लाइफस्टाइल से जुड़े कुछ बदलाव में अच्छी डाइट, एक्सरसाइज, भरपूर नींद और जल्दी उठना आदि शामिल हैं, जो आपको हेल्दी और तनाव मुक्त रखने में मदद करते हैं। हालांकि, आप कुछ फलों को डाइट में शामिल करके भी खुद को हेल्दी रख सकते हैं। ऐसा ही एक फल खजूर है, जो आपके शरीर को कई फायदे दे सकता है।
इसे सुबह खाली पेट खाना और मॉर्निंग रूटीन में शामिल करना आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है। आप इसे रात-भर पानी में भिगोकर या कच्चा भी खा सकते हैं। लेकिन इसे आपको रोजाना खाना चाहिए। ऐसा इसलिए, क्योंकि इससे आपकी हेल्थ को कई तरह के फायदे हो सकते हैं।
आज हम आपको रोजाना भीगे हुए खजूर खाने के फायदे बताने वाले हैं। इसकी जानकारी आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉ दीक्षा भावसार ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। वह द कादंब ट्री की को-फाउंडर हैं। हेल्दी रहने के लिए आप भी इसे अपनी डाइट में जरूर शामिल करें। लेकिन सबसे पहले एक्सपर्ट की बताई कुछ बातें जरूर जान लें।
View this post on Instagram
एक्सपर्ट का कहना है, ''अधिकांश लोग मानते हैं कि खजूर प्रकृति में गर्म होता है, जबकि ऐसा नहीं होता है। खजूर की प्रकृति बेहद शीतल और सूदिंग होती है।''
इसे जरूर पढ़ें:पूरी दुनिया में खाए जाते हैं ये छह तरह के खजूर, जानिए इनके बारे में
खजूर खाने में स्वादिष्ट होने के साथ-साथ हमें ढेर सारे फायदे भी देता है। आइए इन फायदों के बारे में जानें-
यह विडियो भी देखें
भिगोने से इनमें मौजूद टैनिन/फाइटिक एसिड निकल जाता है, जिससे हमारे लिए उनसे पोषक तत्वों को आसानी से अवशोषित करना आसान हो जाता है।
भिगोने से खजूर को पचाना आसान हो जाता है।
अगर आप खजूर का स्वाद और पोषण पाना चाहते हैं, तो इन्हें खाने से पहले रात-भर (8-10 घंटे) भिगो दें।
बच्चों के लिए खजूर: बच्चों के स्वास्थ्य और इम्यून सिस्टम को बढ़ाने के लिए खजूर सबसे अच्छा है। कम वजन वाले, हीमोग्लोबिन की कमी (आयरन) और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों को प्रतिदिन एक मीठा खजूर खाना चाहिए। इसे 2-3 महीने तक रेगुलर खाएं।
इसे जरूर पढ़ें: खजूर की इन 3 लाजवाब रेसिपीज को सर्दियों में आप भी करें ट्राई
हमेशा याद रखें कि खजूर गर्म नहीं, बल्कि बेहद ठंडा होता है और पित्त संबंधी समस्याओं में फायदेमंद होता है।
इस तरह से आप भी खजूर खाकर यह सारे फायदे पा सकती हैं। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें। डाइट से जुड़े ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।