अब नहीं सहनी पड़ेगी फ्रिज से आने वाले सड़े हुए टमाटर की बदबू! इस 1 चीज का करें छिड़काव

क्या आपको फ्रिज खोलने पर अजीब गंध का सामना करना पड़ रहा है। खासतौर से तब जब आप फ्रिज में टमाटर रख कर भूल गए हैं और वह सड़ गए हैं। अगर हां, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस लेख में आज हम आपको एक ऐसे होममेड स्प्रे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे छिड़कने के बाद आप काफी हद तक इस समस्या से निजात पा सकती हैं।
Natural fridge deodorizer for vegetable smell

Best Way To Clean Smelly Fridge: वर्तमान में हम सभी के घरों में फ्रिज जरूर होती है। यह न केवल पानी को ठंडा करने बल्कि सब्जियों और फलों को लंबे समय तक स्टोर करने में मदद करता है। हर हफ्ते हम सभी बाजार से ढेरों सब्जियां खरीद कर लाते हैं ताकि बार-बार बाजार के चक्कर और ज्यादा पैसा खर्च न हो। खासतौर से टमाटर, मिर्च, हरा धनिया और नींबू। ये ऐसी चीजें हैं, जिसका इस्तेमाल अमूमन हर खाने में किया जाता है। लेकिन तब क्या जब टमाटर के सड़ने की वजह से पूरे फ्रिज से बदबू आने लगे। कई बार ऐसा होता है कि हफ्तों पहले खरीदे गए टमाटर को रखकर भूल जाते हैं, जिससे वे सड़ने लगते हैं और फ्रिज खोलते ही एक तेज गंध आती है।

अगर आपकी फ्रिज से भी टमाटर गलने या खराब होने की वजह से स्मेल आ रही है, तो इस लेख में आज हम आपको इसे दूर करने का एक सस्ता और केमिकल फ्री स्प्रे के बारे में बताने जा रहे हैं। बता दें कि इस स्प्रे को आप किचन में मौजूद चीजों से बनाकर तैयार कर सकती हैं।

सिरका और लौंग का करें स्प्रे

clean a smelly fridge

फ्रिज में लंबे समय तक हरी सब्जियों या टमाटर को स्टोर करने की वजह से एक अजीब गंध आने लगती है। इससे बचने के लिए अमूमन लोग बाजार से केमिकल वाले प्रोडक्ट खरीद कर लाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि इस बदबू को दूर करने के लिए किचन में मौजूद सिरका और लौंग का इस्तेमाल कर सकती हैं। जानिए कैसे बनाएं स्प्रे-

इसे भी पढ़ें-गर्मियों के मौसम में भूलकर भी फ्रिज में न रखें ये फूड आइटम्स, बाद में होगा पछतावा

  • टमाटर की बदबू दूर करने के लिए सबसे पहले लौंग की कलियों को पीसकर पाउडर बना लें।
  • अब इस पाउडर को दो-तीन चम्मच सिरके में मिक्स करके एक घोल तैयार कर लें।
  • इसमें इस घोल को आधा गिलास पानी में डालकर मिक्स करके बोतल में स्प्रे करें।
  • इस घोल का स्प्रे करने से पहले फ्रिज को अच्छे से साफ करके सूखे कपड़े से पोंछे।
  • साफ करने के बाद फ्रिज के हर कोने में इस घोल का स्प्रे करें।

दूसरा तरीका

बेकिंग सोडा और संतरा छिलका स्प्रे

how to get rid of fridge smell

फ्रिज से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए आप नेचुरल स्प्रे तैयार कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले एक गिलास पानी में संतरे के छिलके को डालकर उबालें। जब यह पानी आधा हो जाए, तो पानी को छानकर एक कटोरी में रखें। फिर इसमें बेकिंग सोडा मिलाकर स्प्रे बोतल में भरकर फ्रिज के अंदर स्प्रे करें।

इसे भी पढ़ें-Kitchen Hacks: फ्रिज में रखने या फ्राई करने के बाद पनीर हो जाता है टाइट? इन किचन हैक्स से बनाएं सॉफ्ट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik, Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP