आजकल कई घरों की रसोई में सिलेंडर की जगह पाइप लाइन वाले गैस कनेक्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसे लगाने के कई सारे फायदे हैं। इसके बाद न सिलेंडर बदलने का झंझट होता है, न उसकी बुकिंग की चिंता, बस आप नल की तरह टैप ओपन करें और गैस चालू हो जाती है। लेकिन, गैस पाइपलाइन लगवाते वक्त कुछ बातों का खास ख्याल रखना जरूरी है। और इस आर्टिकल में हम आपको इसी बात की जानकारी देने जा रहे हैं।
हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि अगर आप घर में गैस पाइपलाइन लगवा रही हैं, तो इस दौरान आपको कुछ बातों काखास ध्यान रखना जरूरी है ताकि कोई हादसा न हो।
वेंटिलेशन का ध्यान न रखना
किचन में गैस पाइपलाइन लगवाते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि इसे जहां भी इसे इंस्टॉल करवाएं, वहां पर सही वेंटिलेशन होना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं है, तो गैस कमरे में जमा हो सकती है, जिससे विस्फोट का खतरा पैदा हो सकता है।
इसे भी पढ़ें-गैस सिलेंडर पर लिखे कोड का क्या होता है मतलब? जानिए
गैस पाइपलाइन के सामने AC लगवाना
अगर आप गैस पाइपलाइन के ठीक सामने AC इंस्टॉल करवाती हैं, तो इस कारण एक बड़ा हादसा हो सकता है। दरअसल, AC से गर्म हवा निकलती है और इस गर्म हवा की वजह से गैस पाइपलाइन पर असर पड़ता है। साथ ही, अगर गैस का रिसाव हो रहा है, तो इसके कारण कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
बिजली के कनेक्शन का ध्यान न रखना
गैस पाइपलाइन लगाने के दौरान इस बात का खास ध्यान रखें कि किसी भी बिजली का कनेक्शन या बिजली की तार वहां से नहीं गुजर रही हो। अगर आप इसे बिजली के कनेक्शन या बिजली की तार के बीच इंस्टॉल करवाूती हैं, तो बिजली की वजह से कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
ऑन-ऑफ बटन न लगवाना
गैस पाइपलाइन के बीच ऑन-ऑफ बटन लगवाना जरूरी है। गैस पाइपलाइन लगवाते समय आप दो ऑन-ऑफ बटन लगवाएँ: एक बटन आप घर के अंदर आ रही गैस पाइपलाइन पर लगवाएं, साथ ही, दूसरा मीटर पर लगवाएं, ताकि इमरजेंसी के वक्त गैस की पूर्ति को आसानी से बंद किया जा सके।
इस आर्टिकल में बताई गई सावधानियों को अपनाकर आप अपने घर में गैस पाइपलाइन के इस्तेमाल को सुरक्षित बना सकती हैं, साथ ही किसी बड़ी दुर्घटना से बच सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-LPG Saving Tricks: जरूरत से ज्यादा जला रही हैं गैस तो आजमाएं ये हैक्स, लंबे समय तक चलेगा सिलेंडर
मारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों