्सों में काट लें। एक-एक हिस्से को चाकू से वर्टिकल निशान बनाएं। यह क्रिस-क्रॉस जैसा दिखना चाहिए। इसके बाद एक ट्रे में सारे बैंगन रखकर ऊपर से नमक डालें।
  • नमक लगे हुए बैंगन के टुकड़ों को बटर पेपर से ढककर 10 मिनट छोड़ दें। फिर इन्हें एक पतीले में डालें और पानी डालकर साफ कर लें। बैंगन को फिर किचन टॉवल से सुखाएं।
  • अब प्याज को बारीक काट लें या फिर कद्दूकस कर लें। एक कटोरे में कद्दूकस किया हुआ पनीर, प्याज, हरा धनिया, नमक, काली मिर्च और पपरिका मिलाएं। यह फिलिंग बैंगन के स्लाइस के बीच में भरने के लिए तैयार है।
  • एक दूसरे बर्तन में अंडे, खट्टी दही, मैदा, नमक और पपरिका डालकर स्मूद बैटर तैयार करें।
  • एक बैंगन स्लाइस लें, उसके क्रिस-क्रॉस एरिया में पनीर फिलिंग रखें। सभी खाली जगहों को फिलिंग से भरकर सारे बैंगन ट्रे में रख लें।

इसे भी पढ़ें:डिनर में बनाएं बैंगन के ये मसालेदार व्यंजन, नोट करें आसान रेसिपीज

  • एक कड़ाही में तलने के लिए तेल गर्म करें। एक-एक स्लाइस को आराम से बैटर में अच्छी तरह से कोट करें। कोटेड बैंगन को तेल में डालकर धीमी आंच पर सुनहरा होने तक पकाएं। पलटकर दोनों तरफ से गोल्ड ब्राउन और क्रिस्पी होने दें।
  • इन्हें एक सर्विंग प्लेट पर रखें और बराबर टुकड़े कर लें। वहीं, इसके साथ डिपिंग सॉस तैयार करें। एक कटोरी में लहसुन, मस्टर्ड, मेयोनेज, नींबू रस, सोया सॉस और मसाले मिलाकर झटपट सॉस तैयार करें।
  • डिपिंग सॉस के साथ फ्राइड स्नैक को फ्रेंड्स को सर्व करें या कॉफी और चाय के साथ इसका आनंद लें।
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

पनीर स्टफ्ड फ्राइड बैंगन रेसिपी Recipe Card

आइए आज बैंगन का भर्ता नहीं बल्कि स्नैक की रेसिपी जानें।
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :30 min
  • Preparation Time : 10 min
  • Cooking Time : 20 min
  • Servings : 6
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Snacks
  • Calories: 200
  • Cuisine: Indian
  • Author: Ankita Bangwal

सामग्री

  • 2 बड़े साइज के बैंगन
  • स्वादानुसार नमक
  • बैटर तैयार करने के लिए: 2 अंडे
  • 1 कप सॉर क्रीम या खट्टी दही
  • स्वादानुसार नमक
  • ½ छोटा चम्मच स्वीट पपरिका
  • 2 बड़े चम्मच मैदा
  • फिलिंग के लिए: 250 ग्राम पनीर (कद्दूकस किया हुआ)
  • 1 प्याज (बारीक कटा)
  • 2 बड़े चम्मच हरा धनिया
  • स्वादानुसार नमक
  • ½ छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
  • ½ छोटा चम्मच पपरिका
  • डिपिंग सॉस के लिए: 2 लहसुन की कलियां (कद्दूकस की हुई)
  • ¼ छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच सोया सॉस
  • ½ छोटा चम्मच मस्टर्ड सॉस
  • 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
  • 3 बड़े चम्मच मेयोनेज
  • चुटकी भर नमक

विधि

  • Step 1 :

    बैंगन धोकर सुखाएं, लंबाई में आधा काटें। हर टुकड़े पर चाकू से क्रिस-क्रॉस कट लगाएं। ऊपर से नमक छिड़कें और बटर पेपर से ढककर 10 मिनट छोड़ दें। फिर धोकर सुखा लें।

  • Step 2 :

    एक बाउल में पनीर, बारीक कटा प्याज, हरा धनिया, नमक, काली मिर्च और पपरिका मिलाएं।

  • Step 3 :

    अंडे, खट्टा दही, मैदा, नमक और पपरिका मिलाकर स्मूद बैटर बनाएं।

  • Step 4 :

    क्रिस-क्रॉस कट्स में पनीर फिलिंग भरें और सभी स्लाइस ट्रे में रखें।

  • Step 5 :

    बैटर में डुबोकर हर टुकड़े को गर्म तेल में धीमी आंच पर सुनहरा और क्रिस्पी होने तक तलें।

  • Step 6 :

    लहसुन, मस्टर्ड, मेयोनीज़, नींबू रस, सोया सॉस और मसाले मिलाकर इंस्टेंट डिप तैयार करें।

  • Step 7 :

    सर्विंग प्लेट में डिपिंग सॉस के साथ सर्व करें।