किचन के प्लेटफॉर्म पर लगे दाग-धब्बों को मिनटों में करें साफ, आजमाएं ये तरीके

किचन काउंटरटॉप या प्लेटफॉर्म पर हम सब सब्जियां काटने का काम करते हैं। रोटियां बेल लेते हैं। इसके कारण प्लेटफॉर्म अक्सर गंदा और चिपचिपा हो जाता है। उसे साफ करने के ये तरीके आजमाएं और हमेशा काउंटरटॉप को चमचमाता बनाए रखें। 
image

किचन में हमारा सबसे ज्यादा समय बीतता है। वहीं, किचन के काउंटर पर सब्जियां काट ली जाती हैं। आटा गूंथा जाता है और रोटियां भी बेल दी जाती हैं। इन सब कामों में काउंटरटॉप हमेशा गंदा रह जाता है।

कभी इसमें तेल के दाग लग जाते हैं, तो कभी सब्जी वगैरह चिपक जाती है। गंदा काउंटरटॉप खूबसूरती तो बिगाड़ता ही है, साथ ही उसमें आप कोई काम नहीं कर पाते हैं। चलिए आपको ऐसे ट्रिक्स बताएं जिनकी मदद से आप किचन के काउटंरटॉप को चमका सकते हैं।

1. सरफेस से गंदगी हटाएं

clean the surface

काउंटरटॉप में अगर आपने कुछ रखा है, तो सबसे पहले सब कुछ हटा लें। सबसे पहले सूखे कपड़े से काउंटरटॉप को साफ करें। अगर आप प्लेटफॉर्म पर खाना या तेल गिरा देखते हैं, तो उसे टिश्यू पेपर की मदद से साफ कर लें। इससे उसे साबुन से साफ करने में आसानी होगी।

गर्म साबुन के पानी से ग्रीस और दागों को हटाएं

गर्म पानी में थोड़ी मात्रा में डिश सोप मिलाएं और सतह को धीरे से साफ करने के लिए स्पंज का उपयोग करें। यह घोल तैलीय दागों और चिपचिपे अवशेषों के खिलाफ काम करेगा। जिद्दी दागों के लिए, उस जगह पर बेकिंग सोडा छिड़कें और कुछ देर के लिए छोड़ दें। इसे नम स्पंज से रगड़कर फिर साफ करें। इससे आसानी से ग्रीस साफ हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: गंदे किचन काउंटर टॉप को इन तरीकों से करें साफ

3. नींबू के छिलके या रस इस्तेमाल करें

ग्रेनाइट, क्वार्ट्ज या मार्बल जैसे काउंटरटॉप्स के लिए, एक कप पानी में आधा कप नींबू का छिलका मिक्स करें। इससे गंदगी भी साफ होती है और दाग-धब्बे भी अच्छे से साफ हो जाते हैं। यह मिश्रण काउंटरटॉप की चमक वापस लाने में मदद करेगा। इसे मिश्रण को आप स्प्रे बोतल में स्टोर करके उसे स्प्रे कर सकते हैं और माइक्रोफाइबर कपड़े से पोंछ सकते हैं। बस ध्यान रखें कि मार्बल जैसी संवेदनशील सतहों पर सिरका का उपयोग करने से बचें, क्योंकि इसका एसिडिक नेचर मार्बल को नुकसान पहुंचा सकता है।

4. बेकिंग सोडा और एसेंशियल ऑयल से करें सफाई

clean countertop with baking soda

बेकिंग सोडा न सिर्फ काउंटरटॉप को साफ करता है, बल्कि दाग भी हटाता है। इसके साथ ही, एसेंशियल ऑयल आपके प्लेटफॉर्म को चमक भी प्रदान करता है। इसके लिए बेकिंग सोडा को काउंटरटॉप पर छिड़कें और कुछ मिनट के लिए छोड़ दें। इसे नम कपड़े से पोंछ लें। इसके बाद गीले कपड़े से पोंछने के बाद सूखे कपड़े से सफाई करें। जब प्लेटफॉर्म साफ हो जाए, तो तेल लागकर फिर से पोंछें। इससे इंस्टेंट शाइन आ जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Kitchen Disinfectant: किचन काउंटर टॉप्स को इन चीजों की मदद से करें डिसइंफेक्ट

फटाफट सफाई करने के टिप्स

  • काउंटर टॉप को कभी भी चाकू या तेज चीजों से खुरचें नहीं। इससे बहुत जल्दी नुकसान पड़ जाएगा।
  • खाना या तेल फैलते ही उसे तुरंत पोंछ दें ताकि वे जम न सकें।
  • आसान और जल्दी सफाई के लिए काउंटरटॉप पर ज्यादा चीजें न रखें।
  • अगर आप ग्रेनाइट पत्थर की सफाई कर रहे हैं, तो उसके लिए पीएच-न्यूट्रल क्लीनर का उपयोग करें।
  • लकड़ी के काउंटरटॉप को हल्के साबुन और पानी से साफ करें। इसकी फिनिश को बनाए रखने के लिए कभी-कभी तेल से पॉलिश कर सकते हैं।
  • स्टेनलेस स्टील के काउंटर टॉप के दाग-धब्बे हटाने के लिए ग्लास क्लीनर या रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल करें।

अपने किचन प्लेटफॉर्म को साफ करना समय लेने वाला काम नहीं है। आप रोजाना इसे हल्का-हल्का भी साफ करेंगे, तो यह ज्यादा गंदा नहीं होगा। हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP