मानसून सीजन आते ही ड्राई फ्रूट्स में कीड़े लगने का सताने लगा है डर? ये 3 मैजिकल हैक्स आएंगे बेहद काम

How to store dry fruits in monsoon season: क्या मानसून सीजन शुरू होने के साथ ही आपकी भी किचन के डिब्बों में रखे ड्राई फ्रूट्स में कीड़े लगने हैं? आप इस आर्टिकल में बताए जा रहे हैक्स की मदद से उन्हें स्टोर कर सकती हैं।
preventing dry fruit spoilage

मानसून सीजन की शुरुआत होने के साथ ही किचन में बहुत सारे काम बढ़ जाते हैं। इस मौसम में एक तो तरह-तरह के व्यंजन खाने का मन करता है तो पूरा दिन किचन में ही निकल जाता है। वहीं दूसरी ओर बारिश के मौसम में अनाज और किचन में रखे अन्य खाद्य पदार्थों में कीड़े, फफूंद आदि लगने का खतरा भी बढ़ जाता है। जिसके चलते हमें इस मानसून आने से पहले खराब होने वाली चीजों को सही ढंग से स्टोर करना पड़ता है ताकि उन्हें बर्बाद होने से बचाया जा सके। ड्राई हर मौसम में खाए जाते हैं। ऐसे में यह अधिकतर घरों में आपको ज्यादा मात्रा में देखने को मिल जाते हैं, लेकिन बारिश के मौसम में जरा सी नमी जाते ही आपने देखा होगा कि बादाम, काजू, अखरोट, मखाना, किशमिश या पिस्ता आदि में सफेद रंग के कीड़े लगने लगते हैं।

ड्राई फ्रूट्स काफी महंगे आते हैं। ऐसे में अब इन्हें फेंकने का भी मन नहीं करता है। यदि आपको भी किचन के डिब्बों में रखे ड्राई फ्रूट्स को बारिश के मौसम में कीड़े लगने का डर सताने लगा है या हर बार वो खराब हो जाते हैं, तो अब आपको जरा भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल, आज हम आपको इस लेख में कुछ मैजिकल हैक्स बताने जा रहे हैं। जिनको फॉलो करके आप अपने महंगे ड्राई फ्रूट्स को खराब होने से बचा सकती हैं। इन ट्रिक्स को हर हाउसवाइफ जरूर ट्राई करके देखे। यकीनन यह उनके बेहद काम आएंगे।

बारिश के मौसम में ड्राई फ्रूट्स को खराब होने से कैसे बचाएं?

आप नीचे बताए जा रहे इन आसान तरीकों को अपनाकर अपने ड्राई फ्रूट्स को कीड़े लगने से बचाकर लंबे समय तक स्टोर कर सकती हैं।

dry fruit storage tips

टिशू पेपर बिछाएं

यह बात तो हम सभी जानते हैं कि बारिश के मौसम में वातावरण में नमी ज्यादा होती है। जिसकी वजह से खाने-पीने की चीजें सीलन पहुंचते ही जल्दी खराब होने लगती हैं। ऐसे में आप हमेशा ड्राई फ्रूट्स को किसी भी कंटेनर में स्टोर करने से पहले उसमें नीचे की ओर टिशू पेपर बिछा दें। साथ ही, डिब्बा बंद करने से पहले उसके ढक्कन पर पहले टिशू पेपर लगाएं। इसके बाद ही ड्राई फ्रूट्स भरें। ऐसा करने से टिशू पेपर डिब्बे के अंदर नमी नहीं पहुंचने देगा और आपके ड्राई फ्रूट्स में कीड़े नहीं लगेंगे

ये भी पढ़ें:मानसून में खाने-पीने की चीजों को स्टोर करने के ये तरीके हैं सबसे बढ़िया, नहीं होगा एक भी रुपया खर्च!

how to store dry fruits in rainy season

माइक्रोवेव में रोस्ट करें

यदि आपके घर में राशन क्यों महीनों का आकर स्टोर किया जाता है, तो आप बारिश के मौसम से पहले पुराने रखे ड्राई फ्रूट्स को निकालकर उन्हें माइक्रोवेव में पहले रोस्ट करके ठंडा करें। इसके बाद उन्हें किसी एयर टाइट कांच के कंटेनर में भरकर रखें। ऐसा करने से ड्राई फ्रूट्स में पहले से मौजूद नमी निकल जाएगी और ड्राई फ्रूट्स में कीड़ा नहीं लगेगा। जिससे आप उन्हें लंबे समय तक स्टोर कर पाएंगी।

ये भी पढ़ें:शीर में ड्राई फ्रूट्स डालने के बाद तुरंत फट जाता है दूध, तो करें ये काम

protecting dry fruits from worms and mold

फिटकरी का टुकड़ा डालें

इसके अलावा आप ड्राई फ्रूट्स को मानसून सीजन में कीड़े और फफूंद से बचाने के लिए फिटकरी की भी मदद ले सकती हैं। आपको एक फिटकरी का टुकड़ा लेकर या तो एल्युमिनियम फॉयल या फिर किसी सूती कपड़े में बांधकर ड्राई फ्रूट्स के डिब्बों में डाल देना है। फिटकरी के एंटी फंगल गुण मेवा में खराब होने से बचाएंगे।

alum for dry fruit storage

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/shutterstock/meta ai

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP