आप भी तो नहीं खा रहीं केमिकल से पके हुए पपीते? इन 3 तरीकों से करें पहचान

Papaya identify tricks: कहीं आप भी जिस रसीले और मीठे पपीते को स्वाद लेकर खा रही हैं वो केमिकल से तो नहीं पकाया गया है। अगर आप आर्टिफिशियल तरीके से पकाए गए पपीते की पहचान करना चाहती है, तो आज हम आपको कुछ ट्रिक्स बताने जा रहे हैं। जिनको आप भी ट्राई करके देख सकती हैं।
papaya ripening methods

फल खाना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। ऐसे में हर रोज एक कोई भी फल खाने की सलाह दी जाती है। ताकि स्वास्थ्य ठीक रहे और हमें किसी तरह की कोई रोग बीमारी न होने पाए। वहीं अगर आपसे कहें की आप जिन फलों का सेवन कर रही हैं वो केमिकल से पकाए गए हैं, तो आपको सुनकर बहुत अजीब लगेगा। आर्टिफिशियल तरीके से पकाए गए फल सेहत पर भी बुरा प्रभाव डालते हैं। पपीते ऐसा फल है जो कि आपको सर्दियों से लेकर गर्मी तक हर मौसम में खाने को मिल जाता है। पका हुआ पीला और गूदेदार पपीता खाने में बेहद स्वादिष्ट लगता है, लेकिन क्या आप जिस पपीते का सेवन खुद को सेहतमंद रखने के लिए कर रहे हैं आखिर ऐसा हो भी रहा है या नहीं। इस बात का आप पता कैसे लगाएंगी।

दरअसल, आजकल बाजारों में कैल्शियम कार्बाइड से पके हुए पपीते खुलेआम बिक रहे हैं। जिनको देखकर आप पता नहीं लगा सकती हैं। अगर आपको भी इस बात का डर रहता है कि आप कहीं केमिकल से पके पपीते तो नहीं खा रही हैं, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में आर्टिफिशियल तरीके से पकाए गए पपीते की पहचान करने की कुछ ट्रिक्स बताने जा रहे हैं। जिनको आप भी पपीता खरीदते वक्त फॉलो कर सकती हैं।

इन तरीकों से करें केमिकल से पके पपीते की पहचान

आप नीचे बताए जा रहे इन तरीकों से केमिकल से पके हुए पपीते की पहचान कर सकती हैं। इससे आपका स्वास्थ्य खराब होने से बच जाएगा।

1 रंग से लगाएं पता

केमिकल से पके हुए पपीते का पता आप रंग से लगा सकती हैं। जिन पपीतों को नेचुरल तरीके से पकाया जाता है। उनका रंग पीला और नारंगी मिक्स होता है। जबकि रसायन से पकाए गए पपीते पर हरे और पीले रंग के धब्बे होते हैं। यह पैच ज्यादातर पपीते की डंठल के पास होते हैं।

how to identify artificial papaya

2 स्मेल टेस्ट से लगाएं पता

आप पपीते का स्मेल टेस्ट करके भी उसके केमिकल और नेचुरल तरीके से पकाने का पता लगा सकती हैं। इसके लिए आपको पपीता हाथ में लेकर उसको डंठल की तरफ से सूंघना है। अगर पपीते से अजीब सी गंदी स्मेल आ रही है तो इसको केमिकल से पकाया गया है। वहीं नेचुरल तरीके से पका हुआ पपीता स्मेल करने पर काफी अच्छा महकेगा। जिस तरह की महक पपीते से आती है।

ये भी पढ़ें: Real Banana Identify Tricks: बाजार में धड़ल्ले से बिक रहे हैं केमिकल में पके हुए केले? इन 3 तरीकों से करें पहचान

chemically ripened papaya

3 छिलके से करें जांच

आप छिलके से भी नेचुरल और केमिकल वाले पपीते की जांच कर सकती हैं। इसके लिए आपको पपीते के छिलके को दबाकर देखना होगा। यदि पपीता आसानी से दब रहा है तो वो नेचुरल तरीके से पका हुआ है। जबकि केमिकल से पके हुए पपीते का छिलका दबाने पर वो थोड़ा सख्त होगा और वो आसानी से दबेगा नहीं। वो आपको कच्चे पपीते की तरह लगेगा।

ये भी पढ़ें: Mango Identify Tricks: इन 4 तरीकों से करें केमिकल से पके आम की पहचान, सेहत रहेगी ठीक

natural papaya identification

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP