herzindagi
bottle gourd juice benefits

15 दिनों तक 1 गिलास लौकी का जूस पीने से क्या होता है? फायदे जानकर खुद को रोक नहीं पाएंगी

क्‍या आप जानती हैं, जिस सब्‍जी को देखकर आप अक्‍सर मुंह बना लेती हैं, उसी का जूस आपकी हेल्‍थ को सही और चेहरे को खूबसूरत बना सकता है? यह बात हम यूं नहीं कह रहे, बल्कि एक्‍सपर्ट ने रोज लौकी का जूस के फायदों के बारे में विस्‍तार से बताया है।  
Editorial
Updated:- 2025-06-27, 19:31 IST

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और अनियमित जीवनशैली में अनहेल्दी खान-पान बीमारियों का सबसे बड़ा कारण बन गया है। हम अक्सर समय बचाने या सुविधा के चक्कर में प्रोसेस्ड, तला-भुना या बाहर का खाना ज्‍यादा खाते हैं। लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि अनहेल्दी खाने का सीधा और बुरा असर सेहत पर पड़ता है और हमें कई तरह की बीमारियां घेर सकती हैं, जिनमें पेट से जुड़ी समस्याएं, वजन बढ़ना और पोषक तत्वों की कमी शामिल हैं। इसलिए, हेल्‍दी रहने के लिए अच्‍छी डाइट लेना जरूरी है।

आज हम आपको एक ऐसी ही अद्भुत और गुणों से भरपूर सब्जी के बारे में बता रहे हैं, जिसे आमतौर पर लौकी के नाम से जाना जाता है। इसे केवल सब्जी के रूप में ही नहीं, बल्कि पौष्टिक रायते, स्वादिष्ट हलवे और लाजवाब कोफ्ते के रूप में भी खाया जा सकता है। लेकिन, इसका जूस भी बनाया जाता है और यह जूस हमारे सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है।

लौकी में 90 प्रतिशत से ज्‍यादा पानी होता है। इसलिए, यह गर्मियों की हाइड्रेटिंग सब्जी मानी जाती है। इसके अलावा, यह विटामिन-सी, के, एक और बी के साथ कैल्शियम, मैग्नीशियम, जिंक, आयरन और फाइबर जैसे कई पोषक तत्वों से भरपूर होती है। इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट भी होते हैं, जो शरीर को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं। साथ ही, यह अल्‍कलाइन प्रकृति की होती है, जो डाइजेशन, हाइड्रेशन, वजन घटाने और हेल्‍थ के लिए फायदेमंद होती है।

यदि आप लगातार 15 दिनों तक रोज खाली पेट इस जूस को पिएंगी, तो आपको सेहत में कई तरह के बदलाव दिखाई देंग। इस बारे में हमें सर्टिफाइड डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट, नंदिनी विस्तार से जानकारी दे रही हैं।

पेट रहेगा सही और डाइजेशन होगा दुरुस्त

lauki ka juice for digestion

लौकी के जूस का सबसे पहला और जबरदस्‍त फायदा आपके डाइजेशन पर पड़ता है। इस जूस में कैलोरी की मात्रा बहुत कम होती है। यह घुलनशील और अघुलनशील फाइबर से भरपूर होता है। फाइबर पेट को लंबे समय तक भरा रखता है, जिससे आप ज्‍यादा खाने से बचते हैं। फाइबर की मौजूदगी के कारण यह जूस पेट को आसानी से साफ करता है।

खाली पेट लौकी का जूस पीने से, कब्ज, गैस और एसिडिटी जैसी डाइजेशन जुड़ी समस्याएँ दूर होती हैं। यह पेट की आंतरिक परत को शांत करता है और पेट में एक्‍स्‍ट्रा एसिड को बेअसर करता है। यह जूस शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है, जिससे पेट की सफाई होती है और डाइजेशन दुरुस्त होता है। यह डाययूरेटिक के रूप में भी काम करता है, जो किडनी को साफ करने में मदद करता है।

इसे जरूर पढ़ें: लौकी के जूस को पीने का सही तरीका एक्सपर्ट से जानें

वजन होगा कम

lauki ka juice for weight loss

आजकल की लाइफस्‍टाइल में वजन बढ़ना एक बड़ी चुनौती है। अगर आप वजन कम करना चाहती हैं, तो रोज सुबह खाली पेट लौकी का जूस पीना आपके लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि इसमें कैलोरी बहुत कम होती है और फाइबर ज्‍यादा होता है। इसे खाने से आपको लंबे समय तक भूख नहीं लगती है, जिससे आप कम खाती हैं।

लौकी का जूस शरीर के मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाने में मदद करता है, जिससे तेजी से फैट बर्न होता है। यह जूस विशेष रूप से पेट के आस-पास जमी चर्बी को अंदर करने में भी कारगर है। रोजाना इस जूस को पीने से एक्‍स्‍ट्रा चर्बी धीरे-धीरे कम होने लगती है और आपको 15 दिनों में ही फर्क महसूस होने लगता है।

चेहरे पर आएगा बेदाग निखार

lauki ka juice for glowing skin

लौकी का जूस हेल्‍थ के लिए ही नहीं, बल्कि त्‍वचा के लिए भी अच्‍छा होता है, क्‍योंकि त्वचा का स्वास्थ्य हमारी आंतरिक स्वास्थ्य का आईना होता है। लौकी का जूस आपकी त्वचा पर भी पॉजिटीव असर डालता है। लौकी में 90 प्रतिशत से ज्‍यादा पानी होता है। खाली पेट इसका जूस पीने से शरीर में पानी की कमी नहीं होती है। पर्याप्त हाइड्रेशन त्वचा की इलास्टिसिटी बनाए रखने और उसे हेल्‍दी दिखने में मदद करता है। जब शरीर से टॉक्सिंस बाहर निकलते हैं और डाइजेशन दुरुस्त होता है, तो इसका सीधा असर आपकी त्वचा पर दिखाई देता है।

लौकी का जूस, स्किन को अंदर से साफ करके उसे ग्लोइंग बनाता है। यह मुंहासे और अन्य त्वचा समस्याओं को कम करने में भी मददगार होता है। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट त्वचा को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं, जो उम्र बढ़ने के लक्षणों को धीमा करने और त्वचा को जवां बनाए रखने में मदद करता है।

लौकी का जूस बनाते समय ध्यान रखें ये बातें

  • हमेशा ताजी लौकी का ही इस्तेमाल करें।
  • लौकी को काटने से पहले चख जरूर लें। अगर यह कड़वी लगे, तो इसका जूस न पिएं, क्योंकि कड़वी लौकी में कुछ हानिकारक यौगिक होते हैं।
  • जूस में नमक, चीनी या ज्‍यादा मसाले न डालें। आप स्वाद के लिए थोड़ा अदरक, पुदीना या नींबू का रस मिला सकती हैं।
  • जूस को खाली पेट सुबह के समय पीना सबसे अच्छा होता है।

यदि आपको हेल्‍थ से जुड़ी कोई समस्‍या है, तो किसी भी नए डाइट प्लान को शुरू करने से पहले डॉक्‍टर या डाइटिशियन से सलाह जरूर लें।

लौकी के जूस के अन्‍य फायदे

  • लौकी में पोटेशियम होता है, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है।
  • लौकी में कुछ ऐसे कंपाउंड होते हैं, जो तनाव और चिंता को कम करते हैं।
  • यूटीआई को रोकने में मदद करता है।
  • यह लिवर को डिटॉक्स करता है।

इसे जरूर पढ़ें: रोज 'लौकी का रायता' खाने से होंगे ये 5 लाभ

15 दिनों तक रोज लौकी का जूस पीना सेहत को सही रखने का छोटा, लेकिन पावरफुल स्‍टेप है। अपनी डाइट में इस नेचुरल अमृत को शामिल करके आप हेल्‍दी और खुशहाल जीवन की ओर कदम बढ़ा सकती हैं।

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik & Shutterstock 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
रोज लौकी का जूस पीने से क्या होता है?
इस जूस में कैलोरी कम और फाइबर ज्‍यादा होता है, जिससे पेट को लंबे समय तक भरा रखता है। साथ ही, कब्ज, गैस और एसिडिटी जैसी समस्याओं को दूर करता है।
लौकी का जूस किन लोगों को नहीं पीना चाहिए?
किडनी और पाचन से जुड़ी समस्‍याओं से परेशान और ब्‍लड को पतला करने वाली दवाओं का सेवन करने वाले लोगों को लौकी का जूस नहीं पीना चाहिए। 
लौकी का जूस कितने दिन पीना चाहिए?
लौकी का जूस आमतौर पर 15 से 30 दिनों तक पिया जा सकता है, लेकिन इसे रेगुलर खाली पेट पीना चाहिए। 15 दिनों तक लगातार पीने से कुछ फायदे नजर आने लगते हैं। 
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।