किचन की टाइल्स साफ करने के बाद भी रह जाती हैं चिकनी, तो चुटकियों में यूं करें साफ

Kitchen Tiles Cleaning: अगर आपका किचन साफ करने के बाद भी गंदा नजर आता है, तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे हैक्स जिनकी मदद से टाइल्स को चमकाया जा सकता है। 
image
image

Kitchen Tiles Cleaner: किचन की जितनी सफाई की जाए, उतनी कम है क्योंकि यह हर रोज गंदी हो जाती है। अगर एक भी दिन साफ न किया जाए, तो बाद के लिए परेशानी बढ़ जाती है। खासतौर पर टाइल्स को साफ करना मुसीबत बन जाता है। वैसे ही भाप की वजह से टाइल्स गीली हो जाती हैं और इसपर गंदगी जमने लगती है। अगर इसे वक्त पर साफ नहीं किया जाता तो यह काली पड़ने लगती हैं।

गंदगी और चिकनाहट न सिर्फ देखने में खराब लगती है, बल्कि यह फिसलन की वजह भी बन सकती है। हालांकि, कई बार साफ करने के बाद भी टाइल्स की चिकनाहट बनी रहती है। यह इतनी ज्यादा होती है कि कई बार सिर्फ साबुन से धोना काफी नहीं होता, हमें कुछ एक्स्ट्रा करना पड़ता है।

ऐसे में अगर आपके किचन के टाइल्स साफ होने के बाद भी चिकनी रहती हैं, तो यह लेख आपकी मदद कर सकता है। हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बताएंगे जिन्हें चिकनाहट साफ करने के लिए फॉलो किया जा सकता है।

सबसे पहले साफ कपड़े का करें इस्तेमाल

stains on kitchen tiles

अगर आपको लगता है कि किचन के टाइल्स में चिकनाहट है। तो इसे साफ करने के लिए सूखे कपड़े का इस्तेमाल करें। कई बार सूखने कपड़े से साफ करने से तेल की चिकनाहट हट जाती है। अगर सूखे कपड़े से साफ करने के बाद भी नहीं हो रहा, तो आपको दूसरे तरीके अपनाने की जरूरत है।

इसे जरूर पढ़ें-स्मार्ट गृहणी को जरूर पता होने चाहिए ये 10 किचन हैक्स

टाइल्स को साफ करने के हैक्स

grease off kitchen tiles

आप टाइल्स को साफ करने के लिए नॉर्मल पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, कई बार सिर्फ एक बार करने से बात नहीं बनती, हमें दो से तीन बार साफ करना पड़ता है। इसमें न सिर्फ मेहनत ज्यादा लगती है, बल्कि सफाई भी अच्छी तरह से नहीं होती।

चावल का पानी आएगा काम

यह आपको थोड़ा अजीब लग सकता है। लेकिन यह सच है कि आप चावल का पानी सफाई के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें मौजूद सूखापन तेल को अच्छी तरह से साफ करता है। बस आपको इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका पता होना चाहिए।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • सबसे पहले एक बाउल में 1 कप चावल और 1 गिलास पानी डालकर भिगो दें।
  • लगभग 1 घंटे बाद चावल को छानकर पानी निकालकर रख लें।
  • अब पानी में 2 से 3 चम्मच नींबू का रस डाल दें।
  • अच्छी तरह से मिलाएं और साफ करने के लिए इस्तेमाल करें।

बचा हुआ शैंपू करें इस्तेमाल

आप टाइल्स की चिकनाई को साफ करने के लिए शैंपू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे न सिर्फ गंदगी आसानी से साफ होगी, बल्कि मेहनत भी कम लेगगी। बस इसका इस्तेमाल सही तरह से करना आना चाहिए, जिसे हम आपके साथ साझा कर रहे हैं।

कैसे करें इस्तेमाल?

oil stains from tiles

  • सबसे पहले एक कटोरे में शैंपू और पानी डालें।
  • फिर अच्छी तरह से मिलाएं और स्पंजकी मदद से साफ करें।
  • साफ करने के बाद सूखा कपड़ा इस्तेमाल करें।

कोयला आएगा काम

अगर आपको लगता है कि तेल की चिकनाई साफ नहीं हो पा रही है, कोयला का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, इससे काम थोड़ा बढ़ जाएगा लेकिन तेल की चिकनाई पूरी तरह से निकल जाएगी।

कैसे करें इस्तेमाल?

सबसे पहले कोयले को एक कटोरे में निकालें।फिर इसका पाउडर बनाएं और पानी में डालकर घोल तैयार कर लें।अब इसका इस्तेमाल टाइल्स को साफ करने के लिए करें।

इसे जरूर पढ़ें-ऐसे किचन हैक्स जो करेंगे आपके काम को आसान

हल्दी का पेस्ट इस्तेमाल करें

हल्दी का पेस्ट बनाकर भी आप चिकनाई को साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको पेस्ट बनाना होगा।

कैसे करें इस्तेमाल?

How to remove stains on kitchen tiles

  • हल्दी पाउडर को पानी और नींबू के रस के साथ मिलाकर।
  • फिर इस पेस्ट से टाइल्स को अच्छी तरह से साफ करें।
  • इसके बाद नॉर्मल पानी से टाइल्स को साफ कर दें।
  • किचन टाइल्स के बीच ग्राउट कैसे साफ करें?

इसके अलावा, टाइल्स के बीच में ग्राउट भी गंदा हो जाता है। यह साफ टाइल्स के बीच ज्यादा गंदा लगता है। इसे साफ करने के लिए आप कड़े ब्रिसल वाला ग्राउट ब्रश भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए पानी और माइक्रोफाइबर कपड़ा भी काम आएगा।

इसके अलावा, आप रोजाना किचन के टाइल्स को साफ करें ताकि गंदगी न जम पाए। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@freepik and shutterstock)

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP