रोज की रसोई में सबसे ज्यादा जूझना पड़ता है किचन प्लेटफॉर्म पर लगने वाले तेल के दागों से। खाना बनाते वक्त जब तेल की छींटें उड़ते हैं, तो वो धीरे-धीरे प्लेटफॉर्म की सतह पर चिपकने लगती हैं। एक-दो बार तो हम झाड़-पोंछ कर लेते हैं, लेकिन कई बार ये दाग इतने जिद्दी हो जाते हैं कि बार-बार साफ करने के बावजूद हटते नहीं। अगर प्लेटफॉर्म ग्रेनाइट या मार्बल का हो, तो तेल की चिकनाई उसमें और ज्यादा चिपक जाती है।
ऐसे में बार-बार वही हार्श केमिकल्स इस्तेमाल करने से आपकी प्लेटफॉर्म की चमक भी धीरे-धीरे खोने लगती है। इसलिए जरूरत है ऐसे घरेलू और आसान तरीकों की, जो इन जिद्दी दागों को हटाने के साथ-साथ सतह को भी नुकसान न पहुंचाएंगे।
यहां हम आपको ऐसे असरदार टिप्स बताएंगे जो आपके बहुत काम आएंगे। चलिए जानते हैं उन टिप्स के बारे में।
1. बर्फ और नमक करेगा सफाई
जले हुए या पके हुए तेल के निशान पर अगर आप सीधे क्लीनर डालते हैं तो वो कभी-कभी गहरे निशान छोड़ देता है। ऐसे में पहले बर्फ से उस हिस्से को ठंडा करें, जिससे तेल सख्त हो जाए और फिर नमक से उसे स्क्रब करें।
क्या करें:
- इसके लिए पहले प्लेटफॉर्म को एक बार कपड़े से साफ करें।
- इसके बाद प्लेटफॉर्म पर बर्फ के टुकड़े दाग पर कुछ सेकंड रगड़ें। फिर मोटा नमक डालकर थोड़ी देर रगड़ें।
- ये तेल को हटाने में मदद करेगा। इसके बाद डिश सोप से प्लेटफॉर्म को साफ कर लें।
2. चाय की पत्ती और डिश सोप से होगी बेहतर सफाई
बची हुई चाय की पत्ती इस बार फेंकें नहीं, बल्कि उससे प्लेटफॉर्म को साफ कर लें। इसके साथ आप डिश सोप से चिकनाई को हटा सकेंगी।
कैसे करें इस्तेमाल:
- पत्तियों को सुखाकर हल्का गीला करें। उसमें कुछ बूंदें डिश सोप मिलाएं।
- अब इस मिक्सचर को सीधे दाग वाली जगह पर रगड़ें।
- सर्कुलर मोशन में स्क्रब करें। इसके बाद प्लेटफॉर्म पर गीला कपड़ा लगाएं फिर साफ कपड़े से पोंछ लें।
- यह तरीका खासतौर पर ग्रेनाइट पत्थर पर प्लेटफॉर्म पर अच्छा काम करता है।
3. राख और नींबू का देसी उपाय
पहले के समय में बर्तन मांजने के लिए लोग राख का इस्तेमाल करते थे। उसी तरह यह किचन प्लेटफॉर्म की सफाई में भी मदद करता है। आप इसके साथ-साथ नींबू की मदद भी ले सकती हैं।
कैसे करें इस्तेमाल:
- थोड़ी-सी सूखी लकड़ी की राख लें। उसमें नींबू का रस मिलाएं।
- अब नींबू का छिलके पर यह मिश्रण लगाकर दाग पर रगड़ें और कुछ मिनट छोड़ दें।
- फिर गीले कपड़े से पोंछ दें। यह तरीका खासतौर पर पुराने दागों पर कारगर होता है।
4. एल्युमिनियम फॉइल और डिशवॉशिंग लिक्विड आएगा काम
क्या आपको पता है कि एल्युमिनियम फॉइल कितनी अच्छी तरह से आपके सफाई के काम को आसान बना सकती है। इसके लिए आपको ज्यादा सामग्री की आवश्यकता भी नहीं होगी।
कैसे करें:
- एक टुकड़ा एल्युमिनियम फॉइल पेपर लें और उसे क्रश करके बॉल बना लें।
- प्लेटफॉर्म को थोड़ा-सा गीला करें और फिर उसमें फॉइल की बॉल को रगड़ लें।
- अब प्लेटफॉर्म पर डिश लिक्विड लगाएं और फिर पेपर से दाग को मिटाने की कोशिश करें।
- इसके बाद एक बार गीले कपड़े से और फिर साफ कपड़े से पोंछ दें।
5. कॉर्नस्टार्च से करें किचन प्लेटफॉर्म की सफाई
बेकिंग सोडा की तरह कॉर्नस्टार्च भी सफाई के काम आ सकता है। यह ग्रेनाइट के पत्थर पर बड़ी अच्छी तरह काम करता है।
क्या करें-
- आप सबसे पहले कॉर्नस्टार्च के साथ पानी का मिक्सचर बनाएं। इस पेस्ट में ज्यादा पानी न डालें।
- इसे दाग लगे हुए प्लेटफॉर्म पर फैला लें और चिकनाई सोखने तक इंतजार करें।
- इसके बाद इसके ऊपर डिश सोप का पानी छिड़कर स्टील के स्क्रब से साफ करें।
इन टिप्स को आप भी आजमाएं और अपने अनुभव हमारे साथ शेयर करना न भूलें। ऐसी ही और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों