How To Unblock a Heavily Blocked Sink: किचन सिंक में बर्तन, सब्जियों से लेकर अन्य कई तरह की चीजें साफ की जाती हैं। किचन का सिंक ऐसी जगह है, जो लगभग पूरे दिन ही यूज होता है। अक्सर गंदे बर्तन धोते हुए, थोड़ा बहुत कचरा सिंक के अंदर चला जाता है। सिंक में खाना या कोई भी चीज फंसने की वजह से ड्रेनेज जाम हो जाता है। ऐसे में पूरा किचन ही अस्त-व्यस्त हो जाता है। पूरे सिंक में पानी भर जाने पर समझ ही नहीं आता क्या करें?
किचन का सिंक जाम हो जाए, तो लोग उसे साफ करने के लिए बाजार से कई तरह के क्लीनर खरीदकर लाते हैं। इसके बाद भी सिंक साफ नहीं होता। खुद से सफाई करते हुए, लोगों को सही तरीका नहीं पता होता। इसकी वजह से लोग पूरे पाइप को खोलकर सफाई करने लगते हैं। इसमें काफी वक्त लग सकता है। आप एक बोतल वाले वायरल हैक की मदद से मिनटों में सिंक में जाम पानी को क्लीयर कर सकते हैं। आइए जानें, सिंक में जमे कचरे को कैसे साफ करें? सिंक में पानी जमा होने पर क्या करें?
क्या-क्या चाहिए?
- चाकू
- प्लास्टिक बोतल
जाम सिंक को कैसे साफ करें?
जाम सिंक को साफ करने के लिए सबसे पहले आपको एक प्लास्टिक की बॉटल लेनी है। बोतल को नीचे से थोड़ा सा काट लें। इससे सफाई करने पर प्रेशर बनेगा और सारा कचरा और जाम पानी आराम से निकल जाएगा। अब सिंक के पाइप को नीचे से खोलें, जहां उसका ज्वॉइंट है। इसे खोलें और वहां पर बोतल के कटे हुए हिस्से को डालकर जोरों से ऊपर-नीचे खींचे। इससे प्रेशर बनेगा और पानी बाहर आ जाएगा। इसी के साथ फंसा हुआ कचरा भी निकल जाएगा। कोशिश करें पाइप को भी खोलकर उसकी सफाई कर लें।
सिंक में डालें यह 1 घोल
सिंक में फंसे कचरे को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा, विनेगर, ईनो और गरम पानी का घोल डाल सकते हैं। इससे सिंक के पूरे रास्ते में फंसा सारा कचरा आसानी से साफ हो जाएगा। अगर सिंक से बदबू भी आ रही है, तो उसमें नींबू के इस्तेमाल किए हुए छिलकों को कुछ देर के लिए गरम पानी के साथ डालकर छोड़ दें।
यह भी देखें- Kitchen Tips: किचन के सिंक का पाइप हो गया है जाम तो इन तरीकों से करें उसे ठीक
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik/her zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों