PNG Connection: मकान मालिक के साथ-साथ किरायेदार भी ऐसे ले सकते हैं IGL से गैस कनेक्शन

अगर आप किराए के घर में रहते हैं, तो भी आप अपने नाम से गैस कनेक्शन ले सकते हैं। इसके लिए, आपको रेंट एग्रीमेंट के साथ-साथ मकान मालिक का आधार कार्ड भी देना होगा।

 
time does it take to get an igl gas connection

पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) कनेक्शन पाने के लिए, आपको दफ्तर के चक्कर नहीं काटने होंगे, आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अगर आपके इलाके में पीएनजी लाइन बिछी हुई है, तो आप आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद, कंपनी आपको जानकारी और दस्तावेज देगी। इसके बाद, कंपनी आपको अपने मोबाइल नंबर और ईमेल पर पेमेंट का लिंक भेजेगी। पेमेंट करने के बाद, कनेक्शन देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

किरायेदार भी ऐसे ले सकते हैं IGL से गैस कनेक्शन

अगर आप किराए के घर में रहते हैं और आप PNG Connection लेना चाहते हैं, तो आप भी अपने नाम से गैस कनेक्शन ले सकते हैं। इसके लिए, आपको रेंट एग्रीमेंट के साथ-साथ मकान मालिक का आधार कार्ड भी देना होगा। आवेदन करने के 15 से 20 दिनों के अंदर, आपके घर पर कनेक्शन जुड़ जाएगा। हालांकि, बिल आपके नाम पर आएगा और पैसे भी आपको ही देने होंगे।

How do I open my gas connection, How to get PNG connection

गैस पाइपलाइन कनेक्शन की लागत करीब 7,000 रुपये होती है। इसे आप हर महीने के बिल के साथ 500 रुपये की किस्त के तौर पर भी चुका सकते हैं। यह रकम रिफंडेबल होती है। इसके अलावा, आईजीएल कई तरह के ऑफर भी देता है, जिनके तहत आप रोजाना के हिसाब से भी पैसे चुका सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: लेना चाहते हैं नया गैस कनेक्शन तो ऐसे करें अप्लाई

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) से गैस कनेक्शन लेने के लिए, आपको आईजीएल कनेक्ट ऐप पर लॉगिन करना होगा। इसके लिए, आपको अपना बीपी नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा। इसके अलावा, आपको ई-बिल सब्सक्राइब भी करना होगा, ताकि बिल की प्रोसेसिंग और डिलीवरी तेज हो सके। ई-बिल सब्सक्राइब करना जरूरी है, क्योंकि आईजीएल बिल की हार्ड कॉपी नहीं भेजता।

आवेदन करने के लिए, आपको कुछ दस्तावेज भी देने होंगे

  • पहचान का सबूत, जैसे कि आधार कार्ड, पासपोर्ट, या ड्राइविंग लाइसेंस
  • पते का सबूत, जैसे कि बिजली बिल, प्रॉपर्टी टैक्स रसीद, या पानी का बिल
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
How do open my gas connection, How to get PNG connection

IGL से नया गैस कनेक्शन लेने पर कितना खर्च आता है

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) से नया पीएनजी कनेक्शन लेने के लिए 7,000 रुपये की वापसी योग्य सुरक्षा जमा राशि देनी होती है। इसमें से 6,000 रुपये इंस्टॉलेशन के लिए और 1,000 रुपये उपभोग सुरक्षा जमा के लिए हैं। अलग-अलग क्षेत्रों के लिए अलग-अलग योजनाएं भी हो सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: गैस कनेक्शन से जुड़े हुए इन 3 नियमों के बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए

IGL से गैस कनेक्शन कौन ले सकता है

आईजीएल के आपूर्ति के क्षेत्र में रहने वाले लोग ही पीएनजी गैस कनेक्शन ले सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने के लिए, जरूरी दस्तावेज जमा करने होते हैं। इन दस्तावेजों का वेरीफाई किया जाता है और अगर वे सही हैं, तो आवेदन स्वीकार हो जाता है। ऑनलाइन गैस कनेक्शन के लिए, पहचान प्रमाण और पता प्रमाण जैसे दस्तावेजों की जरूरत होती है। इसके लिए, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल, प्रॉपर्टी टैक्स रसीद, या पानी का बिल जैसे दस्तावेज दिए जा सकते हैं।

How to open my gas connection, How to get PNG connection

IGL बिल कैसे मिलता है?

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) के ग्राहक अपना बिल आईजीएल की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर देख सकते हैं। इसके लिए, आईजीएल कनेक्ट ऐप पर भी बिल देखा जा सकता है। इसके लिए, ग्राहक को अपना बीपी नंबर और पंजीकृत मोबाइल नंबर डालकर ऐप पर लॉगिन करना होता है। बिल की प्रोसेसिंग और डिलीवरी के लिए, ग्राहक को अपने रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर ई-बिल सब्सक्राइब करना चाहिए। ध्यान रखें कि ई-बिल सब्सक्राइब करना अनिवार्य है और आईजीएल बिल की कोई हार्ड कॉपी नहीं भेजी जाती।

आईजीएल स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल भी पीएनजी बिलों के भुगतान के लिए किया जा सकता है। कार, ऑटो, टैक्सी, माल वाहन जैसे व्यक्तिगत मालिकों के लिए यह कार्ड है। इस कार्ड के जरिए, ग्राहक अपने लॉगिन आईडी से लाइव डैशबोर्ड, रिपोर्ट, और लेन-देन की जानकारी भी हासिल कर सकते हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik/igl

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP