बाजार में धड़ल्ले से बिक रही हैं केमिकल से पकी हुई लीची, इन 4 ट्रिक्स से करें असली-नकली की पहचान

How to identify chemical ripen litchi: लीची का सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में बाजारों में भी लीची खूब बिक रही हैं। ऐसे में बाजारों में आजकल केमिकल से पकी हुई लीची भी खूब बिक रही हैं। आज हम आपको असली और नकली लीची को पहचानने की कुछ बताने जा रहे हैं।
Calcium carbide fruits

आजकल बाजारों में कैल्शियम कार्बाइड से पके हुए फलों की खूब बिक्री हो रही है। ऐसे में आप यदि हर दिन मार्केट से फल खरीदने जाती है तो जरा ठहरिए! आपको फल खरीदने के साथ इनके असली-नकली क पहचान करना भी आना चाहिए। अन्यथा केमिकल से पके हुए इन फलों को खाने के बाद आपकी सेहत खराब हो सकती है। इन दिनों लीची का सीजन चल रहा है और बाजारों में ठेल भर-भरकर लीची की बिक्री हो रही है।

मीठी-मीठी लीची खाने में तो बेहद स्वादिष्ट लगती हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं बाजार में आजकल केमिकल से पकी हुई लीची की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है। मुनाफा कमाने के चक्कर में लोग लीची को नेचुरल तरीके से नहीं बल्कि केमिकल से पका रहे हैं। ऐसे में आप इन लीची में किसी प्रकार के कोई पोषक तत्व नहीं होते बल्कि इनके सेवन से हमारी सेहत खराब होने लगती है। आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ट्रिक्स बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप असली और नकली लीची की पहचान कर सकती हैं।

इन ट्रिक्स से करें असली और नकली लीची की पहचान

आप नीचे बताए जा रहे इन आसान तरीकों से असली और नकली लीची को घर पर लाकर पहचान कर सकती हैं। इससे आपकी सेहत और पैसे दोनों बर्बाद होने से बच जाएंगे।

litchi real vs fake

गूदे से करें पहचान

अगर आप असली और नकली लीची का पता लगाना चाहती हैं, तो लीची का छिलका हटाकर उसका गूदा देखें। अगर लीची का गूदा एकदम सफेद और पारदर्शी होगा तो यह असली लीची है। जबकि नकली लीची का गूदा लालपन, सूखा और ज्यादा सफेद नहीं होगा।

ये भी पढ़ें:Kitchen Tricks: सब्जियों और फलों को घर पर केमिकल फ्री बनाने में काम आएंगे ये 3 स्मार्ट तरीके, आप भी करें ट्राई

litchi dishes

स्मेल टेस्ट करें

आपको यदि लीची खाना पसंद है तो आपको इसकी महक का भी अंदाजा होगा। ऐसे में यदि लीची से नेचुरल महक आ रही है तो लीची को नेचुरल तरीके से पकाया गया है। वहीं अगर लीची से अजीब सी दुर्गंध आ रही है तो समझ जाइए लीची को केमिकल से पकाया गया है।

ये भी पढ़ें: लीची का गूदा, छिलका और बीज सब आएगा काम, किचन में इस तरह से करें इस्तेमाल

वाटर टेस्ट करें

आप घर लेकर वाटर टेस्ट के जरिये असली और नकली लीची के बीच फर्क कर सकती हैं। इसके लिए आपको लीची को लेकर उसका छिलका उतार देना है। अब एक बर्तन या गिलास में पानी लेकर उसमें आप लीची को डाल देना। अगर लीची डालते ही वो पानी में डूब जाए और पानी का रंग नहीं बदले तो लीची असली है। अगर लीची को कैल्शियम कार्बाइड से पकाया गया होगा तो लीची पानी पर तैरने लगेगी और पानी का रंग हल्का बदल जाएगा।

real litchi identify tricks

छिलके और आकार से पहचानें

आप लीची को उसके छिलके और आकार से भी पहचान सकती हैं। यदि लीची का छिलका एकदम लाल और चमकदार है तो यह आर्टिफिशियल तरीके से पकाई गई है। साथ ही ऐसी लीची का शेप भी काफी बड़ा होता है। जबकि नेचुरल तरीके से पकी हुई लीची का आकार भी नार्मल होगा और उसका छिलका हल्का लाल होगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP