Aluminium Foil Hacks: ब्रेड सेकने से लेकर बर्तनों को चमकाने तक...गजब हैं एल्युमिनियम फॉयल के ये किचन हैक्स

Aluminium Foil Kitchen Hacks: आप भी खाने को फ्रेश और गर्म बनाए रखने के लिए उसे एल्युमिनियम फॉयल में जरूर लपेटते होंगे, लेकिन आपको पता है यह एल्युमिनियम फॉयल आपके किचन में और भी काम आ सकता है। आइए जान लेते हैं इसके स्मार्ट हैक्स।
aluminum foil uses

aluminum foil reuse: अधिकतर सभी के घरों में स्कूल और ऑफिस ले जाने के लिए लंच और ब्रेकफास्ट पैक होता है। ऐसे में इसको गर्म और फ्रेश बनाए रखना भी जरूर होता है। इसके लिए हम पेपर फॉयल या फिर एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल करते हैं। ज्यादातर घरों में वैसे एल्युमिनियम फॉयल का ही ज्यादा यूज होता है। यह रोटी, पराठे और सैंडविच जैसी चीजों को गर्म और फ्रेश रखने में मदद करता है। ऐसे में हम सिल्वर फॉयल का इस्तेमाल केवल खाना पैक करने तक ही सीमित समझते हैं, लेकिन ऐसा गलत है। यदि आप भी आजतक एल्युमिनियम फॉयल को केवल खाने के लिए ही यूज कर रही हैं, तो आज हम आपको इससे जुड़े कुछ स्मार्ट हैक्स बताने जा रहे हैं। यह हैक्स आपके किचन में बेहद काम आने वाले हैं। एल्युमिनियम फॉयल की मदद से आप किचन में और भी कई काम आसान कर सकती हैं। आइए जान लेते हैं एल्युमिनियम फॉयल को और किन कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

एल्युमिनियम फॉइल से जुड़े स्मार्ट हैक्स

ब्रेड सेकने में मदद

kitchen hacks

जब हम तवे पर सीधे ब्रेड को सेकते हैं, तो वो कहीं ज्यादा तो कहीं कम सिकती है। वहीं अगर ज्यादा देर सेक दिया तो जल भी जाती है। ऐसे में आप ब्रेड को लेकर उसपर हल्का घी या बटर लगाएं। उसके बाद उसको एल्युमिनियम फॉयल में लपेटें। उसके बाद ब्रेड को सेकें। ऐसा करने से ब्रेड बिना जले एकदम परफेक्ट सिकेगी।

नींबू सूखने से बचाएं

aluminum foil uses

अगर फिर में रखने के बाद नींबू सूख जाते हैं, तो आप इसके लिए हर नींबू को एल्युमिनियम फॉइल में लपेटकर रखें। ऐसा करने से नई नींबू सूखेगा नहीं और कई दिनों तक फ्रेश बना रहेगा।

कांच के बर्तन चमकाएं

आपके किचन में भी कांच के बर्तन इस्तेमाल होते होंगे। एक समय के बाद यह अपनी चमक खोने के साथ इनपर चिकनाई के दाग जमने लगते हैं। ऐसे में आप इनको साफ करने के लिए एक बर्तन में गर्म पानी करें और उसमें थोडा नींबू डालें। अब गैस बंद करके कुछ देर के लिए कांच के बर्तनों को इस पानी में डालकर रखें थोड़ी देर बाद निकालकर स्क्रबर से साफ करें बर्तन एकदम नए जैसे दिखने लगेंगे।

स्लेब पर गैस स्टोव पर जमी चिकनाई

खाना बनाने के बाद अक्सर गैस स्टोव और स्लैब पर चिकनाई जमने लगती है। ऐसे में इसके लिए आप सिल्वर फॉयल की बॉल बनाकर उसे गर्म अपनी में डिप करें और उसको चिकनी जगह पर रगड़ें। ऐसा करने से चिकनाई और गंदगी गायब हो जाएगी।

टमाटर बनाएं फ्रेश

reuse aluminum foil

अक्सर हम लोग आधा टमाटर इस्तेमाल करने के बाद आधे को फ्रिज में रख देते हैं। जिसके बाद वो टमाटर मुरझा जाता है। ऐसे में यदि आप कटे हुए टमाटर को फ्रेश देखना चाहते हैं, तो उसके लिए आप उसको एल्युमीनियम फॉयल में लपेटकर फिर रखें।

ये भी पढ़ें: उबलते पानी में नमक और एल्युमिनियम फॉइल डालने से क्या होता है? जानें शेफ पंकज भदौरिया का ये हैक

चाकू की धार होगी तेज

यदि आपके किचन में इस्तेमाल करने वाले चाकू की धार कम हो गई है, तो एल्युमिनियम फॉइल का टुकड़ा लेकर धार वाली जगह पर रगड़ें। ऐसा करने से चाकू की धार काफी शार्प हो जाएगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP