ओफ्फो! गैस के धुएं ने काली कर दी है दीवार? घर पर फ्री में यह 1 घोल बनाकर मिनटों में कर सकती हैं क्लीन

क्या आपके भी किचन में गैस के पीछे या आसपास की दीवार धुएं से काली हो गई हैं? अगर हां तो आज हम आपके लिए एक जादुई घोल लेकर आए हैं। जिसकी मदद से आप फ्री में किचन की दीवारों का कालापन दूर कर सकती हैं।
cleaner,remove kitchen grease stains

रसोईघर में हर दिन सुबह-शाम खाना पकता है। ऐसे में खाने-पीना बनाते वक्त निकलने वाले तेल मसालों के छींटों और धुएं की वजह से अक्सर किचन गंदी होने लगती है। खासकर गैस स्टोव के आसपास और पीछे की दीवारों और टाइल्स पर सबसे ज्यादा कालापन देखने को मिलता है। हालांकि धुएं को बाहर निकालने के लिए सभी रसोई में एग्जॉस्ट फैन और चिमनी आदि लगाई जाती है, लेकिन इसके बावजूद भी दीवारें और कैबिनेट्स गंदे हो ही जाते हैं। अब इस चिकनाई और गंदगी को हर दिन साफ नहीं किया जा सकता है। हम लोग इसे हफ्ते में या महीनों में जाकर साफ करते हैं। अब इतने लंबे समय बाद सफाई करने जब हम चलते हैं तो कुछ जिद्दी दाग आसानी से साफ होने का नाम नहीं लेते हैं।

वहीं अब किचन की यह बदरंग दीवारें देखने में बिल्कुल अच्छी नहीं लगती हैं। ऐसे में हम जल्द से जल्द इनको क्लीन करने के तरीके खोजने लगते हैं। यदि आपके भी रसोई की दीवारें धुएं की वजह से काली पड़ गई हैं और उनपर से जिद्दी चिकनाई के दाग हटने का नाम नहीं ले रहे हैं, तो आज हम आपके लिए एक जादुई घोल लेकर आए हैं। इसे आप फ्री में घर पर ही रखी कुछ चीजों की मदद से आसानी से बनाकर तैयार कर सकती हैं। यह लिक्विड सॉल्यूशन आपके दीवारों का कालापन और चिकनाई दोनों का सफाया कर सकता है। इस होममेड क्लीनर से आपके दीवारों की खोई हुई चमक दोबारा वापिस आ सकती है।

किचन में धुएं से काली हुई दीवारों को कैसे साफ करें?

आप इस लेख में बताए जा रहे सोल्यूशन को घर पर ही बनाकर रसोई की दीवारों को क्लीन करके उन्हें दोबारा चमकदार बना सकती हैं।

hacks to clean oily wall

आवश्यक सामग्री

  • डिटर्जेंट पाउडर
  • फिनाइल
  • नींबू के छिलके
  • बेकिंग सोडा
  • विनेगर
  • फिटकरी
  • गर्म पानी

बनाने का तरीका

  • इसके लिए आपको एक बर्तन में पानी लेकर उसे उबालना है।
  • इस उबलते हुए पानी में आप नींबू के छिलके डाल दें।
  • अब गैस का फ्लेम बंद कर दें और नींबू के छिलकों को स्पैटुला की मदद से बाहर निकाल लें।

kitchen wall cleaning

  • नींबू के उबले छिलके ग्राइंडर जार में डालकर पीस लें।
  • इसके बाद गर्म पानी में आपको बेकिंग सोडा और विनेगर डालकर मिक्स करना है।
  • फिर आपको पिसी हुई फिटकरी और नींबू के पिसे हुए छिलकों का मिश्रण डालकर मिलाना है।
  • आखिर में आपको एक दूसरे बर्तन में पानी लेना है और उसमें आपको फिनायल और डिटर्जेंट पाउडर डालकर मिलाना है।

काली दीवार साफ करने का तरीका

  • इसके बाद आप एक फोम का टुकड़ा लें और उसको पहले फिनायल और डिटर्जेंट वाले घोल में डिप करें।
  • अब फोम के टुकड़े को गंदी दीवार पर गोल-गोल घुमाते हुए साफ करें।
  • इसके बाद आपको तैयार दूसरे घोल में दूर फोम का टुकड़ा डालकर उससे दीवार को क्लीन करना है।
  • थोड़ी देर इस मिश्रण को ऐसे ही छोड़ दें।
  • इसके बाद एक साफ सूती कपड़ा लेकर उसको गीला करें या फिर पानी से वाल को धो लें।
  • आप देखेंगी दीवार का कालापन बहुत हद तक साफ हो चुका होगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/shutterstock/herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP