सिर्फ 5 मिनट रोजाना किचन को करें साफ, नहीं हो पाएगा गंदा

जब कोई फेस्टिवल होता है तो किचन की सफाई करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर आप रोजाना 5 मिनट सफाई पर ध्यान दें, तो यकीनन आपका काम बहुत ही आसान हो जाएगा।
image
image

फेस्टिवल आने की खुशी में हम न सिर्फ खुद को बल्कि घर को भी सजा देते हैं- जैसे ही दीवाली आना शुरू होती है, सभी के घरों में हर एक चीज की सफाई होने लग जाती है। एक बार तो घर आसानी से साफ हो जाता है, क्योंकि इसमें ज्यादा वक्त नहीं लगता। मगर किचन का एक-एक कोना साफ करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है।

लेकिन हमें यह समझना जरूरी है कि किचन घर का वो हिस्सा है जहां पर रोजाना खाना बनता है। यह बहुत ही जल्दी गंदा होने जाता है, इसलिए इसकी नियमित सफाई करना बहुत जरूरी है। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे, तो किचन में धूल, तेल के धब्बे और गंदगी जम जाती है।

इसलिए सिर्फ फेस्टिवल का इंतजार न करें, रोजाना 5 मिनट अपने किचन की सफाई में लगाएं। इससे आप किचन को हमेशा साफ-सुथरा रख सकते हैं, बल्कि बड़े सफाई के काम से भी बच सकते हैं। आइए जानें कुछ आसान टिप्स जिनकी मदद से आप रोजाना केवल 5 मिनट में किचन को साफ कर सकते हैं।

कैसे प्लान करें 5 मिनट?

how to clean kitchen tiles

एक साथ किचन की सफाई करना ठीक नहीं रहेगा। ऐसे में जरूरी है कि टाइम के हिसाब से प्लान किया जाए। रोजाना एक-एक करके सामान की सफाई करें। रोज का रूटीन बना लें कि आप किचन का काउंटर साफ करना है, कल किचन की टाइल्स की सफाई करनी है।

इसे जरूर पढ़ें-किचन को साफ और हाइजीनिक रखने के लिए ये 4 टिप्‍स आजमाएं

चूल्हा करें साफ

How to clean chulha in hindi

खाना पकाने के बाद चूल्हे पर तेल के छींटे, मसाले के धब्बे, या दूध का उबल जाना आम बात है। अगर इन धब्बों को रोजाना या तुरंत साफ न किया जाए, तो ये सूखकर जिद्दी बन सकते हैं। बाद में इसे साफ करने में परेशानी हो सकती है।

ऐसे में हर बार खाना पकाने के बाद एक गीले कपड़े या स्क्रब से चूल्हे की सफाई करें। इससे चूल्हा हमेशा चमकता रहेगा और आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।

सिंक को रखें साफ

सिंक एक ऐसी जगह है जहां रोजाना गंदगी जमा हो जाती है। ऐसे में जरूरी है कि इसकी नियमित सफाई की जाए और गंदगी जमा होने से बचा लिया जाए। इसलिए रोजाना रात को बर्तन धोने के बाद सिंक को गीले कपड़े या स्क्रब से साफ कर लें।

फिर पानी से अच्छी तरह धो लें। हफ्ते में एक बार, सिंक को नींबू या बेकिंग सोडा से साफ करें ताकि वह पूरी तरह से चमकता रहे और किसी भी तरह की बदबू न हो।

काउंटर टॉप्स को वाइप करें

How to clean kitchen counter at home

किचन काउंटर टॉप पर रोजाना खाना बनाते समय गंदगी हो जाती है। इसलिए इसे साफ करने के लिए एक माइक्रोफाइबर कपड़े को गीला करें। काउंटर टॉप्स को अच्छे से पोंछें। इससे तेल के धब्बे, मसाले के कण और धूल तुरंत साफ हो जाएंगे।

अगर आपको जिद्दी धब्बे दिखाई दें, तो गीले कपड़े में थोड़ा-सा क्लीनिंग स्प्रे या सिरका डालकर साफ करें। इससे यकीनन आपको फायदा होगा और एक से दो दिन के अंदर साफ करें।

इसे जरूर पढ़ें-किचन को कैसे रखें साफ, जानें 5 आसान टिप्स

जरूरी सामान को उसकी जगह पर रखें

how to clean kitchen counter

रोजाना खाना बनाने और खाने के बाद किचन का सामान बिखर जाता है। ऐसे में जरूरी है कि आप बर्तन, चाकू, मसालों की बोतलें और दूसरा बिखरा हुआ सामान सही से सेट करके रख दें। इन सभी चीजों को उनकी सही जगह पर रख दें। इससे किचन साफ दिखेगा और आपको अगली बार जरूरत पड़ने पर सामान आसानी से मिल जाएगा।

इसके अलावा, आप किचन की टाइल्स भी हफ्ते में एक बार जरूर साफ करें। ऐसा करने से आपको ज्यादा वक्त नहीं लगेगा और आपको थकान भी नहीं होगी। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।


Image Credit- (@Freepik and shutterstock)

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP