बारिश में अगर छत टपकने लग जाए, वो भी किचन की....तो परेशानी जरूरत से ज्यादा बढ़ जाती है। खाना बनाते वक्त एकदम ऊपर से टपकता पानी यकीनन दिमाग खराब कर देता है। अगर हम तेल का कम कर रहे हैं, तो जलने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में हमारे समझ नहीं आता किया क्या किया जाए, तुरंत प्लंबर को तो नहीं बुलाया जा सकता।
ऐसे में हमारे दिमाग में सिर्फ जुगाड़ ही आते हैं, कई बार बाल्टी रखने पर काम चल जात है। लेकिन, अगर पानी जगह-जगह से टपक रहा हो तो दिक्कत ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में अगर आप परेशान हैं और लगातार आपकी छत से पानी टपक रहा है, तो इस लेख में हम आपके लिए कुछ हैक्स लेकर आए हैं। इनकी मदद से छत से टपकता पानी आसानी से रोका जा सकता है, वो भी बहुत ही कम खर्च पर।
सीलन वाली जगह की पहचान करें
सीलन वाली जगह को तुरंत पहचानें और देखें कि पानी कहां से टपक रहा है। कई बार पानी कहीं ओर से टपक रहा होता है और पानी कहीं ओर गिरता है। अगर पानी दरारों में से गिर रहा है, तो इसे तुरंत भरा जा सकता है। इसके लिए आपको सीमेंट की जरूर होगी, जहां पर लगाना होगा।
रूफिंग सीमेंट आएगा काम
आप किचन की छत पर रूफ सीमेंट लगा सकती हैं। यह तरीका पक्की छतों के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। इससे बारिश के पानी को रोका जा सकता है। इससे आपकी छत बिल्कुल नई जैसी हो जाएगी, जिसे लगाने के लिए आपको 4–5 घंटे सूखने के लिए छोड़ना होगा।
इसे जरूर पढ़ें-गर्म लोहे के बर्तनों पर नमक डालने से क्या होता है? आप भी जाने लें ये स्मार्ट हैक्स, वरना पड़ेगा पछताना
प्लास्टिक शीट या पॉलीथीन कवर लगाएं
बारिश का पानी रोकने के लिए प्लास्टिक शीट या पॉलीथीन कवर का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह इंस्टेंट जुगाड़ है, जिससे कुछ देर के लिए पानी को किचन में आने से रोका जा सकता है।
इसके लिए आपको 6x6 फीट की मोटी प्लास्टिक शीट या तिरपाल शीट चाहिए होगी। इसे छत के ऊपर फैलाकर ईंटों से दबाकर रखना होगा। इसके बाद लीकेज को फिक्स करके काम को पूरा करना होगा।
ड्रेन पाइप और छत की नाली साफ करें
कई बार नाली भरने से भी पानी टपकने लगता है। ऐसे में नाली को साफ करें और ड्रेप पाइप को चेक करें।साथ ही, एक बार छत पर जाकर कचरा साफ करें, ताकि गंदगी आसानी से साफ हो जाए। कोशिश करें हफ्ते में एक बार छत का कूड़ा साफ करें, ताकि बारिश आने पर पानी एक तरफ इकट्ठा न हो।
पेट्रोल से करें काम
पेट्रोल से छत की दरार बंद करना... एक पुराना नुस्खा है। यह नुस्खा पहले कस्बे या गांव में जरूर अपनाया जाता था। हालांकि, यह तरीका सुनने में अजीब लग सकता है, लेकिन सही तरीके से किया जाए तो कुछ समय के लिए असरदार साबित हो सकता है। इसे एक स्पंज या ब्रश की मदद से दरारों पर लगाएं और सीमेंट से कवर कर दें।
इसे जरूर पढ़ें-बारिश में नमी की वजह से किचन कैबिनेट्स में लग रही है दीमक? जड़ से सफाया कर सकते हैं ये 3 घरेलू नुस्खे
इसके अलावा, आप पेंट करके भी दरार को बंद कर सकती हैं। पेंट आसानी से ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकता है।अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों