बारिश में जल्दी अंकुरित होने लगे हैं आलू-प्याज? ये 3 स्मार्ट हैक्स रखेंगे सुरक्षित

Tips to safe potatoes and onions from sprouting: यदि बारिश के मौसम में आपके घर में भी रखे आलू और प्याज सड़ने के साथ अंकुरित होने लगे हैं, तो आज हम आपको इस लेख में कुछ स्मार्ट हैक्स बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप इन्हें लंबे समय तक सुरक्षित रख सकती हैं।
monsoon food preservation

बरसात का मौसम हाउसवाइफ के लिए मुसीबत लेकर आता है। इस मौसम में उन्हें किचन में पकवान बनाने के साथ चीजों को स्टोर करने का भी काम बढ़ जाता है। दरअसल, इस मौसम में वातावरण में नमी होने की वजह से खाने-पीने की चीजें बहुत जल्दी सड़ने लगती हैं। जिसके चलते उन्हें सुरक्षित रखना बहुत जरूरी होता है। ऐसे में हर महिला को स्टोरेज टिप्स के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है। अन्यथा आपके घर में सामान की बहुत बर्बादी होने लगती है। इस मौसम में खासकर रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली चीजें बहुत जल्दी खराब होने लगती हैं। इनमें से आलू-प्याज सबसे खास हैं।

जी हां आपने देखा होगा ज्यादा बरसात और गर्मियों में आलू और प्याज अंकुरित होने लगते हैं। साथ ही, अंदर से बहुत जल्दी सड़ने भी लग जाते हैं। ऐसे में हमें इन्हें फेंकना पड़ता है। अगर आपके घर में भी मॉनसून सीजन में आलू और प्याज स्टोर किए जाते हैं और वो कुछ ही दिनों में सड़ने लग जाते हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ स्मार्ट स्टोरेज हैक्स लेकर आए हैं। जिनकी मदद से आप आलू-प्याज को अंकुरित होने से बचा सकती हैं। आइए जान लेते हैं कैसे आपको इन दोनों चीजों को सुरक्षित रखना है।

बारिश में आलू-प्याज को अंकुरित और सड़ने से कैसे रोकें?

यदि आपको बरसात के मौसम में आलू-प्याज को खराब होने से बचाना है, तो आर्टिकल में बताए जा रहे इन तरीकों को जरूर फॉलो करके देखें।

बटर पेपर रखेगा सेफ

अक्सर हम लोग किचन में कई डिशेज को बनाने के लिए बटर पेपर का यूज करते हैं। ऐसे में आज से आप इसका यूज आलू-प्याज को सड़ने और अंकुरित होने से बचाने के लिए कर सकती हैं। इसको यदि आप आलू-प्याज की डलिया में नीचे बिछा देंगी तो इससे अंकुरण की प्रक्रिया धीमी हो जाती है। साथ ही बटर पेपर आलू और प्याज में नमी जाने से भी रोकता है।

potato storage tips

फिटकरी का कमाल

अगर बरसात के मौसम में आलू और प्याज जल्दी अंकुरित होने के साथ सड़ने भी लगते हैं, तो उसके लिए आप फिटकरी के टुकड़े लेकर उन्हें किसी सूती कपड़े में बांधकर पोटली बांध लें। उसके बाद आपको इन पोटलियों को आलू और प्याज के बीच-बीच में रख देना है। इससे आलू और प्याज जल्दी अंकुरित होने से बचाए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: बारिश के मौसम में भी क्रिस्पी रहेंगे बिस्किट, फॉलो करें ये 3 स्मार्ट हैक्स

onion storage hacks

रेत और बेकिंग सोडा करेगा हेल्प

बारिश के मौसम में आप यदि आलू प्याज को सड़ने और अंकुरण से रोकना चाहती हैं, तो रेत और बेकिंग सोडा भी आपकी मदद करेगा। आपको इसके लिए एक टोकरी लेनी है अब आप उसमें एक अखबार का टुकड़ा फैलाएं और इसके ऊपर सूखी रेत डाल दें। फिर आपको इस रेत में बेकिंग सोडा मिक्स करना है। साथ ही थोड़े लहसुन के टुकड़े भी डाल देने हैं। इसके बाद आप इनपर आलू और प्याज को रखें। इससे भी आलू और प्याज न तो सड़ेंगे और न ही अंकुरित होंगे।

ये भी पढ़ें:डेयरी प्रॉडक्ट्स को लंबे समय तक फ्रेश और हेल्दी बनाए रखने के लिए अपनाएं यह आसान टिप्स

monsoon food preservation

कूलर की हवा से दूर रखें

हमेशा आलू और प्याज की टोकरी को कूलर की हवा से दूर रखना चाहिए। इससे इन सब्जियों में जल्दी नमी नहीं पहुंचती है और यह अंकुरित और खराब होने से बच जाते हैं।

vegetable storage rainy season

नोट- आपको इस बात का खास ख्याल रखना है कि किसी भी हैक को फॉलो करते हुए आलू और प्याज को साथ में बिल्कुल स्टोर नहीं करना है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • बारिश में आलू-प्याज को अंकुरित होने से कैसे बचाएं?

    बारिश के मौसम में आलू-प्याज को अंकुरित होने से रोकने के लिए टोकरी में नीचे बटर पेपर बिछाएं।