किचन में एग्जॉस्ट फैन का होना कि ब्लेसिंग से कम नहीं है। खाना बनाते वक्त जो धुआं होता है, फैन उसे खींचकर बाहर निकालने में मदद करता है। यह किचन में घुटना नहीं होने देता। लेकिन इसी के साथ जो धुआं और तेल एग्जॉस्ट फैन पर जमता है, वो धीरे-धीरे उसे ग्रीसी और गंदा बना देता है।
कई बार तो इतना चिपचिपा और काला पड़ जाता है कि उसे चलाने पर कचरा नीचे गिरने लगता है। हम अक्सर इसे नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन ये गंदगी फैन की स्पीड भी कम कर देती है, जिससे उसका काम करना मुश्किल हो जाता है।
इसके लिए यदि आप खर्चा करके प्रोफेशनल क्लीनर को बुलाती हैं, तो आपको बता दें कि अब आपको उसकी जरूरत नहीं पड़ेगी। कुछ आसान घरेलू नुस्खों से आप इसे घर पर साफ कर सकती हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे किचन के एग्जॉस्ट फैन को साफ करने के तीन ऐसे ट्रिक्स जो शायद आपने पहले न सुने हों, साथ ही उसके फिल्टर में जमी जिद्दी गंदगी को हटाने का तरीका भी जानें।
सबसे पहले फैन के फिल्टर को करें साफ-
फिल्टर में सबसे ज्यादा तेल और धूल जमती है। इसी के कारण हवा ठीक से सर्कुलेट नहीं हो पाती और फैन चलाने के बाद भी किचन में घुटन रहती है। इसे आप निकालकर आसानी से साफ कर सकती हैं-
आवश्यक सामग्री:
- गर्म पानी
- 2 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा
- डिश सोप वाला घोल
- पानी आवश्यकतानुसार
क्या करें:
- फिल्टर को निकालर उसमें जमी गंदगी को पहले कपड़े से पोंछ लें।
- एक बड़ी बाल्टी या टब में गुनगुना पानी भरें। उसमें बेकिंग सोडा और डिश लिक्विड मिलाएं।
- अब फिल्टर को उसमें डुबो दें और 20 मिनट छोड़ दें।
- बाद में स्क्रब से फिल्टर को हल्का-हल्का स्क्रब करके साफ करें। साफ पानी से दो-तीन बार धोकर उसे सुखा लें। ध्यान रखें कि फिल्टर पर बहुत तेजी से स्क्रब न करें। फिल्टर की जाली नाजुक होती है, जिससे वह टूट सकती है।
- हर 15-20 दिन में एक बार यह प्रक्रिया दोहराएं तो फैन अच्छी तरह चलेगा और किचन की गर्म हवा बाहर आसानी से निकलेगी।
किचन के एग्जॉस्ट फैन की सफाई-
हॉट एयर ब्लोअर ट्रिक
आपने यह ट्रिक पहली बार सुनी होगी। यह तरीका उन जगहों पर ज्यादा अच्छे से काम करेगा, जहां स्क्रब करना मुश्किल होता है। साथ ही, तेज ब्लो से जमी गंदगी निकालनी आसान होगी।
कैसे करें:
- सबसे पहले एग्जॉस्ट फैन को बंद करके बिजली सप्लाई हटा दें।
- हेयर ड्रायर या ब्लोअर से फैन के ग्रीसी हिस्सों पर 3-5 मिनट तक गर्म हवा ब्लो करें।
- गर्म हवा से चिपचिपा तेल लूज हो जाएगा फिर किसी माइक्रोफाइबर कपड़े या टिशू से उसे आसानी से पोंछ सकते हैं।
- इसके बाद चाहे डिश सोप में स्क्रब भिगोकर फैन को साफ करें और कपड़े से पोंछ लें।
नमक और सिरका का स्क्रब
अगर आप बगैर स्क्रबर के फैन की अच्छी सफाई चाहती हैं, तो नमक और सिरके का इस्तेमाल करें। नमक एक नेचुरल अब्रेसिव है जो ग्रीस हटाने में मदद करता है। वहीं, सिरका तैलीय बदबू दूर करेगा और दाग हटाने में मदद करेगा।
कैसे करें:
- एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच नमक और 3 चम्मच सिरका मिलाएं।
- एक पुराने कपड़े या स्क्रबर से इसे फैन पर रगड़ें। फिर गर्म पानी में कपड़ा डुबोकर फैन को पोंछ दें।
- आखिर में साफ कपड़े से फिर एक बार फैन की सफाई करें।
इसे भी पढ़ें: Exhaust Fan Cleaning Tips: चुटकियों में साफ करें किचन का गंदा पंखा, ये सफेद घोल आएगा काम
एग्जॉस्ट फैन को साफ रखने के टिप्स-
- बहुत ज्यादा ग्रीस जमने देने के बजाय हर 15 दिन में एक बार सूखे कपड़े या हल्के डिश लिक्विड वाले पानी से फैन को पोंछ दें। इससे ग्रीस की मोटी परत नहीं जमेगी।
- एग्जॉस्ट फैन के फिल्टर को हर महीने गरम पानी, बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट के घोल में 15-20 मिनट डुबोकर रखें और स्क्रब करके धोएं।
- फैन के आसपास की दीवार या टाइल्स को भी साफ रखें। कई बार इसकी गंदगी भी फैन खींच लेता है।
अगर आप भी अपने एग्जॉस्ट फैन को इस तरह साफ रखेंगी, तो वो बहुत ज्यादा गंदा या ग्रीसी नहीं होगा। हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों